एक हजार अमेरिकी सैनिक सीरिया से स्वदेश लौटेंगे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2019

एक हजार अमेरिकी सैनिक सीरिया से स्वदेश लौटेंगे

one-thousand-american-soldiers-will-return-home-from-syria
मास्को 18 मार्च, अमेरिका के सैन्य अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम एक हजार सैनिकों की शीघ्र सीरिया से घर वापसी होगी,हालांकि इसके लिए कोई निश्चित समय सीमा तय नहीं की गयी है। मीडिया ने रविवार को अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पिछले साल दिसंबर में घोषणा की थी कि करीब दो हजार सैनिकों को वापस बुला लिया जायेगा।  श्री ट्रम्प ने कहा था कि सीरिया में खूंखार आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का लगभग सफाया हो चुका है इसलिए कम से कम दो हजार अमेरिकी सैनिकों को वहां से हटा लिया जायेगा। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता सारा सैंडर्स ने फरवरी में कहा था कि अमेरिका, सीरिया में शांति बनाये रखने के लिए लगभग 200 जवानों को कुछ समय के लिए तैनात रखेगा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सैनिकों की संख्या 400 तक पहुंच जायेगी क्योंकि दो सौ सैनिकों को पूर्वोत्तर और 200 को दक्षिण सीरिया के एेट- टान्फ बेस पर तैनात किया जाना है। वॉल स्ट्रीट जर्नरल के अनुसार अंकारा की उत्तरी सीरिया में कुर्दों के खिलाफ सैन्य अभियान शुरू करने की धमकी के बावजूद अमेरिका ने सीरिया में कुर्द बलों का समर्थन जारी रखने की योजना बनाई है। सूत्रों के अनुसार इस योजना से सीरिया में मैजूद सैनिकों में से करीब 50 प्रतिशत को वहां तैनात रखने की आवश्यकता होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: