मधुबनी : एक-एक वोट वेशकीमती : डॉ गार्गी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 11 अप्रैल 2019

मधुबनी : एक-एक वोट वेशकीमती : डॉ गार्गी

---सुदूर इलाके में घण्टों चला मतदाता जागरूकता अभियान
--- सभी ने खायी कसम, किसी से पिछड़े नहीं रहेंगे हम
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव की वोटिंग में सभी मतदाताओं की निर्भीक व निष्पक्ष भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए आज जीविका की डीपीएम डॉ ऋचा गार्गी के नेतृत्व में गुरुवार को स्वीप कोषांग के तहत जिला मुख्यालय से कोई 70-72 किलोमीटर दूर लदनियां प्रखंड की लक्ष्मीनिया पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय चरवाहा परिसर में घण्टों जागरूकता अभियान चलाया गया। इस इलाके में गत चुनाव के अवसर पर बहुत ही कम पोलिंग हुई थी। मौके पर उपस्थित सभी जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए डीपीएम ने कहा कि आप सभी का एक एक वोट वेशकीमती है। इसकी ताकत व महत्ता को जानिये और प्रजातांत्रिक मूल्यों को मजबूत कीजिये। आपके वोट से ही देश की तस्वीर बनती है।इसलिए पहले मतदान फिर कोई काम।उन्होंने सभी से अपील की कि इस बार इलाके में निष्पक्ष वोटिंग के सारे रिकॉर्ड को तोड़ देना है। इसी कड़ी में सैकड़ों की भीड़ को अधिक वोटिंग करने व कराने की शपथ भी दिलाई गई। सभी ने जात-पात से ऊपर उठकर मतदान करने का भरोसा दिया। साथ ही महिला - पुरुषों ने कसमें भी खाई कि इसबार वोटिंग के मामले में वे लोग किसी से पिछड़े नहीं रहेंगे। वहीं लदनियां के बीडीओ नवल किशोर ठाकुर एवम सीओ अजित कुमार लाल ने भी सभी को अधिक वोटिंग के लिए उत्साहित किया। दिव्यांग व गर्भवती मतदाताओं को भी बूथ तक ले जाने के लिए अपील की गयी। दोनों पदाधिकारियों ने हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।मतदाताओं के बीच अलख जगाने में जीविका परिवार के नीर नीरज, पद्माकर मिश्र,अनिक राज, भरत कुमार साह, धर्मेंद्र कुमार,मनोज कुमार,इंद्र लता कुमारी,अनुज कुमार मुख्य रूप से शामिल थी।

कोई टिप्पणी नहीं: