बिहार : प्रभु येसु का दुखभोग चालीसा का अनुशरण करने का अंतिम चरण में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 14 अप्रैल 2019

बिहार : प्रभु येसु का दुखभोग चालीसा का अनुशरण करने का अंतिम चरण में

ईसाई समुदाय का पाम संडे रविवार कोकई ऐतिहासिक पलों को दोहराएंगे व मनन चितंन करेंगे भक्तगणराजनीतिज्ञों को धार्मिक कार्यक्रमों में फटकने देंआचार संहिता का पालन करें और दूसरों से भी कराएं
dukh-bhog-chalisa-christian
पटना,13 अप्रैल। आज शनिवार है कल रविवार है. रविवार 14 अप्रैल को है पाम संडे.इसे खजूर एतवार भी कहते हैं.इसके साथ ही चर्च में भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी.कारण पुण्य सप्ताह शुरू होगा.  इस साल का अंतिम चालीसा का बुधवार है. सुबह में मिस्सा और शाम क्रूस रास्ता है. पुण्य वृस्पतिवार को परमप्रसाद की स्थापना दिवस है.अंतिम व्यालू के समय संसार का मुक्तिदाता शिष्यों का पैर धोएंगे और चुम्बन करेंगे. जैसे मैंने किया है वैसे ही तुम्ही किया करों. पुण्य शुक्रवार को शहादत दिवस है.उपवास और परहेज का दिन. कुर्जी पल्ली में विशेष कार्यक्रम है. सुबह सात बजे से लोयला स्कूल से झांकी निकलेगी. जो कुर्जी चश्मा सेंटर, कुर्जी मोड़ ,कुर्जी पुल से गुजरते हुए कुर्जी चर्च जाएगी.पुण्य सप्ताह में  पटना महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विलियम डिसूजा  मौनधारण करते हैं. वे कुर्जी चर्च झांकी के समापन पर आकर श्रद्धालुओं को आर्शीवाद देंगे.  ईसाई समुदाय से आग्रह किया गया है कि जनतंत्र के चतुर्थ स्तंभ में अपने  आप को झोंके. जहां पर आप रहते हैं.उस पल्ली में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी साझा करें. विशेषकर मोकामा, बक्सर, बेतिया, चुहड़ी, चखनी, चनपटिया, मोरफा, मुजफ्फरपुर, धनबाद, नोएडा, यूपी, झारखंड आदि जगहों से समाचार भेजे. हां हां आपसे भी कह रहे हैं. सब लोगों से कह रहे हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: