बरेली नौ अप्रैल, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भाजपा ही कराएगी और इसके लिए संविधान के दायरे में रहकर सभी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं । योगी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, 'अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण भाजपा ही कराएगी और इसके लिए संविधान के दायरे में रहकर निर्माण कराने की सभी संभावनाएं तलाशी जा रही हैं । ऐसे में भाजपा पर किसी को भी संदेह नहीं होना चाहिए ।' उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर आरोप लगाया कि मुस्लिम वोट बैंक के लिए वह दलितों के साथ खिलवाड़ कर रही हैं । कांग्रेस के घोषणापत्र पर योगी ने कटाक्ष किया, 'कांग्रेस का घोषणा पत्र ऐसा है जैसे कांग्रेस का हाथ, देशद्रोहियों के साथ ।' योगी यहां केंद्रीय मंत्री एवं बरेली लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी संतोष कुमार गंगवार के समर्थन में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करने नवाबगंज आये थे । जनसभा में मुख्यमंत्री ने सपा, बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनायीं । उन्होंने कहा कि भाजपा लोक कल्याणकारी योजना और राष्ट्रवाद के मुद्दे के साथ चुनाव मैदान में है, वहीं दूसरी ओर सपा-बसपा व रालोद गठबंधन अपने परिवार के कल्याण के लिए चुनाव लड़ रहे हैं । योगी ने कहा, 'उनका :सपा—बसपा—रालोद: मकसद लोक कल्याण नहीं, परिवार का कल्याण है । वे संकीर्ण मानसिकता के साथ चुनाव लड़ रहे हैं ।' उन्होंने कहा, ‘‘पूर्व की सरकारों को दंगे में वोट बैंक दिखाई देता था लेकिन हमारे शासनकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ । अपराधियों के लिए हमारे शासन में एक जगह 'जेल' है तो दूसरी जगह 'राम नाम सत्य' है ।’’ इस जनसभा में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भी आना था लेकिन उनका कार्यक्रम अचानक निरस्त हो गया । योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच सालों के कार्यकाल में जितना विकास कराया है, कांग्रेस सरकार ने 55 सालों में उतना काम नहीं किया ।
मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

भाजपा ही कराएगी राम मंदिर का निर्माण : योगी
Tags
# उत्तर-प्रदेश
# चुनाव
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
उत्तर-प्रदेश,
चुनाव,
देश,
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें