घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ओर से यातायात बहाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 मार्च 2019

घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ओर से यातायात बहाल

on-one-side-of-the-national-highway-restored-traffic
श्रीनगर 13 मार्च, मौसम में सुधार के बाद कश्मीर घाटी को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को एक ओर से यातायात बहाल कर दिया गया।  यातायात पुलिस ने यूनीवार्ता को बताया कि जम्मू से श्रीनगर राजमार्ग पर यातायात जारी रहेगा और विपरीत दिशा से यातायात की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों से श्रीनगर से जम्मू यातायात की इजाजत है। हम विपरीत दिशा से अनुमति देते है। उन्होंने कहा कि जाकिनी उधमपुर पर हल्के वाहनों को 0800 बजे से 1300 बजे के दौरान तथा 1300 बजे के बाद भारी वाहनों को यातायात की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा निर्धारित समय सीमा के बाद किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि आवश्यक सामाग्री से लदे सैकड़ो वाहन उधमपुर से कश्मीर घाटी जाने के लिए तैयार है। इस कारण कश्मीर घाटी में लोगों आवश्यक सामाग्री ताजी सब्जियां, मीट और चिकन की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण इनके दामों भारी बढोत्तरी हो गयी है। कश्मीर घाटी में इन सामानों की अपूर्ति देश के विभिन्न हिस्सों से होती है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग के कई हिस्सों पर ताजा हिमपात की खबरें मिली थी। जोजिला दर्रे के दोनों ओर बर्फ हटाने का काम पहले से ही चल रहा है। दक्षिण कश्मीर के शोपिया को जोड़ने वाला राजौरी, पुंछ और अनंतनाग से किस्तवाड़ तक 86 किलोमीटर लंबा ऐतिहासिक मुगल रोड़ तथा अनंतनाग-किश्तवाड मार्ग सड़कों पर हिमस्खलन के कारण पिछले वर्ष दिसम्बर से ही बंद है।

कोई टिप्पणी नहीं: