किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू प्रभावी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू प्रभावी

curfew-effective-in-kishtwar-on-second-day
जम्मू 10 अप्रैल, किश्तवाड़ जिले में आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी चंद्रकांत शर्मा और उनके पीएसओ की हत्या के बाद लगाया गया कर्फ्यू दूसरे दिन बुधवार को भी प्रभावी है। पुलिस ने इस हत्या में शामिल अपराधी की तलाश शुरू कर दी है।वहीं भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरएसएस के नेता का आंतिम संस्कार शाम में किया जाएगा। किश्तवाड़ के उपायुक्त ए एस राणा ने बताया, ‘‘ किश्तवाड़ में लगातार दूसरे दिन भी कर्फ्यू प्रभावी है। कर्फ्यू कड़ाई से लागू है। सेना तैनात रहेगी।’’ राणा ने कहा कि जिले में कहीं से भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है और सभी संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी जारी है। हालांकि ओल्ड सिटी में हत्या के खिलाफ कुछ समय के लिए विरोध प्रदर्शन भी हुआ।आरएसएस के पदाधिकारी का शव जम्मू से किश्तवाड़ हवाई मार्ग के जरिए लाया गया।उपायुक्त ने कहा, ‘‘ आज शाम में कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार होगा।’’ हालात को देखते हुए पुलिस ने भाजपा के प्रदेश प्रमुख रविंद्र रैना और पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉक्टर निर्मल सिंह सहित कुछ नेताओं को डोडा में रोक दिया था। हालांकि बाद में उन्हें किश्तवाड़ जाने की मंजूरी दी गई।अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और सुरक्षाबलों ने व्यापक स्तर पर घेराबंदी शुरू करके अपराधी की गिरफ्तारी के लिए तलाश अभियान शुरू किया है। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ शहर में मंगलवार को एक आतंकवादी ने स्वास्थ्य केंद्र में आरएसएस नेता और उनके सुरक्षा गार्ड पर गोलीबारी की थी। इसके बाद सेना को सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील इस क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बुलाया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: