मुंबई 30 मार्च, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार से उनके आवास 'सिल्वर ओक' पर मुलाकात की। राकांपा प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी । उन्होंने बताया कि दोनों के बीच यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक हुई और इस दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई । पार्टी के एक सूत्र ने बताया कि सचिन ने पुलवामा हमले के बाद विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने का पक्ष लिया था, जिसपर भाजपा के समर्थकों ने उन्हें ट्रोल किया था। हालांकि शरद पवार ने सचिन का बचाव किया था और उसी पृष्ठभूमि में यह शिष्टाचार मुलाकात हुई। पुलवामा हमले के बाद जब यह मांग उठ रही थी कि भारत को आगामी विश्वकप में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिये तब तेंदुलकर ने कहा था कि वह पाकिस्तान को बिना मैच खेले दो अंक देने के पक्षधर नहीं हैं। इस दौरान जब सचिन की आलोचना हो रही थी तो पवार ने यह कहते हुए उनका बचाव किया था कि तेंदुलकर पर हमला करने वालों को यह याद रखना चाहिये कि उन्होंने पाकिस्तान को पीटकर ही अपना करियर शुरू किया था।
शनिवार, 30 मार्च 2019

शरद पवार से मिले सचिन तेंदुलकर
Tags
# देश
# राजनीति
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें