झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 26 अप्रैल 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 अप्रैल

भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने नामांकन पत्र जमा किया
हम जनता एवं किसानो के लिये कांग्रेस सरकार से लडते रहेगे ओर इनकी ईट से ईट बजा देंग- षिवराजसिंह चैहानसिर्फ भाजपा के राज में ही राष्ट्र का स्वाभिमान बढा है- गुमानसिंह डामोर
jhabua news
झाबुआ। भाजपा प्रत्याशी गुमानसिंह डामोर ने गुरूवार को दोपहर 2 बजे बाद जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा के समक्ष भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में रतलाम विधायक चेतन कश्यप, श्रीमती सुरज डामोर, जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा तथा एडवोकेट पवन काबरा की उपस्थिति में अपने नाम जदगी के पर्चे जमा करवाये। भारतीय जनता पार्टी द्वारा उत्कृष्ट मैदान पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान के मुख्य आतिथ्य में विशाल आम सभा  का आयोजन किया गया। इस अवसर पर झााबुआ रतलाम एवं आलिराजपुर जिले के हजारो की संख्या में भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ के अलावा दूर दूर से आये गा्रमीणो की उपस्थिति में आयोजित जनसभा को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान ने संबोधित किया। शिवराजसिह चैहान ने महती जनसभा को सबंोधित करते हुये कहा कि मुझे लोकसभा चुनाव में लडने के लिये कहा गया था किन्तु मैने कह दिया कि मुझे मप्र में रहना है ओर मप्र की कांग्रेस सरकार के जनविरोधी कामो का प्रखर विरोध करके जनता को उनका हक दिलवाना है। चुनावी गर्मी भी मौसमी गर्मी के साथ रिकार्ड तोड रही है। राहुल गांधी चैकीदार चैर है कहकर प्रधानमंत्री व सुप्रिम कोर्ट की अवमानना करता  रहा है। सुप्रिम कोर्ट ने जब उन्हे नोटिस दिया तो यह झुठ बोलने वाला राहुल गांधी बदल गया। शिवराज ने कहा कि मै प्रदेश की साढे सात करोड जनता से प्यार करता हू ओर उनके हक के लिये यही रहकर लोगो के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के झुडे वादो को पुरा कराने के लिये लडता रहुगा। कांग्रेस की सरकार ने प्रदेश के किसानो को कर्जा माफ करने का वादा किया था किन्तु किसानो के साथ छलावा किया गया। शिवराज ने कहा कि हम जनता एवं किसानो के लिये कांग्रेस सरकार से लडते रहेगे ओर इनकी ईट से ईट बजा देंगे। उन्होने कहा कि कल छिंदवाडा में मेरे हैलिकाप्टर को उतरने की अनुमति नही दी गई। मै जनता का व्यक्ति हूॅ हैलिकाप्टर नही तो कार से जायेगे कार नही मिली तो पैदल ही जनता के बीच जरूर जाउगा। उन्होने कहा कि इस बार फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है। जिनमे पास बीस सीटे भी नही है वे प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे है। मायावती, अखिलेश, इस्टालिन, चंद्राबाबू, राहूल बाबा सभी प्रधानमंत्री की लाईन मे खडे है । उन्होने तंज कसते हुये कहा कि ऐसे हालात में सोमवार को मायावती, मंगलवार को अखिलेश, बुधवार को ममता, गुरूवार को चंद्राबाबु, शुक्रवार इस्टालिन, ओर शनिवार को राहुल बाबा प्रधानमंत्री रहेगे ओर रविवार को छुट्टी। क्या ऐसे गठबंधन वाले बिना जनाधार के लोगोा को प्रधानमंत्री बनाना ठीक है कदापी नहीै। पुरे देश का रूझाान एवं विश्वास मोदी जी पर है। चैकीदार चोर है के कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर उन्होन पलटवार करते हुये कहा कि यूपीए सरकार के समय से कांग्रेसी पैसे खा रहे है। कांग्रेस के जमाने मेे 2 जी, 3 जी ,4 जी घौटाले हुये है उसके बाद जीजाजी घौटाला हुआ। ओर ये लोग मोदी पर आरोप लगा रहे हे जबकी मोदी जी के नेतृत्व में भारत का उदय हुआ है ओर विश्व में भारत एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है। कांग्रेस के जमाने में हमारे जवानो की गर्दने कांटकर ले जाते थे किन्तु नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद एनडीए की सरकार ने सेना शक्तिशाली बनी है। हम पहले तो किसी को छेडते नही लेकिन यदि हमे कोई छेडता है तो उसे हम उसे छोडते नही। मोदी जी की सरकार में पुलवामा आंतकवादी घटना का जवाब बालाकोट एयरस्ट्राईक से दिया। हमारे जाबाज एयर पाॅयलेट अभिनंदन पकडे गये तो मोदी जी पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी कि यदि हमारे जवान को खरौच भी आई तो दुनिया के नक्शे से पाकिस्तान का नाम तक हटा दिया जायेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने किसानो की सम्मान निधि 6000 रूपये के मान से भेजी किन्तु प्रदेश की बेईमान कमलनाथ सरकार ओर कांतिलाल भूरिया की सरकार ने केन्द्र को सुची तक नही भेजी। भाजपा के राज में हजारो की संख्या में प्रधानमंत्री आवास दिये गये किन्तु अब कांग्रेस सरकार ने मकान देना ही बंद कर दिये है। बेराजगारो को भत्ता नही दिया जा रहा है। कमलनाथ कहते है कि गरीबो की जेब में पैसे डालेगे ओर ये पैसे अनिल अंबानी की जेब से निकाल कर देंगे। राहुल गांधी मप्र में आया तब गर्व से कहा था कि दस दिनों में ही किसानो के 2 लाॅख तक के कर्ज माफ कर देंगे। यदि इस अवधि में नही कर पाये तो मुख्यमंत्री बदल देंगे। कांग्रेस पार्टी झुठ का सहारा लेकर भ्रमित कर रही है। कमलनाथ किसानो को मैसेज भेज रहे है कि आचार संिहता के चलते वे किसानो के खाते में पैसा नही डाल पा रहे है। जनता एवं किसानो को यदि वास्तव में कर्जा माफ करना है तो बैंको को पैसा जमा कराओं ओर माफ करो। शिवराज ने कहा कि प्रदेश के किसानो के लिये 48 हजार करोड रूपये माफ करना है ओर कमलनाथ सरकार ने सिर्फ 13 हजार करोड ही दिये है। बेरोजगारो को चार हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता भी झुनझुना साबित हुआ है। पंेशन बढाने ओर मोबाईल फैक्ट्री लगाने जैसे झुठे वादे किये गये। बेराजगारो को कमलनाथ ढोर चराने एवं ढोल बजाने जैसे रोजगार जैसे की बात कर रहे है। प्रदेश की चार माह की कांग्रेसी सरकार ने त्राही त्राही हो रही है। किसानो के हित की संबल योजना बंद कर दी गई है। बिजली की कटौत्री चालू हो गई है। जब जब बिजली का बिल आयेगा जनता को मामा याद आयेगा। ेभाजपा सरकार की गरीबो के ईलाज की योजना जिसमें दुर्घटना पर मौत होने पर 4 लाॅख, सामान्य मौत पर 2 लाख, एवं अत्यंष्टी के लिये लागू की गई 5 हजार रूपये देने की योजना बंद कर गरीबो के कफन तक छिन लिये है। कांग्रेस सरकार किसानो के पैसे खा गई है। ओर खेती का रकबा घटा दिया है। महुआ फुल के किमत नही मिल रही है ओर किसान परेशान है। कपिल धारा के कुए बंद कर दिये गये है ओर प्रदेश में तबादला उद्योग चरम पर है। सत्ता के मद में कांग्रसी आ चुके है। बिना लिये दिये ट्रंासफर नही हो रहे है। हर पद के रेैट तय कर दिये है। उन्होने कहा कि इस सरकार में ’’ बोलोजी तुम क्या क्या खरीदोंगे यहा हर चिज बिकती है’’ । एक एक व्यक्ति के चार चार बार तबादले हो रहे है। सुबह कठ्ठीवाडा, दोपहर में आलिराजपुर, शाम को झाबुआ ओर एवं को रतलाम तबादले करने जेसा काम हो रहा है। प्रदेश में बहुमत की सरकार नही होकर लंगडी सरकार है जो गजब ढा रही है। ठेकेदारो की गर्दन पकड रही है। 15 साल के भुखे कांग्रेसियो ने मप्र को लूट लिया है। षिवराज ने कहा कि कमलनाथ के करीबियो के पास इनकम टैक्स के छापो में 281 करोड रूपये मिले है जबकि वे हम पर आरोप लगा रहे है ओर गालिया  दे रहे है। बिजली बंद होने का ठिकरा भी भाजपा के मत्थे मड रहे है। कमलनाथ के घर की बिजली भी बार बार जा रही है। यहि कांग्रेस की सरकार की छवी है। प्रदेश की भाजपा सरकार के राज में पुरे प्रदेश में सडको का जाल पहुचाया , नर्मदा का पानी झाबुआ आलिराजपुर लाये तथा बदनावर तक पहुचाया।  भाजपा सरकार के राज में बनी सडको के गढ्डे तक कांग्रेस सरकार नही भर पायेगी। यह बिना दुल्हे की सरकार है। षिवराज ने कहा कि झाबुआ मे फिर से चमत्कार करना है। एक वोट से दो काम पहला नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री को बनाना दूसरा इस क्षेत्र में विकास करना। उन्होने इस अवसर पर चुहे की कहानी का उदाहरण सुनाते हुये कहा कि कांग्रेसी 15 सालो से सत्ता से बाहर थे उन्हे सबक सिखाना है। 19 मई को गुमानसिंह डामोर के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर पहले जिस तरह बेटे को उन्होने हराया अबकी बार पापा की बारी है। तीर निशाने पर छोड दिया है ओर पुरी जनता भाजपा के साथ खडी है। इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुये रतलाम विधायक चेतन कश्यप ने भरोसा दिलाया कि रतलाम जिले से गुमानसिंह डामोर को प्रंचंड मत से विजयी बनाकर इस सीट को भाजपा के पक्ष में लाना हमारा संकल्प है। भाजपा प्रत्याषी गुमानसिंह डामोर ने भी इस अवसर पर महति सभा को संबोधित किया ओर कहा कि भाजप के चुनाव चिन्ह कमल के बटन दबाकर केन्द्र में नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। नरेन्द्र मोदी ने पुरे विष्व में भारत के स्वाभिमान को बढाया है। 2014 के पहले देष के प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, रक्षामंत्री विदेष जाते थे तो उनकी तलाषी होती थी क्योकि विदेषी सराकार को इन पर भरोसा नही था। मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने के बाद में हालात बदल चुके है। अब स्वयं राष्ट्राध्यक्ष उनके अगवानी के लिये जा रहे है। गुमानंिसह ने पुलवामा हमला , एयर स्ट्राईक के अलावा अभिनंदन द्वारा एफ 14 वायुयान को मार गिराने का जिक्र करते हुये कहा कि सिर्फ भाजपा के राज में ही राष्ट्र का स्वाभिमान बढा है। उन्होने 15 साल की प्रदेष की भाजपा सरकार का जिक्र करते हुये कहा कि कांग्रेस चारो तरफ विकास नही विनाष कर रही है। प्रदेश की भाजपा सरकार के समय के सुषासन का जिक्र करते हुये षिवराज सरकार की ढेरो  जनहितैषी योजनाओ को बंद करने का कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया । उन्होने सांसद कांतिलाल भूरिया के बारे में कहा कि प्रदेश में 20 साल तक मंत्री रहे तथा केन्द्र में भी मंत्री रहे किन्तु इस क्षेत्र के विकास के लिये उन्होने कोइ्र काम ही नही किया । ंरतलाम में मेडीकल कालंेज खोलने का श्रेय कातिलाल ले रहे है जबकि वास्तविकता यह है कि रतलाम विधायक चेतन कश्यप एवं सुषमा स्वराज ने  प्रधानमंत्री एवं वित्तमंत्री से लेकर यह सौगात दिलवाई है । आलीराजपुर मे रेल लाने का श्रेय भी कांतिलाल ले रहे है जबकि यह देन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने  तत्कालीन विधायक नागरसिंह  एवं मुख्यमंत्री की पहल पर दी है । श्री डामोर ने  मुख्यमंत्री के ओएसडी के  घर से छापे मे मिली काली कमाई का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों, गरीबों एवं व्यापारियों एवं आम लोगों का गला नोच रही है । उन्होने  कहा कि कांतिलाल के पुत्र डा. विकां्रत ने स्वयं सार्वजनिक रूप  से स्वीकार किया है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ भांजगडिया याने दलाल हे । सांसद पुत्र उन्हे दलाल बता रहा है । कांग्रेस के राज मे हर मामले मे दलाली हो रही है । यह प्रमाण्धित हो चुका है कि कमलनाथ की कांग्रेस सरकार को भाजगडिये चला रहे है ।उन्होने आव्हान कियरा कि सांसद के इस चुनाव में कांतिलाल को हरा कर मोरडूण्डिया भेजना है ।
इस  अवसर पर रतलाम, झाबुआ एवं आलीराजपुर जिले के भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियो में जिला भाजपा अध्यक्ष झाबुआ ओम प्रकाश शर्मा, आलिराजपुर जिला ध्यक्ष किशोर शाह, रतलाम जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लुनेरा के अलावा नागरसिंह चैहान, सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, महेन्द्रसिंह चाचु बन्ना, शैलेष दुबे, दौलत भावसार, कलसिंह भाबर, गौरसिंह वसुनिया,श्यामा ताहेड, माधुसिंह डावर, प्रविण सुराणा, संगीता चारेल रतलाम ग्रामीण विधायक, दिलीप मकवाना, हिम्मत कोठारी, बजरंग पुरोहित, आशा मोर्य, अशोक चोटाला, कल्याणसिंह, ईश्वरलाल पाटिदार, श्रीमती सुरज डामोर, नारायण मेडा, छितु सिंह, अजय पोरवाल, कमलेश दांतला, हेमंत भट्ट, पपिश पानेरी, नरेन्द्र राठौरिया सहित बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश शर्मा तथा आभार किशोर शाह ने व्यक्त किया।

चैथेे दिन दो अभ्यर्थियो ने भरे नाम निर्देषन पत्र
अब तक 3 अभ्यर्थियो ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये किये नाम निर्देषन पत्र दाखिल
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 24-रतलाम के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य 22 अप्रैल 2019 से प्रारंभ हो गया है। नाम निर्देषन पत्र कलेक्टर न्यायालय के कक्ष क्रमांक 02 झाबुआ मे रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लिये जा रहे है। आज चैथे दिन अभ्यर्थी श्री गुमानसिंह डामोर पिता नाहरसिंह डामोर निवासी ग्राम उमरकोट तहसील पेटलावद ने भारतीय जनता पार्टी से एवं श्री माधु चैहान पिता मुकाम सिंह निवासी 48/1 पटेल फलिया, ग्राम अडवाडा, तहसील अलीराजपुर जिला अलीराजपुर ने बहुजन समाज पार्टी से नाम निर्देषन पत्र दाखिल किया। अभ्यर्थियो से नाम निर्देषन पत्र लेने का कार्य आगामी 29 अप्रैल 2019 तक प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक किया जाएगा। नाम निर्देषन पत्र की संवीक्षा 30 अप्रैल 2019 को प्रातः 11.00 बजे षुरू की जाएगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की कार्यवाही 2 मई 2019 को अपरान्ह 3.00 बजे तक की जाऐगी। निर्वाचन लडे जाने की दषा मे 19 मई 2019 को प्रातः 07.00 बजे और सायं 6.00 बजे के बीच मतदान होगा एवं मतगणना 23 मई 2019 को संपन्न होगी। अब तक तीन अभ्यर्थियो ने संसदीय क्षेत्र रतलाम के लिये नाम निर्देषन पत्र दाखिल किये है।

झाबुआ षहर मे आदिवासी विकास विभाग के कर्मचारियो ने सेल्फी लेकर दिया मतदान का संदेष
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले में आज विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे आदिवासी विकास विभाग के अधिकारियो एवं कर्मचारियो द्वारा सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की गई।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट की नजर में है चैक पोस्ट से गुजरने वाला प्रत्येक वाहन
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

लोकसभा निर्वाचन हेतु पीठसीन अधिकारी एवं पी-1 का प्रषिक्षण संपन्न
सीईओ जिला पंचायत ने उपस्थित होकर दिया मार्गदर्षन
jhabuaa news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के चुनाव हेतु चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपादन किये जाने हेतु आज जिले के तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे प्रषिक्षण संपन्न हुआ। जिसमे विधानसभा के मास्टर ट्रेनर द्वारा अधिकारी एवं कर्मचारियो को प्रषिक्षित किया गया। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे आज जारी आदेष के सरल क्रमांक 601 से 919 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 कन्या उमावि झाबुआ मे, विधानसभा क्षेत्र थांदला-194 मे जारी आदेष के सरल क्रमांक 501 से 741 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि थांदला मे एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद-195 मे जारी आदेष के सरल क्रमांक 571 से 847 तक के प्रषिक्षणार्थियो को षा0 उत्कृष्ट उमावि पेटलावद मे प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे पीठासीन अधिकारियो एवं पी-1 को निर्वाचन प्रक्रिया तथा ईवीएम वीवीपैट मषीन की विस्तृत जानकारी दी गई। झाबुआ मे आयोजित प्रषिक्षण मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, नायब तहसीलदार श्रीमती मधु नायक सहित मास्टर ट्रेनर एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे। प्रषिक्षण मे मास्टर ट्रेनर द्वारा षासकीय सेवको को ईवीएम वीवीपैट मषीन की तकनीकी जानकारी के साथ साथ संपूर्ण मतदान प्रक्रिया की जानकारी देते हुए मतदान निष्पक्ष एवं पारदर्षी, निर्भीक होकर संपन्न करवाने हेतु निर्देषित किया गया।

नगर पालिका परिषद झाबुआ मे मतदान का संदेष देने के लिये बनाई गई आकर्षक रंगोली

  झाबुआ । जिले में देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार चलाया जा रहा है। जिले मे मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य विभिन्न विभागो के कर्मचारियो द्वारा भी नित नये प्रयासों से किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज नगर पालिका परिषद झाबुआ द्वारा आकर्षक भू-अलंकृत रंगोली बनाकर एवं रंगोली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर आमजन से 19 मई 2019 को अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया गया।

करवड एवं सारंगी मतदान केंद्र पर प्रचार रथ द्वारा ग्रामीणो को दी गई ईवीएम की जानकारी
ग्रामीणो ने मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे पोस्टर हाथो मे लेकर की मतदान की अपील
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। प्रचार रथ द्वारा आज पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र करवड एवं सारंगी मे भ्रमण कर ग्रामीण मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीण मतदाताओ ने मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखे पोस्टर अपने हाथो मे लेकर सभी से मतदान करने की अपील की।

आंगनवाडी केंद्र पर बच्चो ने रंगोली बनाकर किया मतदान हेतु आहवान

झाबुआ । जिले में लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्‍िचत करने के उददेश्‍य से जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जिले में विभिन्‍न प्रकार की स्‍वीप गतिविधियां संचालित की जाकर मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस क्रम में आज जिले के आंगनवाडी केंद्र पर बच्चो ने रंगोली के माध्यम से मतदाताओ को मतदान हेतु जागरूक किया एवं रंगोली मे मतदाता जागरूकता संबंधी नारे लिखकर मतदाताओ को देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन 2019 मे अपने मत का उपयोग करने हेतु आहवान किया।

सीईओ जिला पंचायत ने षासकीय सेवको को मतदान के लिये दिलाई षपथ

  झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने षासकीय सेवको को मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया एवं उपस्थित समस्त अधिकारियो/कर्मचारियो को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने हेतु षपथ भी दिलाई गई। सभी ने संकल्प लिया कि लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2019 में 19 मई 2019 रविवार को हम षत प्रतिषत मतदान कराएंगे। कोई भी व्यक्ति जो मतदान का अधिकार रखता है मतदाता सूची में जोडे जाने से नही छूटेगा। कोई भी दिव्यांग अथवा अक्षम व्यक्ति भी वोट डालने से नहीं छूटेगा। हम सबकी सहायता करेगे, हम सबको मतदान करने के लिए प्रेरित करेगे।

लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कम्यूनिकेषन टीम का प्रषिक्षण 27 अप्रैल को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु कम्यूनिकेषन प्लान अंतर्गत गठित टीम को दिनांक 27 अप्रैल 2019 को कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे प्रातः 11.30 बजे से प्रषिक्षण दिया जाएगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने लोकसभा निर्वाचन के दौरान संपादित किये जाने वाले कार्य संबंधी प्रषिक्षण मे टीम के नोडल अधिकारियो को अपने दल के समस्त सदस्यो के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया है।

निर्वाचन कार्य मे चिकित्सा कारणो से मुक्त होने हेतु आवेदन देने वाले षासकीय सेवको का मेडीकल परीक्षण 26 अप्रैल को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये निर्वाचन कार्य के लिये नियुक्त जिन षासकीय सेवको ने चिकित्सा कारणो से निर्वाचन कार्य से कार्यमुक्त करने हेतु आवेदन दिया है, उनका मेडीकल परीक्षण किये जाने के संबंध मे दिनंाक 26 अप्रैल 2019 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत कार्यालय झाबुआ के सभाकक्ष मे मेडीकल बोर्ड आहूत किया गया है। अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियो/कर्मचारियो को मेडीकल बोर्ड के समक्ष निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने उपचार संबंधी दस्तावेज के साथ जिला पंचायत झाबुआ मे उपस्थित होने हेतु निर्देषित किया गया हैं। अनुपस्थिति की दषा मे आवेदन पर कोई विचार नही किया जायेगा।

’’विष्व मलेरिया दिवस’’ पर जन जागरूकता रैली आयोजित

झाबुआ । राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत षासन निर्देषानुसार जिले में 25 अप्रैल 2019 को ’’विष्व मलेरिया दिवस’’ मनाया गया, जिसके तहत आज राजवाड़ा चैक से षहर के मुख्य बाजार होते हुए जिला अस्पताल परिसर तक ’’ जीरो मलेरिया स्टार्ट वीथ मी’’ की थीम पर नर्सिंग स्टाॅफ एंव प्रषिक्षार्णी द्वारा जन जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली को डाॅ.बी.एस. बारिया, मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी झाबुआ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली का षंुभारभ किया गया। रैली में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॅा एस.एस.गडरिया, सिविल सर्जन डा. प्रभाकर, जिला मलेरिया अधिकारी श्री डी.एस.सिसोदिया, जिला टीकाकरण अधिकारी डॅा राहुल गणावा, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री आर.आर.खन्ना, जिला सलाहकार(व्हीबीडी) श्री जितेन्द्र बघेल, सहायक मलेरिया अधिकारी श्रीमती किरण मंडलोई एफ.एच.इंडिया के समन्वयक श्री अलताफ अली एंव अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित थे। रैली में मलेरिया रोग से बचाव हेतु जन जागृति तथा जन भागीदारी प्राप्त करने के उदे्ष्य से नारे लगाये गये। साथ ही रैली में मलेरिया नियंत्रण के संबध में पोस्टर्स,फलेक्स,बैनर का प्रदर्षन किया गया एंव पम्पलेट्स का वितरण किया गया। एफ.एच.इंडिया द्वारा संचालित एनजी.ओ.एम्बेड के बीसीसीएफ स्टाॅफ द्वारा भी मलेरिया नियंत्रण के प्रचार-प्रसार हेतु सहयोग किया गया। ’’विष्व मलेरिया दिवस’’ के अन्तर्गत जन जागृति हेतु आज षहर के राजवाड़ा चैक,बस स्टेण्ड एवं राजगढ़ नाके पर जातार इन्फारर्मेंषन एंव एड्जुकेषन सोसायटी द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक दल द्वारा विभिन्न तिथियों को विकास खंड स्तर पर मुख्य बाजारों में भी नुक्कड़ नाटक का प्रदर्षन किया जावेगा। नुक्कड़ नाटक दल द्वारा 19 मई को होने वाले लोकसभा निर्वाचन हेतु मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी की जायेगी।

मतदान दलो के लिये मतदान केंद्रो मे आवष्यक सामग्री की माॅनीटरिंग हेतु जिला स्तरीय दल गठित

झाबुआ । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला झाबुआ श्री प्रबल सिपाहा द्वारा लोकसभा चुनाव 2019 हेतु विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, 194-थांदला एवं 195-पेटलावद मे मतदान दलो के लिये मतदान केंद्रो मे आवष्यक सामग्री (बिस्तर, पानी, मच्छर कोईल आदि) एवं स्वलपाहार/भोजन समूह की सतत माॅनीटरिंग हेतु जिला स्तरीय दल गठित किया गया है। गठित दल मे जिला स्तरीय नोडल अधिकारी श्री नरेंद्र भिंडे सहायक संचालक आदिवासी विकास विभाग को बनाया गया है, इनके सहयोग के लिये सहयोगी श्री अमरसिंह मेडा को, रानापुर/झाबुआ हेतु सहयोगी श्री जोतसिंह परमार, रामा हेतु सहयोगी श्री रवींद्र षर्मा को नियुक्त किया गया है। जिला स्तरीय नोडल अधिकारी सुश्री अनामिका रामटेके क्षेत्र संयोजक आदिवासी विकास विभाग को बनाया गया है, सहयोगी श्री जी एस चित्तोडिया, मेघनगर हेतु सहयोगी श्री षेलेष सस्तिया एवं थांदला हेतु सहयोगी श्री विनोद खतेडिया को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी/कर्मचारी नोडल अधिकारी के मार्गदर्षन मे कार्य करेंगे।

मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विद्यार्थियो द्वारा अपने माता-पिता को पत्र
लिखकर उनसे षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिया जाएगाउत्कृष्ट पत्र लेखन करने वाले विद्यार्थियो को किया जाएगा पुरस्कृत
झाबुआ । मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने हेतु कक्षा 6 से 12 मे अध्ययनरत विद्यार्थियो के द्वारा मतदान हेतु बालहठ-जिद है, मतदान की, अभियान अंतर्गत अपने माता-पिता को पत्र लिखकर उनसे षत प्रतिषत मतदान कराये जाने हेतु वचन पत्र लिया जाएगा। इस हेतु दिनांक 26 अप्रैल 2019 को विद्यालय के समस्त बच्चो को लोकतंत्र मे मतदान के महत्व को बताते हुए उन्हे अपने परिवार के सदस्यो/पालक को अनिवार्यतः मतदान करने हेतु पत्र लिखने के लिये प्रेरित किया जएगा। पत्र लेखन का विषय बालहठ मतदान का जिद है मतदान की, पर सभी बच्चो से अपने अपने अभिभावको यथा माता-पिता, दादा-दादी, चाचा-चाची, नाना-नानी, बुआ-फूफाजी, मामा-मामीजी आदि के लिये भावनात्मक पत्र लिखवाया जावेगा। पत्र मे बच्चो द्वारा अभिभावको से मतदान हेतु आग्रह किया जावेगा। पत्र उन तक पहुंचावेंगे व उसी पत्र के अंत मे अभिभावको द्वारा लिखा जायेगा, तुम्हारा पत्र मिला, हम 19 मई 2019 को मतदान केंद्र क्रमांक........, मतदान केंद्र का नाम....................... पर जाकर मतदान अवष्य करेंगे, यह लिखते हुए हस्ताक्षर करेंगे। यदि घर मे एक से अधिक सदस्य है तो वे सभी एक ही पत्र मे मतदान की सहमति देंगे। दिनांक 27 अप्रैल 2019 को पालको को लिखा गया पत्र सहमति हस्ताक्षर सहित छात्र-छात्राओ द्वारा अपने कक्षा षिक्षक के पास वापस जमा किया जावेगा, उसी दिवस षिक्षको के माध्यम से सर्वोत्कृष्ट पत्र का चयन कर उत्कृष्टता के क्रम मे सभी पत्र प्राचार्य/प्रधानपाठक पत्र पर संस्था की सील लगाते हुए संकुल प्राचार्य के पास जमा करेंगे। जिससे जिले से संस्थावार विद्यार्थियो को पुरस्कृत किया जा सके। मतदान के निर्धारित समय प्रातः 07 बजे सायं 06 बजे तक षाला के बच्चे अपने अभिभावको को मतदान केंद्र तक ले जावेंगे। साथ ही मतदान पष्चात सेल्फी/फोटो (उंगली पर अमिट स्याही दिख रही हो) लेकर विद्यालय मे जमा करेंगे तथा स्कूलो के संबंधित वाट्सअप गु्रप पर षेयर करेंगे।

किसान फसल अवशेष नरवई नहीं जलाये

झाबुआ । जिले के किसानो को कृषि विभाग की और से सलाह दी गई है कि गेहॅू फसल की कटाई के बाद शेष बचे फसल अवशेष को जलाना पर्यावरण के लिए अत्यन्त हानिकारक है, अतः इसे कतई नहीं जलावे। गेहूॅ की फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर आदि का बहुतायत में उपयोग किया जाने लगा है। फलस्वरूप कटाई के उपरान्त खेतो में नरवाई एवं भूसा शेष बचता है, जिन्हें किसान अनुपयोगी समझकर आग लगाकर नष्ट करते है, इससे भूमि की उर्वरा शक्ति क्षीण होती है। 

नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानः- नरवाई जलाने से आसपास के वातावरण का तापमान बढने लगता है, जो कि ग्लोबल वार्मिग के लिए उत्तरदायी है भूमि की उर्वरक शक्ति एवं जैव अंश नष्ट हो जाते है, जिससे भूमि धीरे धीरे बंजर होने लगती है। पशुओं को प्राप्त होने वाला भूसा नष्ट हो जाता है, तथा कृषकों को कम्पोस्ट भी नहीं प्राप्त हो पाता है। फसल अवशेषो को जलाने से मिट्टी में उत्पन्न होने वाले कार्बनिक पदार्थो में कमी आती है, तथा भूमि में उपस्थित सूक्ष्म जीव जलकर नष्ट हो जाते है, जिससे उपलब्ध जैव विविधता समाप्त होती है। भूमि कठोर हो जाती है, जिसके कारण भूमि की जल धारण क्षमता कम हो जाती है और फसले जल्दी सूखती है। खेतो की मेडों पर लगे पेड-पौधे, फल वृक्ष आदि जलकर नष्ट हो जाते है। नरवाई जलाने से जैव हानि तो होती ही है साथ ही साथ जन-धन हानि भी हो सकती है। फसल कटने के उपरान्त खेत में बचे अवशेषो का उचित तरीके से प्रबंधन किया जाना अत्यन्त आवश्यक है। किसान नरवाई नष्ट करने हेतु रोटावेटर चलाकर नरवाई को बारीक कर मिट्टी में मिलावे, जिससे जैविक खाद तैयार होती है। नरवाई से भूसा तैयार कर पशु आहार के रूप में उपयोग करे। जिन क्षैत्रो में कम्बाईन हार्वेस्टर से फसल कटाई की जाती है वहाॅ हार्वेस्टर के साथ स्ट्रारीपर एवं रीपर-कमबाईन्डर के उपयोग करने की सलाह है, जिससे फसल को काफी नीचे से काटा जा सकता है एवं नरवाई जलाने की आवश्यकता नहीं होती है। खेतो की गहरी जुताई, हैप्पी सीडर तथा जीरोटिलेज सीडड्रिल से बुआई को प्रोत्साहित किया जा रहा है, इन यन्त्रों के उपयोग से फसल अवशेषो को भूमि में ही मिलाया जा सकेगा, जिससे भूमि की उर्वरक शक्ति बढेगी तथा फसल उत्पादन भी बेहतर प्राप्त होगा। खेतों में नरवाई जलाने का कृत्य जिला कलेक्टर द्वारा धारा 144 के तहत प्रतिबंधित है। नरवई में आग लगाने पर पुलिस द्वारा प्रकरण भी कायम किया जा सकता है। नरवाई जलाने के कारण मानव स्वास्थ्य, पशुओं के स्वास्थ्य, भूमि के स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण पर भी गंभीर संकट उपलब्घ हो सकता है। राष्ट्रीय हित में किसान नरवाई जलाने से परहेज करे। 

चुनाव प्रचार के लिए अभ्यर्थी खोल सकते है अस्थायी कार्यालय

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन में चुनाव प्रचार के लिए अभ्यर्थी अस्थायी प्रचार कार्यालय खोल सकते है। अस्थायी प्रचार कार्यालय किसी धार्मिक स्थल, शासकीय संस्थान या अस्पताल के परिसर में खोलने की अनुमति नहीं है। इसी प्रकार किसी भी मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में भी ऐसा कार्यालय नहीं खोला जा सकता। ऐसे कार्यालयों पर संबंधित राजनैतिक दल का केवल एक झण्डा एवं 4 गुणा 8 फीट का एक बैनर लगाने की अनुमति आयोग द्वारा दी गई है। अस्थायी प्रचार कार्यालय पर किया गया पूरा खर्च अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय में जोडा जाएगा।

‘‘ रुपजेउलउंता फोटो काॅन्टेस्ट‘‘ में प्रतिभागी बने और जीते आकर्षक उपहार

झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतदान दिवस के दिन मतदाताओं को प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘रुपजेउलउंता फोटो काॅन्टेस्ट‘‘ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्र्र्र्रतियोगिता में भाग लेने के लिये मतदान दिवस के दिन वोट डालने के बाद मतदाता तीन कैटेगरी में अपनी फोटो अपने फेसबुक और ट्विटर पर प्रतियोगिता की शर्तो का पालन करते हुये शेयर करें। यह प्रतियोगिता तीन कैटेगरी में आयोजित है। जिसमें सिंगल फोटो कैटेगरी, ग्रुप फोटो कैटेगरी एवं विशेष/विपरीत परिस्थितियों में मतदान के बाद की फोटो शेयर/पोस्ट की जा सकेगी।

काॅन्टेस्ट में भाग लेने के नियम व शर्ते 
फोटो लोकसभा निर्वाचन 2019 की होनी चाहिए। फोटो उंगली पर लगा स्याही का मार्क दिखाते हुए हो। ग्रुप फोटो में कम से कम चार लोग होने अनिवार्य है। फोटो के साथ कैप्शन  में अपना नाम और अपने लोकसभा क्षेत्र के नाम के साथ पजेउलउंता  इस्तेमाल करते हुए रुब्म्व्डसमबजपवद को जरूर टैग करें। फोटो के बैकग्राउंड में किसी राजनीतिक पार्टी, प्रत्याशी या संगठन का कोई विज्ञापन नहीं होना चाहिए। फोटो पर किसी तरह का कोई टेक्सट या कोई काॅपीराई मार्क न हो

अभ्यर्थी को नामांकन के कम से कम एक दिन पहले खोलना होगा पृथक से बैंक खाता
26 अप्रैल के बाद अभ्यर्थी निर्वाचन व्यय के लिये नही खोल पायेंगे बैंक खाता
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय का सही-सही लेखा रखने के लिए प्रत्येक अभ्यर्थी को एक अलग बैंक खाता खोलना होगा। अभ्यर्थी को यह बैंक खाता नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने के कम से कम एक दिन पहले अनिवार्य रूप से खोलना होगा और नामांकन दाखिल करते समय इस बैंक खाते की खाता संख्या संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को लिखित में देना होगी। आयोग के मुताबिक यदि अभ्यर्थी ने बैंक खाता नहीं खोला है अथवा बैंक खाता संख्या की सूचना नहीं दी है तो रिटर्निंग अधिकारी आयोग के अनुदेशों का अनुपालन करने के लिए ऐसे प्रत्येक अभ्यर्थी को नोटिस जारी करेंगे। रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि दिनांक 27 अप्रैल षनिवार एवं 28 अप्रैल रविवार को बैंको मे अवकाष होने से अभ्यर्थी अपना बैंक खाता इन तिथियो मे नही खोल पायेंगे एवं 29 अप्रैल को नाम निर्देषन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि है, चूंकि आयोग के निर्देषानुसार अभ्यर्थी को नाम निर्देषन भरने के 24 घंटे पूर्व निर्वाचन व्यय के लिये बैंक खाता खोलना अनिवार्य है, इसलिये 26 अप्रैल को ही निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियो को निर्वाचन व्यय के लिये अपना खाता खोलना पडेगा अन्यथा वे अपना निर्वाचन व्यय संबंधी बैंक खाता नही खोल पायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: