बिहार : मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

बिहार : मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गयी

candle-light-condolance
पटना,22 अप्रैल।  विश्वभर में रविवार को पुनर्जीवित येसु ख्रीस्त का जश्न पास्का पर्व के रूप में मनाया जा रहा था। श्रीलंका में भी मनाया जा रहा था। सुबह पौने नौ बजे ईस्टर संडे की मिस्सा पूजा में भक्तगण प्रार्थना में लीन थे। इस बीच कोलम्बों के चर्च में आतंकवादी हमला हो गया।  प्राप्त जानकारी के अनुसार आतंकवादी सीरियल बम ब्लास्ट में  मरने वालों की संख्या 290 पहुंच गयी है।इसमें 33विदेशी और 5 भारतीय हैं। 3 चर्च और 4 फाइवस्टार होटल है।आतंकवादियों के कहर से 500 से अधिक लोग घायल हैं। 24 संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं। आज सोमवार को कुर्जी पल्ली में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने कार्यक्रम आयोजित की गयी। आयोजक कुर्जी पल्ली परिषद का नाम बताया गया। इस परिषद की सचिव मार्गेट मार्टिन के नेतृत्व में लोग फेयर फील्ड कॉलोनी में जमा हुए। इसके बाद यहां से लोग लाइन लगाकर कुर्जी चर्च परिसर पहुंचे। लोगों के हाथों में हस्तलिखित आक्रोश को इजहार किया। आतंकवादियों के कायरपूर्ण कार्रवाई में मारे गए लोगों को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दिए। शैलेश अंतुनी, अाशा पीटर, संध्या ओस्ता, एलेन फ्रांसिस, एसके लौरेंस, ब्रदर राजेश आदि ने मोमबत्ती जलाएं।

कोई टिप्पणी नहीं: