बिहार : ईसाई समुदाय से उभरते युवा नेता हैं राजन क्लेमेंट साह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 9 अप्रैल 2019

बिहार : ईसाई समुदाय से उभरते युवा नेता हैं राजन क्लेमेंट साह

काफी मशक्कत करने के बाद ही विधायक निधि से राशि निकलवाने में सफल
christian-leader-clement-saah
पटना,09 अप्रैल । राजधानी पटना में है कुर्जी पल्ली। जब इस कुर्जी पल्ली के पल्ली पुरोहित थे फादर जोनसन। तब कुर्जी कब्रिस्तान की चहारदीवारी बनवाने का कार्य शुरू करवाया था। इससे पूर्व ईसाई समुदाय से उभरते युवा नेता राजन क्लेमेंट साह ने दीघा विधान सभा के विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने मिलकर विधायक निधि से कुर्जी कब्रिस्तान की चहारदीवारी को ऊंचा करवाने का आग्रह किया था। इसके बाद चहारदीवारी को ऊंचा करने का फंड स्वीकृत की गयी । इस तरह का कार्य करवाने का संपूर्ण श्रेय बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह को जाता है। जिन्होंने विधायक फंड से चहारदीवारी बनवाने में सफल हुए। आज जोलीमूड में बीजेपी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश मंत्री राजन क्लेमेंट साह ने जानकारी दी है कि विधायक निधि से 5 लाख 38 हजार रू.की राशि स्वीकृति हो गयी है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा चहारदीवारी निर्माणकाल से ही राजनीति करना शुरू कर दिया गया था। उनका कहना था कि काम शुरू करने में विलम्ब क्यों हो रहा हैघ् वास्तविकता यह है कि उस समय बालू मिलने में दिक्कत हो रहा था। इसके कारण कार्य शुरू करने में परेशानी हो रही थी। वहीं स्वीकृत राशि से वर्तमान चहारदीवारी को ही  ऊंचा करना था। उस समय के पल्ली पुरोहित के कहने पर चहारदीवारी को नये हाल से निर्माण करवाना शुरू कर दिया गया। इसके कारण लगे थे। जिसके राशि में उछाल आ गया। नींव से ही दीवार खड़ा करने से लागत 12 लाख से ऊपर चली गयी। इस कारण से राशि विमुक्त होने में विलम्ब होने लगी। बहरहाल चहारदीवारी निर्माण होने से ईसाई समुदाय खुश हैं। शेष राशि 6 लाख 62 हजार भी विमुक्त करने का आग्रह सीएम नीतीश कुमार साहब से किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: