मधुबनी : पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण मेला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 10 मार्च 2019

मधुबनी : पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण मेला का आयोजन

---जिला पदाधिकारी ने किया पोषण मेला का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ 
poshan-pakhwadaa-madhubani
मधुबनी (मधुबनी संवाददाता) 09,मार्च, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा शनिवार को स्थानीय नगर भवन,मधुबनी के परिसर में पोषण मेला कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री राम कुमार,जिला षिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी, श्री एच.के सिंह, सिविल सर्जन,मधुबनी,डाॅ0 रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आई0सी0डी0एस0), श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी,केयर के प्रतिनिधि,श्री संवित पात्रा, डब्ल्यू0एच0ओ0, श्री मंगलानंद झा,वरिष्ठ वैज्ञानिक,कृषि विज्ञान केन्द्र,बसैठ,श्री रमण प्रसाद समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा आई0सी0डी0एस0 विभाग के द्वारा लगाये गये स्टाॅल का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। साथ ही षिक्षा,स्वास्थ्य,जीविका,कृषि एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया गया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि समाज से कुपोषण को दूर करने के लिए सभी विभाग को मिल जुलकर कार्य करने से काफी बेहतर परिणाम आयेगा। सभी विभाग में कार्यरत पदाधिकारियों एवं कर्मियों को अपने दायित्वों का निर्वहन निष्चित रूप से करना चाहिए। यह अच्छी बात है कि षिक्षा,स्वास्थ्य,कृषि एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग मिलकर पोषण अभियान कार्यक्रम में शामिल होकर कुपोषण दूर करने में जुटा है।  उन्होंने सभी अभिभावकों को भी वैसे खाद्य पदार्थ का सेवन करने का अनुरोध किया जो सहजता एवं कम पैसें में हमारे आस-पास उपलब्ध है। कुपोषित माता-पिता के कारण बच्चों में भी कुपोषण की समस्या हो सकती है। कुपोषण समाज के लिए अभिषाप है। इसे हम सब मिलकर दूर करेंगे। जिला पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि सभी सेविका आंगनवाड़ी केन्द्र से जुड़े बच्चों को अपने बच्चों जैसा प्यार दें। साथ ही आंगनवाड़ी केन्द्रांें को माॅडल आंगनवाड़ी केन्द्र के रूप में अपग्रेड किया जा रहा है। विभाग का यह उद्देष्य है कि बच्चें आंगनवाड़ी केन्द्रों पर भी प्ले स्कूल की तरह काफी आकर्षक साज-सज्जा के कारण केन्द्र पर आने को आकर्षित होंगे।  उन्होंने सभी आंगनवाड़ी सेविकाओं को सभी कार्यदिवस को आंगनवाड़ी केन्द्र खोलने एवं केन्द्र पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का लाभ देने का निदेष दिया।   विदित हो कि पोषण अभियान अंतर्गत माह मार्च, 2019 में पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गए कैंलेंडर के अनुसार पोषण मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा दो गर्भवती महिलाओं के गोद भराई कार्यक्रम में भी भाग लिया गया। कार्यक्रम में संबंधित विभाग यथा स्वास्थ्य,षिक्षा,कृषि,ग्रामीण विकास(जीविका) एवं पी0एच0ई0डी0 इत्यादि के स्टाॅल पर प्रतिनियुक्त कर्मियों के द्वारा समुदाय जागरूकता के माध्यम से स्वास्थ्य,पोषण एवं स्वच्छता में अपेक्षित सुधार लाने हेतु परामर्ष दिया गया। साथ ही आई0सी0डी0एस0 के द्वारा द्वारा दी जाने वाली सभी छह सेवाओं की प्रदर्षनी एवं पोषण संबंधी परामर्ष भी दिया गया।   स्वास्थ्य विभाग के सदस्यों द्वारा बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति का जांच एवं परामर्ष देने का कार्य किया गया। जीविका द्वारा ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह के द्वारा संचालित पोषण गतिविधियों का प्रदर्षन एवं परामर्ष दिया गया। कृषि विभाग द्वारा पोषण वाटिका एवं खेती से संबंधित चित्रों एवं संसाधनों का प्रदर्षन के माध्यम से जागरूक किया गया।  पी0एच0ई0डी0 विभाग के द्वारा स्वच्छता हेतु जागरूकता एवं परामर्ष तथा षिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के अभिभावकों को बच्चों के साफ-सफाई एवं खान-पान से संबंधी आवष्यक जानकारी दी गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: