मधुबनी : बारात से लौट रही आॅटो पलटी, दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

मधुबनी : बारात से लौट रही आॅटो पलटी, दो की मौत, आधा दर्जन लोग घायल

बारात से वापसी के दौरान सुन्हौली स्थित बसैठ पुपरी एसएच.52 मुख्य सड़क पर घटी घटना 
auto-accident-two-dead-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददता) स्थानीय थाना के सुन्हौली गांव स्थित एसएच-52 बसैठ पुपरी मुख्य सड़क पर शनिवार की अहले सुबह बारात से लौट रही आॅटो के पलट जाने से दो बारातियों की मौत हो गयी, वहीं तकरीबन आधा दर्जन बाराती घायल हो गये. मृतक की पहचान बेनीपट्टी थाना के हथियरवाटोल निवासी उचित पंडित के पुत्र कुलदीप पंडित (40) और उसी गांव के मधु राउत के पुत्र भोगेंद्र राउत (50) के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात हथिरवाटोल निवासी पवितर राउत के लड़के की सीतामढ़ी जिले के डूमरा थाना के मिसरौलिया गांव में शादी थी. अपने गांव से ही गुलाब सहनी का आॅटो रिजर्व कर शुक्रवार की शाम को मिसरौलिया बारात गयी थी, जहां से शनिवार की सुबह करीब 4 बजे बारातियों से लदी आॅटो वापस लौट रही थी. इसी क्रम में सुन्हौली के पास आॅटो चालक को नींद आ गयी और वह आॅटो चलाते-चलाते उंघने लगा, जिससे तेज रफ्तार स ेचल रही आॅटो अचानक असंतुलित होकर पलट गयी. बताया जा रहा है कि आॅटों में तकरीबन एक दर्जन से अधिक लोग सवार थे. आॅटो के पलटने से जहां दो लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी, वहीं आॅटो में सवार छह बाराती घायल हो गये. धायल लोगों में सुमित कुमार (10), राजो राउत (50), रौशन कुमार (15), बबलू कुमार (11), रौशन कुमार (12) और प्रभू राउत (30) शामिल हैं. किसी का सिर फटा तो किसी की बांहे टूट गयी. वहीं कुछ लोगों को मामूली चोंटें भी आयी. धटना की सूचना घायल बारातियों ने अपने परिजनों को दी, जहां से परिजन पहुंच घायल को पीएचसी में भरती कराये. वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा डक्त घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दी. उधर घटना के बाद और पुलिस के पहुंचने से पहले ही आॅटो चालक फिलहाल दुर्धटनाग्रस्त आॅटों के साथ भाग निकलने में सफल रहा. वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जूटी थी.

कोई टिप्पणी नहीं: