मधुबनी : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कई पर प्राथमिकी दर्ज - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

मधुबनी : आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कई पर प्राथमिकी दर्ज

many-fir-in-madhubani-against-code-of-cunduct
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 14,मार्च, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के निदेषानुसार लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के अवसर पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने एवं निष्पक्ष मतदान कराने के उद्देष्य से आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे लोगों पर प्रषासन द्वारा जिले में कई स्थानों पर कार्रवाई की गयी है। दिनांक 13.03.2019 को ग्राम पंचायत राज फुलहर के विंधिया टोल पिपरौन में राजद विधायक श्री सीताराम यादव के द्वारा महावीरी झंडा का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उदघाटन करते विधायक श्री सीताराम यादव के साथ श्री विकास पासवान,नेता (भाजपा) युवा मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी श्री नवल किषोर यादव,पंचायत समिति सदस्य(फुलहर), श्री युगल किषोर यादव, पंचात गंगौर(पूर्व प्रमुख प्रति हरलाखी), महावीरी झंडा आयोजन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र गिरी एवं अन्य लोगों से अंचल अधिकारी,हरलाखी से अनुमति पत्र की मांग की गयी,इनके द्वारा कोई भी अनुमति पत्र उपस्थापित नहीं किया गया। इस प्रकार आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर उपरोक्त सभी नामित एवं अन्य लोगों के विरूद्ध अंचल अधिकारी,हरलाखी के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। जिसमें बासोपट्टी में वाहन चेकिंग के दौरान 20 वाहनों चालकों से परिवहन नियमों का उल्लंघन करने को लेकर लगभग 9500 रूपये की राषि वसूली गयी है। साथ ही जन अधिकार पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष की स्काॅर्पियों पर बोर्ड लगाकर घूमने के कारण बासोपट्टी थाना में कांड संख्या-42/19 दर्ज की गयी है। तथा 4 प्रतिवेदनों के आधार पर 44 व्यक्तियों के विरूद्ध 107 की कार्रवाई हेतु प्रतिवेदन भेजा गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी,झंझारपुर के द्वारा गुरूवार को वाहन जांच के क्रम में श्री अषोक कुमार साह की स्काॅपियो गाड़ी संख्या-बी0आर0-07पी0ए0-3760 जिस पर प्रखंड अध्यक्ष का बोर्ड लगा था। श्री अषोक साह द्वारा किसी भी स्तर से अपनी गाड़ी पर कोई भी नेम प्लेट,बोर्ड लगाने की अनुमति प्राप्त नहीं की गयी है। जो परिवहन अधिनियम उल्लंघन के साथ-साथ आदर्ष आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है। जिस कारण प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा श्री साह के विरूद्ध झंझारपुर थाना में आदर्ष आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: