मधुबनी(आर्यावर्त संवाददाता) भारतीय मित्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनेश्वर महतो के नामांकन के बाद नगर भवन में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री महतो ने कहा कि हर राजनीतिक पार्टी और नेताओं ने मधुबनी को ठगने का कार्य किया है इस लिए इस बार गरीब के बेटे को संसद पहुंचने का मौका दें। आज देश का किसान, नौजवान एवं गरीब अवाम परेशान है। उन्होंने कहा कि मिथिला के मधुबनी एवं दरभंगा की बन्द पड़ी चीनी मिल को चालु कराना है ताकि मिथिलांचल के किसान की खुशहाली वापस हो सके। आज किसान का बेटा बेहतर शिक्षा प्राप्त करने के लिए तरस रहे है। लेकिन किसान चाहकर भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा नही दिला सकते है। क्यो कि केन्द्र की भाजपा सरकार में किसानों की आर्थिक हालत ठीक नही है। तो वही रोजगार के लिए शिक्षित बेरोजगार नौकरी के तलाश में सड़कों पर भटक रहे है। जब 2014 के चुनाव में भाजपा नेता नरेन्द्र मोदी ने शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था परंतु वह रोजगार मुहैया नही करा सकी। गरीबों को दो वक्त की रोटी में भी आफत आ चुकी है। इस लिए मैं फिर जनता को कहना चाहता हुं कि गरीब के बेटा को एक मौका दें ताकि गरीबों की आव़ाज लोकसभा में उठा सकुं। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राम जतन महतो,महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष वीणा देवी,प्रदेश अध्यक्ष ललित महतो, सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद थे ।
शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019
मधुबनी :धनेश्वर महतो ने मधुबनी से पर्चा भरा, बंद चीनी मिल मुद्दा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें