नयी दिल्ली, 17 मार्च, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने रविवार को आरोप लगाया कि विपक्ष के महागठबंधन के पास कोई सकारात्मक कार्यक्रम नहीं है और इसमें शामिल दल सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने की नकारात्मक सोच को लेकर एक हुये हैं। श्री जेटली ने फेसबुक पर एक ब्लॉग में लिखा है कि देश को यदि मौजूदा विकास की रफ्तार बनाये रखनी है तो उसे स्थिर सरकार की जरूरत होगी और पिछले अनुभव बताते हैं कि गठबंधन की सरकारें ज्यादा दिन टिक नहीं पातीं। उन्होंने महागठबंधन को महामिलावटी गठबंधन करार देते हुये लिखा “महामिलावटी गठबंधन के सदस्यों में कुछ समानताएँ भी हैं। उनका कोई सकारात्मक कार्यक्रम नहीं है। वे नकारात्मकता पर सवार हैं और उनका एकमात्र लक्ष्य एक व्यक्ति को पद से हटाना है।” उन्होंने लिखा है कि महागठबंधन के अधिकतर राजनीतिक दल वंशवादी हैं। कुछ पर पहली पीढ़ी का नियंत्रण है तो कुछ पर अगली पीढ़ियों का। इन दलों में कोई आंतरिक लोकतंत्र नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया है कि इन दलों के शीर्ष नेताओं या वरिष्ठ सदस्यों पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। उनके आदर्श तथा दर्शन अलग-अलग हैं। वित्त मंत्री ने कहा है कि हम इतिहास के उस मोड़ पर खड़े हैं जहाँ देश और देशवासियों को चुनना होगा कि वे छह महीने की सरकार चाहते हैं या पाँच साल की। वे अच्छा काम करने वाला नेता चाहते हैं या बिना नेता वाला झुंड? उन्हें विकास को गति देने और गरीबी हटाने वाली सरकार चाहिये या खुद को अमीर बनाने में महारत रखने वाले लोगों से बनी सरकार? उन्होंने लिखा है आज देश दुनिया में सबसे तेज गति से आर्थिक विकास कर रहा है। राजस्व संग्रह बढ़ रहा है और हम गरीबों को बेहतर जिंदगी देने के लिए संसाधनों का आवंटन करने में सक्षम हैं। यदि अगले दो दशक तक विकास की यही गति चलती रही तो भारत एक अलग श्रेणी में जगह बना लेगा। लेकिन, इसके लिए राजनीतिक स्थिरता, स्पष्ट राजनीतिक दिशा तथा मजबूत एवं निर्णय लेने वाला नेतृत्व चाहिये। यदि यह सब नहीं हुआ तो हम देश के लोगों और आने वाली पीढ़ियों को कमजोर बना देंगे। श्री जेटली ने गठबंधन वाली अटल बिहारी वाजपेयी सरकार का भी बचाव किया है। उन्होंने कहा है कि उस सरकार में भी भारतीय जनता पार्टी बहुत बड़ी पार्टी थी और श्री वाजपेयी गठबंधन के निर्विवाद नेता थे। वहीं, मौजूदा महागठबंधन में कम से कम चार लोग खुलकर नेतृत्व की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इनमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, बहुजन समाजवादी पार्टी की मुखिया सुश्री मायावती और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार शामिल हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन सबका अपना-अपना हित है तथा वे दूसरे को कमजोर कर स्वयं शीर्ष पर पहुँचना चाहते हैं।
सोमवार, 18 मार्च 2019

नकारात्मक सोच को लेकर बना है महागठबंधन: जेटली
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें