पूर्णिया : मतदान कर लोकतंत्र को करें मजबूत : प्राचार्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 17 अप्रैल 2019

पूर्णिया : मतदान कर लोकतंत्र को करें मजबूत : प्राचार्य

- कृषि महाविद्यालय में मतदाता जागरुकता के लिए किया गया मतदाता जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन- अपना फर्ज निभाना, मत देने जरुर आना...लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से...आपका मतदान, लोकतंत्र की जान...वोट हमारा है अधिकार, कभी न करें इसे बेकार...के लगाए नारे 
caste-vote-make-dmocracy-stronge
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता)  : भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी डाॅ पंकज कुमार यादव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने कार्यक्रम में सम्मिलित होकर मतदान के प्रति न सिर्फ आमलोगों को जागरूक किया बल्कि खुद भी मतदान की महत्ता की जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ पारसनाथ ने की। अपने संबोधन में प्राचार्य ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2019 के निर्वाचन कार्य में संलग्न महाविद्यालय के कर्मचारियों एवं वैज्ञानिकों को विभिन्न जिम्मेदारियों के निर्वहन करने की अतिरिक्त प्रभार जिला प्रसाशन सह निर्वाचन पदाधिकारी पूर्णिया द्वारा दिया गया है। हम अपने कर्मचारियों एवं वैज्ञानिकों को से अनुरोध करते हैं कि आपलोग जहां भी निर्वाचन कार्य करें वहां के लोगों में इतनी अधिक जागरूकता बढ़ाएं कि औसत मतदान से अधिक स्वच्छ एवं निश्पक्ष मतदान आपके कार्य क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर हो सके। प्राचार्य ने बताया कि भारत विश्व का एक बड़ा लोकतांत्रिक देश है जिसका तात्पर्य है राष्ट्र की जनता के द्वारा मतदान के माध्यम से प्रत्येक पांच वर्ष में इस प्रकार के चुनाव का महापर्व आता है मतदान के द्वारा ही परिवर्तन संभव है। इसलिए हम सभी अपने इस संवैधानिक अधिकार का प्रयोग करें। मतदान हमारा अधिकार, मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। प्राचार्य ने कहा इस कार्यक्रम का आयोजन लोकसभा चुनाव 2019 के महत्व को ध्यान में रखते हुए कृषि महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई द्वारा मतदाता जगरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाताओं से अनुराध किया कि 18 अप्रैल, 2019 को अपने अपने चुनाव केंद्रों पर जाकर अपना मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक करने का संदेश दिया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए छात्र छात्राओं, शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विशेष रूप से डाॅ जेएन श्रीवास्तव, डॉ जे प्रसाद, डाॅ पंकज कुमार यादव, डाॅ अनिल कुमार, डाॅ तपन गोराई, आशीष रंजन, डाॅ सुदय प्रसाद, डाॅ रुबि साहा, जयप्रकाश प्रसाद के साथ साथ स्नातक कृषि चतुर्थ वर्ष के राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक छात्रों में अभिषेक आनंद, मो रिज्वानुल्लाह, कुमार संदीप, अमनराज, विकास कुमार, सुधांशु कुमार, दीपक कुमार मिश्रा, सतीश कुमार, देवाशीष कुमार, अंशु कुमार, राहुल कुमार गुप्ता छात्राओं में रचिता कुमारी, मोना कुमारी, ऋचा कुमारी, विभा कुमारी, नूतन सिन्हा, अंशुली आर्या, कृति सुमन, रजनी लता, अंशु कुमारी, संजु कुमारी, सुधा कुमारी, नेहा राज का योगदान सराहनीय रहा।

कोई टिप्पणी नहीं: