नयी दिल्ली, 13 मार्च, आतंकी गतिविधियों के लिये धन मुहैया कराने के मामले में गिरफ्तार किए गए हुर्रियत कांफ्रेंस के कई नेताओं ने बुधवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पर आरोप लगाया कि वह लश्कर-ए-तैयबा के प्रमुख और 26/11 के मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद की संलिप्तता वाले मामले की जांच में देरी कर रही है। एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिदीन के प्रमुख सैयद सलाहुद्दीन सहित सईद एवं अन्य पर ‘‘सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने’’ और कश्मीर घाटी में उपद्रव कराने के आरोप लगाए थे। इस मामले में गिरफ्तार फारूक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे, मोहम्मद अकबर खांडेय और राजा मेहराजुद्दीन कलवाल, अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ शाह उर्फ अल्ताफ फंटूश सहित कुछ अन्य आरोपियों ने अदालत को बताया कि उनकी जमानत अर्जियां लंबे समय से लंबित हैं और जांच एजेंसी बार-बार मामले की सुनवाई स्थगित करा रही है। इन आरोपियों ने यह दलील तब दी जब एनआईए ने आज विशेष लोक अभियोजक की अनुपलब्धता का हवाला देकर जमानत अर्जी की सुनवाई पर स्थगन की मांग की। इस बीच, इस मामले में गिरफ्तार यूएई में रहने वाले कारोबारी नवल किशोर कपूर ने वकील शारिज रियाज के जरिए अदालत से गुजारिश की कि उनकी जमानत अर्जी पर अलग से सुनवाई की जाए क्योंकि उनके खिलाफ लगे आरोप अन्य आरोपियों के खिलाफ लगे इल्जाम से अलग हैं। अदालत इस मामले में अगली सुनवाई छह अप्रैल को करेगी।
बुधवार, 13 मार्च 2019

आतंकी गतिविधियों के आरोपियों ने एनआईए पर जांच में देरी का आरोप लगाया
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें