जयपुर आठ अप्रैल, राजस्थान में बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र में रविवार को विषाक्त भोजन खाने के बाद 21 लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से एक व्यक्ति की उपचार के दौरान जबकि एक महिला की राजकीय अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। जिले के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रमेश चंद्र शर्मा ने सोमवार को बताया कि दानपुर क्षेत्र के 40-50 लोग रविवार को मन्नत मांगने मध्य प्रदेश के सेरा स्थित एक मंदिर में गए और प्रसाद लेकर शाम को लौटे थे। उन्होंने बताया कि प्रसाद ग्रहण करने वाद वापस लौटने पर कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर सामुदायिक चिकित्सा केन्द्र में भर्ती कराया गया। सोमवार सुबह तक कुल 21 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से बीमार बहादुर (30) की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई और आशा (25) ने राजकीय अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड दिया। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से पता चला कि सभी लोगों ने रविवार दोपहर में दाल, बाटी के साथ मीट का सेवन किया था। भोजन के नमूनों की जांच की जा रही है। थानाधिकारी गजवीर सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। मृतका के पिता की ओर से एक शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें उन्होंने दूषित खाने के सेवन से उनकी पुत्री की मौत का उल्लेख किया है। दर्ज शिकायत के आधार पर सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मृग दर्ज किया गया है।
सोमवार, 8 अप्रैल 2019

विषाक्त भोजन से 21 लोग बीमार, दो की मौत
Tags
# देश
# विविध
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें