अहमदाबाद, 12 मार्च, गुजरात में 58 साल बाद हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भाग लेने आयी पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा इससे पहले यहां महात्मा गांधी के साबरमती आश्रम में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा में अपने भाई और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी, मां सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री डा़ मनमोहन सिंह के साथ नहीं बैठीं। सभा के दौरान श्रीमती वाड्रा अन्य महासचिवों के साथ बैठीं। श्री गांधी, श्रीमती गांधी और डा़ सिंह सभा के दौरान सामने रखे गये सोफानुमा बैठक पर बैठे। इस पर और जगह थी और लोगों को उम्मीद थी कि पार्टी की स्टार प्रचारक श्रीमती वाड्रा भी इस पर अपनी मां और भाई के साथ बैठेंगी पर वह अन्य नेताओं के बीच जाकर बैठ गयीं। इससे पहले श्रीमती वाड्रा ने अपनी मां और भाई के साथ ही आश्रम में गांधीजी के मूल निवास हृदयकुंज का दौरा किया था। हृदयकुंज के सामने ही हुई प्रार्थना सभा के दौरान पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता आश्रम परिसर में मौजूद थे।
मंगलवार, 12 मार्च 2019
प्रियंका गाँधी अपने माँ और भाई के साथ नहीं महासचिवों के साथ बैठी
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें