नयी दिल्ली 13 मार्च, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कांग्रेस में शामिल होने के अटकलों को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी में बने रहेंगे और लोकसभा चुनाव के दौरान वह स्टार प्रचारक के रुप में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे । श्री महाराज ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस की ओर से जनमत बनाने और भीड़ जुटाने के लिए भाजपा नेताओं के पार्टी में शामिल होने का झूठा प्रचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में उन्हें पूरा विश्वास है। भााजपा में वह बहुत सोच समझ कर शामिल हुए थे। वित्त मंत्री अरुण जेटली से कल ही उनकी मुलाकात हुयी है और इस दौरान उनसे चुनाव प्रचार की रणनीति पर चर्चा हुयी । उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है और न ही उनके परिवार के किसी सदस्य ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट की मांग नहीं की है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के साथ भी उनकी कोई नारजगी नहीं है। मुख्यमंत्री होने के नाते वह राज्यहित में फैसला लेते हैं। श्री महाराज ने कहा कि कांग्रेस अलग-अलग विचार धारा के लोगों के साथ है जो श्री मोदी को सत्ता से नहीं हटा सकते । इस समय देश में एक मजबूत नेतृत्व की जरुरत है जो देश का विकास कर सके।
बुधवार, 13 मार्च 2019
सतपाल महाराज ने कांग्रेस में शामिल होने के अटकलों को खारिज किया
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें