चुनाव में स्नातक तक उत्तीर्ण, 75 वर्ष से कम के हों उम्मीदवार, शीर्ष अदालत से किया अनुरोध - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

चुनाव में स्नातक तक उत्तीर्ण, 75 वर्ष से कम के हों उम्मीदवार, शीर्ष अदालत से किया अनुरोध

petition-filled-for-the-criteria-for-the-candidate-for-election
नयी दिल्ली 14 मार्च, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह 25 मार्च को उस याचिका पर सुनवाई करेगा जिसमें राजनीतिक दलों को कम से कम स्नातक तक शिक्षित और 75 साल से कम आयु के उम्मीदवारों को चुनाव लड़ाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है।प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पीठ ने वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए उसे एक उचित पीठ के सामने सूचीबद्ध किया। पीठ ने कहा, ‘‘इस मामले को रोस्टर के अनुसार उचित पीठ के सामने 25 मार्च 2019 के लिए सूचीबद्ध किया जाए।’’  इस पीठ में न्यायमूर्ति दीपक गुप्ता और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना भी शामिल थे।शीर्ष अदालत ने उपाध्याय द्वारा दायर जनहित याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें विधिनिर्माताओं से जुड़े आपराधिक मामलों की सुनवाई के लिए विशेष अदालतें गठित करने सहित कई निर्देशों का अनुरोध किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: