मुंबई 06 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान का कहना है कि स्टार किड होने पर फायदा मिलता है। सैफ अली खान और अमृता सिंह की पुत्री सारा अली खान ने पिछले प्रदर्शित फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया। इसके बाद सारा की फिल्म सिंबा प्रदर्शित हुयी। दोनों फिल्में हिट साबित हुयी। इन दिनों नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) का मुद्दा गरमाया हुआ है। सारा ने नेपोटिज्म पर खुलकर बातचीत की है। उन्होंने कहा कि एक स्टारकिड होने का एक बड़ा फायदा ये होता है कि आपकी उन बड़े लोगों से सीधी रीच होती है जिनकी किसी और से शायद नहीं हो। मैं जाहिर तौर पर ये बात मानती हूं कि इंडस्ट्री में लोगों को जानना आपकी मदद करता है। ये एक ऐसा तथ्य है जिससे मैं इनकार नहीं कर सकती हूं। सारा ने कहा, मैं बिना कोई भी फिल्म किए करण जौहर को कॉल कर सकती हूं। मैं रोहित शेट्टी के ऑफिस जा सकती हूं। तो ये स्टार किड होने के कुछ ऐसे फायदे हैं जिनसे मैं पूरी तरह अवगत हूं। इसके अलावा एक तरह की प्रोटेक्शन होती है जिसका हम आनंद लेते हैं। लेकिन ये कोई ऐसी चीज नहीं है जो हमने मांगी, जिसे हमने चुना, और इसका मतलब ये नहीं है कि हम कम मेहनत करते हैं और रास्ता आसान होता है।
बुधवार, 6 मार्च 2019
स्टारकिड होने से मिलता है फायदा :सारा अली खान
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें