जयपुर 08 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ओडिशा के आवश्यक विकास में विफल रहने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और ओडिशा की बीजू जनता दल (बीजद) सरकार की आलोचना की। श्री गांधी ने यहां परिवर्तन संकल्प समावेश को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक लंबे समय से गरीबों के हितों की अनदेखा करके सरकार चला रहे हैं। ओडिशा में मुट्ठी भर अधिकारी सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह गरीबों, मजदूरों और कामगारों के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार और पटनायक सरकार गरीब किसानों का ऋण माफ करने की इच्छुक नहीं है लेकिन कांग्रेस सत्ता में आने के 10 दिन के भीतर ही किसानों का ऋण माफ कर देगी। श्री मोदी और श्री पटनायक ने प्रति व्यक्ति क्रमश: तीन और छह रुपये प्रदान कर किसानों का अपमान किया है। कांग्रेस धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2500 रुपये प्रति क्विंटल कर देगी और गरीबों के लिए तब तक प्रतिमाह न्यूनतम आय सुनिश्चित करेगी जब तक कि वे गरीबी रेखा से ऊपर नहीं आ जाते। कांग्रेस अध्यक्ष ने वादा किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आयी तो लड़कियों को मुफ्त शिक्षा मुहैया करायेगी, उनके विवाह के लिए वित्तीय सहायता देगी और महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा एवं उनके खिलाफ अत्याचार रोकने के लिए हर पंचायत में विशेष अधिकारी नियुक्त करेगी।
शनिवार, 9 मार्च 2019
राहुल गाँधी ने की मोदी और नवीन की आलोचना
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें