कांग्रेस का घोषणा पत्र देश की सुरक्षा पर क्रूरतम प्रहार-विधायक गुमानसिंह डामोर
भारत की सेना का मनोबल व देश तोड़ने वाला घोषणा पत्र
झाबुआ । विधायक गुमानसिंह डामोर ने कांग्रेस द्वारा जारी जारी चुनावी घोषणापत्र को महज छलावा बताते हुए कहा है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र भारतीय राजनीति का अब तक का सबसे खतरनाक घोषणा पत्र है। देशद्रोह जैसे गंभीर अपराध को खत्म कर कांग्रेस देश को तोड़ने व बाटने की राजनीति कर रही है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र से अभिव्यक्ति के नाम पर भारत माता के टुकडे करने के नारे लगाने वाले देशद्रोहियों, अलगाववादियों व आतंकवादियों को संरक्षण व पोषण को ओर मजबूती देने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी लगातार सेना के शौर्य एवं उनके शहादत का अपमान करती आई है, उसी फेहरिस्त में इजाफा करते हुए कांग्रेस एक कदम और गिर गई हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र से देश की सुरक्षा पर क्रूरतम प्रहार किया है। झाबुआ विधायक के अनुसार कांग्रेस का घोषणा पत्र तैयार करने के लिये कांग्रेस ने एक समिति बनाई थी, लेकिन ऐसा लगता है, कि देश की रक्षा व सुरक्षा के कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुआंे के लिये कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने मित्रों, सहयोंगियों व देश के टुकडे करने वाली गैंग के कहनेे पर उन्हें घोषणा पत्र में शामिल किया है। यह घोषणा पत्र देश की एकता व अखंडता को तोड़ने वाला है, शायद कांग्रेस टुकडे-टुकडें गैंग के साथ मिलकर देश को तोडना चाहती है।
कांग्रेस बताये कि वो देश की सेना के साथ है या अलगाववादियों या जेहादियों के साथ
विधायक श्री डामोर ने कांग्रेस से सवाल पूछा है, कि कांग्रेस और उसके राष्ट्रीय अध्यक्ष ये बताये कि वे देश की सीमाओं की चैकसी करने वाले, सरहदों पर डटे हुए सैनिकों के साथ है या दहशत फैलाने वाले जेहादियों या अलगाववादियों के साथ । कांग्रेस अफस्पा खत्म कर सेना से उनके अधिकार छिनना चाहती है। आज घाटी में आॅपरेशन आल आउट में जुटी सेना आतंकियों को ढूंढ ढूंढ कर मार रही है, सीमाओं के बाहर जाकर एयर स्ट्राइक और सर्जिकल स्ट्राइक कर आंतक के ठिकानों को नेस्तनाबुद कर रही है, लेकिन कांग्रेस के घोषणा पत्र से ऐसा लगता है, कि कश्मीर में अलगाववादियों एवं आतंकवादियों से बैक एंड समझौता कर लिया है. अफस्पा हटाने का मतलब यह है कि सेना के पास से आतंकवादियों पर प्रहार करने के हथियार छीन लिए जायेंगे. इतना ही नहीं, कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि वह अलगाववादियों से बात करेगी. किसको खुश करने के लिए कांग्रेस पार्टी ऐसा कर रही है ? क्या कारण है कि आतंकवादियों, अलगावादियों, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और कांग्रेस का घोषणापत्र एक ही भाषा का प्रयोग करती है.। श्री डामोर ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में आरोपित किया है कि सेना नागरिकों को गायब कर रही है, ‘सेक्सुअल वायलेंस’ में शामिल है और लोगों को टॉर्चर करती है. (घोषणापत्र की पेज संख्या 35, पॉइंट नंबर 6) जो पूर्व में भी कांग्रेस के तमाम नेता कहते आये हैं.। उन्होने कहा कि नेहरू व गांधी परिवार ने जम्मू कश्मीर को लेकर जो ऐतिहासिक भूले की थी, उन्हें राहुल गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस भी दोहरा रही है। कांग्रेस के घोषणा पत्र में कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास और पाकिस्तान स्पोंसर्ड टेररिज्म पर कोई वादा नहीं किया गया है.। हाल ही में फेसबुक ने ऐसे पेज हटाये हैं, जिसमें कांग्रेस पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर मोदी को हराने की रणनीति बना रही थी। स्पष्ट है कि कांग्रेस देश के खिलाफ बड़ी साजिश रच रही है। कांग्रेस समर्थित युपीए सरकार के वादे है..... वादों का क्या श्री डामोर ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास ही झूठे वादे करने का रहा है, आज तक कांग्रेस ने एक भी वादा अपने कार्यकाल में पूरा करके नहीं दिखाया। कांग्रेस ने 2004 के घोषणापत्र में बिजली पहुंचाने का वादा किया था. 2009 और 2014 में भी यह कांग्रेस के घोषणापत्र का हिसा रहा लेकिन इसे पूरा मोदी सरकार ने पिछले पांच वर्षों में किया। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह किसानों को सीधा लाभ पहुंचाने के लिए फीजिबिलिटी को एक्जामिन करेगी. वाह रे कांग्रेस पार्टी, इसने 2004, 2009, 2014 और अब 2019 में भी यही कह रही है जबकि मोदी सरकार ने देश के 12 करोड़ से अधिक किसानों को 6000 रुपये देने की शुरुआत भी कर दी। श्री डामोर ने कहा कि ओआरओपी 40 साल से पेंडिंग था, कांग्रेस ने 2004 के घोषणापत्र में इसे लागू करने का वादा किया था. वह 10 साल में इसे पूरा नहीं कर पाई, इसके लिए सरकार जाते समय कांग्रेस पार्टी ने केवल 500 करोड़ रुपये आवंटित किये थे। मोदी सरकार ने एक साल में ही ओआरओपी लागू किया और अब तक सैनिकों के खाते में लगभग 35,000 करोड़ रुपये की राशि पहुंचाई भी जा चुकी है। 2004 में कांग्रेस ने वादा किया था कि वह जनता के प्रति जवाबदेह है, इसलिए हर साल 2 अक्टूबर को पूरे किए गये वादों का लेखा जोखा जनता के सामने रखेगी। कांग्रेस ने यह भी वादा किया था कि सरकार बनने के 100 दिनों में वह एक्शन प्लान पेश करेगी. आज तक कांग्रेस की सरकार में यह हुआ ही नहीं. मोदी जी हर साल अपने कामकाज का लेखा-जोखा देश की जनता को देते हैं। श्री डामोर ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 2011 तक देश के हर नागरिक को आधार कार्ड देने का वादा किया था, सरकार जाने तक कांग्रेस पार्टी केवल 46 करोड़ लोगों को ही आधार कार्ड से जोड़ पाई थी.। आज देश के लगभग हर नागरिक के पास आधार कार्ड है। श्री डामोर के अनुसार कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणापत्र में कहा है कि वह सुरक्षा जरूरतों के लिए हाईएस्ट लेवल के कदम उठायेगी. लेकिन राहुल बाबा, आपकी युपीए की सरकार 10 साल में एक लड़ाकू विमान राफेल की डील कमीशन के चक्कर में पूरी नहीं कर पायी। कांग्रेस ने वादा किया है कि वह सबको स्वास्थ्य सुरक्षा देगी. वास्तविकता यह है कि 2013-14 तक केवल ढाई करोड़ लोग ही इस योजना से कवर्ड हो पाए थे. मोदी जी ने देश के 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक की वार्षिक स्वास्थ्य बीमा दे दी है. पिछले चार महीनों में ही 20 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो पाए हैं। कांग्रेस ने ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी को लेकर कहा है कि तीन वर्षों में हम हर गाँव को इससे जोड़ेंगे. सच्चाई यह है कि 2014 में देश के ढाई लाख ग्राम पंचायतों में से केवल 59 ग्राम पंचायत ही ब्रॉडबैंड से जुड़ पाए थे. आज मोदी सरकार के पांच वर्षों में 1.16 लाख ग्राम पंचायतों में ऑप्टिकल फाइबर का जाल बिछा दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के नेता कह रहे हैं कि न्याय के लिए अन्य योजनाओं में कटौती की जायेगी. कांग्रेस स्पष्ट करे कि इसके लिए फंड कहाँ से आयेगाघ् कांग्रेस ने न्याय को लागू करने की कोई रूपरेखा भी पेश नहीं की कि कितने सालों में कब तक लागू किया जाएगा। कांग्रेस कह रही है कि हर गरीब को साल के 3,60,000 रुपये मिलेंगे लेकिन इसका मैकेनिज्म भी डेवलप नहीं हुआ. सच्चाई यह है कि एक भी गरीब को साल में 3,60,000 रुपये कांग्रेस नहीं देगी। इतिहास में यह घोषणा पत्र नहीं होकर काले कागज का टूकड़ा है, जिसे जनता आगामी चुनाव में फेक देंगी और कांग्रेस को करारा जवाब देगी। देशद्रोह की धारा में फेर बदलकर कांग्रेस पार्टी देश के टूकड़े करना चाहती है। विधायक ने दावा किया कि इस बार फिर से केन्द्र मे प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी की अगुवाई में सरकार बनेगी और झाबुआ-रतलाम संसदीय सीट पर भाजपा प्रचंड बहुमत से जीत दर्ज करावेगी ।
किसानों और बेरोजगार नवयुवकों के साथ धोखा करने वाली कांग्रेस को लोकसभा एवं प्रदेश और देश से उखाड़ फेंको - गौर सिंह वसुनिया
झाबुआ । लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर थांदला विधानसभा के मदरानी भाजपा मंडल के प्रभारी आज ग्राम काली डूंगरी में मंडल की बैठक लेने पहुंचे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कमलेश समाचार जिला महामंत्री श्याम आता है मार्केटिंग के पूर्व अध्यक्ष प्रताप बारिया सहित मंडल के पदाधिकारी एवं पंच सरपंच उपस्थित थे इस अवसर पर मंडल के प्रभारी एवं आदिवासी नेता सीसीबी बैंक के पूर्व चेयरमैन वसुनिया ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रतलाम झाबुआ लोकसभा चित्र में तथा प्रदेश में आदिवासी किसान बेरोजगार नवयुवकों के साथ धोखाधड़ी और छल करने वाली कांग्रेस सरकार को देश प्रदेश और रतलाम झाबुआ लोकसभा से उखाड़ फेंको यह अपील भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र की जनता से इस अवसर पर वसुनिया निक्की मंडल प्रभारी के नाते वसुनिया ने लोकसभा की दृष्टि से केंद्र एवं प्रदेश द्वारा दिए गए अरणीय कार्यों की समीक्षा करते हुए जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को कहा यह कार्य जमीनी स्तर पर पहुंचाने का कार्य आप लोग करें आने वाले समय में यही कार्य भाजपा को लोकसभा चुनाव के दौरान अपने-अपने मतदान केंद्रों पर विजय दिलाने में सहायक होंगे इसलिए इन कार्यों को गंभीरता से ले वसुनिया ने कहा कि मंडल के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केंद्रों पर बूथ स्तर पर 20 20 की टोली सेक्टर प्रभारी और शा प्रभारियों की नियुक्ति अरे अनिवार्य रूप से कर ले वसुनिया ने कहा कि आने वाले दिनों में सन 2019 की लड़ाई मामूली लड़ाई नहीं है एक तरफ राष्ट्र धर्म को मानने वाले दल और विचारधारा है तो दूसरी तरफ राष्ट्र को तोड़ने वाले एम भ्रष्ट तत्वों को प्रोत्साहित करने वाली विचारधारा से हमारी कड़ी जंग है आज कांग्रेश देश की एकता और अखंडता चुनौती बनती जा रही है हाल ही में कांग्रेस द्वारा जारी और सुना पत्र मैं कई ऐसे बिंदु है जो देश झुर्रियों को संरक्षण प्राप्त करने वाले दिखाई दे रहे हैं कांग्रेस फिर एक बार देश के टुकड़े टुकड़े करने वालों को संरक्षण देने की मुद्रा में आ गई है यह स्थिति देश के लिए घातक सिद्ध होगी अतः हम सब राष्ट्र धर्म का पालन करते हुए राष्ट्रहित में जनता जनार्दन को भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करें इस अवसर पर जिला महामंत्री ताहेर नेवी संबोधित करते हुए भाजपा मंडल पदाधिकारियों को कर्मियों कार्य की गंभीरता के बारे में प्रकाश डाला बैठक का सफल संचालन मंडल अध्यक्ष कमलेश समाचार द्वारा किया गया आभार प्रदर्शन मंडल महामंत्री द्वारा किया गया उक्त जानकारी जिला भाजपा मीडिया प्रभारी राजेंद्र सोनी द्वारा प्रेस नोट जारी कर हमारे प्रतिनिधि को दी गई है।
भावसार क्षत्रिय समाज ने हर्षोल्लास से मनाई माँ हिंगलाज जयंती
महाआरती , शस्त्रपूजन और सांस्कृतिक गतिविधियाँ आयोजित
झाबुआ। भावसार क्षत्रिय समाज की आराध्य देवी , आद्य शक्ति माँ हिंगलाज की जयंती स्थानीय भवसार समाज द्वारा हर्षोल्लास से मनायी गई। समाजजनों द्वारा इस अवसर पर घरो में आद्य शक्ति की पूजा अर्चना की गई साथ ही मुख्य आयोजन नगर के कॉलेज मार्ग स्थित माँ गायत्री शक्ति पीठ पर आयोजित किया गया। जहाँ विविध सांस्कृतिक आयोजन , महा आरती , शस्त्र पूजन और सहभोज का आयोजन हुआ। यहाँ आयोजित कार्यक्रम में अखिल भारतीय क्षत्रिय भावसार महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री दौलत भावसार ने कहा इस नगर में हमारे समाज का आकार तुलनात्मक रूप से भले ही कम हो लेकिन विभिन्न सामाजिक व समसामयिक गतिविधियों में समाज सदस्यों की सक्रियता व भूमिका महत्वपूर्ण हैं। निश्चित ही भावी समय में भावसार समाज और अधिक सशक्त और सक्रिय भूमिका में अपनी उपस्थिति दर्ज करता नजर आएगा। समाजजनो की मौन किंतु मुख्य भूमिका सदा रहेगी। इस अवसर पर अलग अलग आयु वर्ग में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की गयी। इनमें सफल रहे प्रतिभागियों को भावसार क्षत्रिय समाज संरक्षक श्री योगेंद्र भावसार द्वारा पुरुस्कार प्रदान किये गए। बाल वर्ग की प्रतिस्पर्धा में प्रथम अवनी भावसार द्वितीय पिं्रस भावसार , किशोर वर्ग की प्रतिस्पर्धा में प्रथम अक्षत भावसार व द्वितीय स्वर्णिम भावसार , महिला वर्ग की प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्रीमती नीता भावसार व द्वितीय श्रीमती अनुसूया भावसार , समूह प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्री राजेश व श्रीमती जागृति भावसार (मंदसौर) और द्वितीय श्रीमती सीमा भावसार व कु. नन्दनी भावसार इसी प्रकार खुली प्रतिस्पर्धा में प्रथम श्रीमती मेघा भावसार व द्वितीय कु. नन्दनी भावसार रही। विविध आयोजनों पश्चात महाआरती , शस्त्र पूजन और सहभोज आयोजित किया गया। जयंती समारोह में समाज अध्यक्ष राजेश भावसार , संरक्षक नन्दकिशोर भावसार , उपाध्यक्ष कीर्ति भावसार , कोषाध्यक्ष अरुण भावसार , बालकृष्ण भावसार , संतोष भागवत , धर्मेंद्र चावड़ा , शैलेन्द्र भावसार , कमलेश भावसार , अशोक भावसार , दीपक भावसार , अंकित भावसार , मोनू भावसार सहित सभी समाजजन उपस्थित हुए। उक्त जानकारी अंबरीष भावसार ने दी।
अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल का नोबेल अवार्ड समारोह 6 अप्रेल को मुंबई में, काउंसिल के जिले के पदाधिकारी-सदस्य भी लेंगे हिस्सा, सम्मानित किया जाएगा
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा प्रतिवर्ष किए जाने देष के संविधान निर्माता डाॅ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष में नोबल अवार्ड 2019 समारोह का आयोजन मुंबई के सन साइन होटल, जूहूं में किया जाएगा। इस समारोह में देष की विख्यात फिल्मी हस्तीयां, सामाजिक हस्तीयां अतिथि के रूप में षिरकत करेंगी। समारोह में झाबुआ जिले से भी काउंसिल के जिला पदाधिकारी-सदस्य सम्मिलित होंगे। यह जानकारी देते हुए काउंसिल के झाबुआ जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा एवं जिला सचिव दौलत गोलानी ने बताया कि यह काउंसिल का छटवां राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड सेरेमनी समारोह है। प्रतिवर्ष यह समारोह संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनि शाह के मार्गदर्षन में किया जाता है। जिसमें देष की प्रसिद्ध फिल्मी, राजनैतिक के साथ सामाजिक-प्रषासनिक हस्तीयां भी अतिथि के रूप में षिरकत करती है। इस बार समारोह में प्रसिद्ध अभिनेता प्रेम चैपड़ा, अभिनेत्री राखी सावंत, अभिनेता एवं हास्य कलाकार जाॅनी लीवर षिरकत करेंगे। इसके साथ ही समारोह में काउंसिल के पूरे देष के जुड़े पदाधिकारी-सदस्य भी शामिल होते है।
काउंसिल के जिला पदाधिकारी-सदस्य होंगे सम्मानित
झाबुआ जिले से इस समारोह में काउंसिल के प्रदेष अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला के नेतृत्व में अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कांउसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, जिला सह-सचिव अरूण डामोर, जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया, जिला सह-कोषाध्यक्ष उमेष गुर्जर एवं सदस्य ओमप्रकाष मेड़ा आदि सम्मिलित होने के लिए 5 अप्रेल की शाम को रवाना होंगे एवं 6 अप्रेल को इस समारोह में हिस्सा लेंगे। समारोह में झाबुआ जिले की टीम का भी को नोबल अवार्ड से सम्मानित किया जाना है।
अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निमाड़ अंचल के गणगौर नृत्य ने बांधा समां, श्री कृष्ण-राधा संग संजय महाजन एवं उनकी टीम ने खेली बृज की होली
झालरिया नृत्य के माध्यम से गणगौर का किया गया वर्णन, संजय महाजन ने मंच से सैकड़ों लोगों को दिलवाया मतदान आवष्यक रूप से करने का भव्य संकल्प
झाबुआ। श्री गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा परिसर द्वारा मनाएं जा रहे 6 दिवसीय गणगौर उत्सव के क्रम में 3 अप्रेल, बुधवार रात्रि 8 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन में अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार एवं गणगौर की शान माने जाने वाले संजय महाजन तथा उनकी टीम द्वारा गणगौर पर ऐतिहासिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया गया। पूरे सदन को तालियां की गड़गड़ाहट से गूंजायमान कर दिया। संजय महाजन एवं उनकी टीम की विषेष प्रस्तुतियों में अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त निमाड़ अंचल का प्रसिद्ध गणगौर नृत्य, झालरिया नृत्य के माध्यम से गणगौर की कथा का वर्णन एवं अंत में श्री कृष्ण-राधा संग बृज की होली खेली गई। कार्यक्रम के बीच में गणगौरजी की सवारी आने पर उपस्थित समाजों की महिलाएं भी झूम उठी एवं नांच-गाकर आनंदित होने लगी। संजय महाजन ने कार्यक्रम के मध्य ही उपस्थित सैकड़ों लोगांे को मंच से एकसाथ लोकसभा चुनाव के तहत 19 मई को आवष्यक रूप से मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु भव्य संकल्प दिलवाया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नूबेन डोडियार, रोटरी क्लब ‘मेन’ से उमंग सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक अषोक शर्मा एवं अजय रामावत, वरिष्ठ इतिहासकार डाॅ. केके त्रिवेदी, केषव इंटरनेषनल स्कूल के संचालक ओम शर्मा, गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी, गणगौर महोत्सव समिति के संयोजक नानालाल कोठारी, अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर, सेवानिवृत्त षिक्षाविद् एमएल फुलपगारे, सकल व्यापारी संघ सचिव पंकज जैन मोगरा, उपाध्यक्ष कमलेष पटेल, सह-सचिव हरिष शाह लालाभाई, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेष नागर, सेवा प्रकल्प परामर्षदाता सुधीरसिंह कुषवाह आदि द्वारा गणगौरजी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया गया। बाद अंर्तराष्ट्रीय कलाकार संजय महाजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाष साज रंग संस्था के वरिष्ठ कलाकार शैलेन्द्रसिंह राठौर ने डाला।
गणेष वंदना के साथ हुई शुरूआत
बाद कार्यक्रम की शुरूआत में गणेष वंदना नटेष्वर नृत्य संस्था की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत की गई। जिसमें गणेषजी बने युवक की भावभरी स्तुति एवं वंदना की गई। बाद म्हारो घूमर .... पर शानदार नृत्य युवतियां द्वारा प्रस्तुत किया गया। इसके बाद षिव नृत्य (स्तुति) की प्रस्तुति देकर टीम के युवाओं ने सभी को रोमांचित कर दिया। संजय महाजन द्वारा प्रस्तुत ‘प्यारो लगे म्हारो मालवो वेष ....’ ने जमकर तालियां बटोरी।
गणगौर की सवारी में उत्साह के साथ झूमी महिलाएं
इस बीच संजय महाजन एवं उनकी टीम द्वारा दर्षक दीर्घा के पीछे से गणगौर की सवारी नृत्य करते हुए निकाली गई। जैसे ही यह सवारी दर्षक दीर्घा में बैठी शहर की समाजों की महिलाओं के बीच पहुंची तो महिलाएं उत्साह के साथ सवारी के आगे-आगे झूमने एवं नांचने लगी तो अन्य लोगों ने सवारी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए आगवानी की। यह सवारी मंच पर पहुंची। इस आनंद की अनुभूति के बाद संजय महाजन ने महिलाओं की दैनिक दिनचर्या में अपने सौंदर्य को निखारने के लिए की जाने वाली क्रियाओं की शानदार मोनो एक्टींग कर उन्हें काफी गुदगुदाया।
अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी ... ने समां बांधा
संजय महाजन एवं उनकी टीम ने अपनी अगली प्रस्तुति में एक तेजस्वी एवं ओजस्वी नृत्य अंगना पधारो महारानी मोरी शारदा भवानी .... पर प्रस्तुत किया। जिसमें उनके इंप्रेषन एवं हाव-भाव की काफी प्रसंषा की गई। इसके बाद निमांड अंचल का प्रसिद्ध गणगौर नृत्य, तो अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त है, प्रस्ततु कर उपस्थितजनों को जमकर तालियां बजाने को मजबूर किया। झालरिया नृत्य के माध्यम से गणगौरजी की पूरी कथा का वर्णन किया।
राधा-कृष्ण संग खेली बृज की होली
अंतिम प्रस्तुति में संजय महाजन एवं उनके सभी सहयोगियों ने मिलकर भगवान श्री कृष्णजी एवं माता राधाजी के साथ बृज की होली खेली। जिसमें होली के समुधर गीत पर श्री कृष्ण एवं राधा बने बालक-बालिका पर करीब 20 मिनिट तक लगातार पुष्प वर्षा की गई। बाद पुष्पों से आपस में होली खेलने का आनंद लिया गया।
समिति संयोजक एवं संजय महाजन का किया गया भावभरा सम्मान
कार्यक्रम में पिछले लंबे समय से गणगौर महोत्सव समिति राजवाड़ा के माध्यम से गणगौर उत्सव संपन्न करवा रहे एवं उसमें निरंतर बढ़ रहंी शहरवासियों की सहभागिता के चलते समिति के संयोजक नानालाल कोठारी का सम्मान अतिथियों द्वारा पुष्पामाला पहनाकर शाल ओढ़ाकर एवं अभिनंदन पत्र देकर किया गया। इस अवसर पर संजय महाजन एवं उनकी टीम का भी पुष्पामालाओं के साथ शाल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंटकर भव्य सम्मान किया गया।
19 मई को आवष्यक रूप से करे मतदान
कार्यक्रम के मध्य ही दर्षक दीर्घा में उपस्थित सैकड़ों लोगों को मंच से अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार संजय महाजन द्वारा हाथ खड़े करवाकर लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस 19 मई को प्रत्येक व्यक्ति को मतदान आवष्यक रूप से करने हेतु संकल्प दिलवाया। बाद सभी को आयोजक समिति अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने भारत माता एवं वंदे मातरम् के नारे लगवाने के साथ गणगौर माता के भी जयघोष लगवाएं। इसके साथ ही मतदान की महत्वता का संदेष मंच पर लगे मुख्य होर्डिंग्स में देने के साथ आयोजन स्थल के दोनो ओर भी मतदान जागरूकता के पोस्टर-‘बेनर लगाए गएं।
इनका रहा सराहनीय सहयोग
आयोजन को सफल बनाने में सराहनीय सहयोग आयोजन समिति से जुड़े रविराजसिंह राठौर, बहादुर भाटी, दौलत गोलानी, अजय पंवार, अब्दुल रहीम अब्बु दादा, एचसी टेलर, योगेष सोनी, विष्णु व्यास आदि का रहा। इस अवसर पर साज रंग संस्था से धर्मेन्द्र मालवीय, मुकेष बुंदेला, दर्षन शुक्ला, शायर एजाज नाजी धारवी सहित सैकड़ों की संख्या में शहर की समाजों की महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला आजाद साहित्य परिषद् के सचिव शरत शास्त्री एवं साज रंग के वरिष्ठ कलाकार शैलेन्द्रसिंह राठौर ने किया। अंत में सभी के प्रति आभार कार्यक्रम संयोजक अषोक शर्मा ने माना।
उच्च न्यायालय ने गोवर्धननाथ मंदिर की दुकािनों के किरायेदारों की अपील खारीज की
मंदिर ट्रस्ट को संपत्ति से 60 हजार रु. साल मिले रहे थे, अब 50 लाख मिलेंगे10 मई 2017 की निलामी के खिलाफ इन्दौर हाई कोर्ट में की थी अपील
झाबुआ । डेढ़ सौ साल पुराने गोवर्धननाथ मंदिर की संपत्ति अब मंदिर को हर साल लाखों रुपए की कमाई देगी। हाईकोर्ट के निर्णय के बाद दशकों से कम किराए पर जमे दुकानदारों, खेती करने वालों और किरायेदारों को या तो किराया बढ़ाना पड़ेगा या संपत्ति खाली करना पड़ेगी। इंदौर हाईकोर्ट की एकल पीठ ने दो साल पहले लगाई किराएदारों की अपील को खारिज कर दिया है। इन लोगों ने किराया बढ़ाने के लिए की गई नीलामी को अवैध करार देने के लिए अपील की थी। 10 मई 2017 में गोवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट ने इन संपत्तियों की किराएदारी की खुली नीलामी की थी। तब तक मंदिर को किराएदारी से साढ़े 16 हजार रुपए मिल रहे थे। नीलामी में ये राशि 26 लाख से ज्यादा हो गई। अब मंदिर हर साल 60 हजार रुपए कमा रहा है। ट्रस्ट को उम्मीद है कि नए सिरे से किराएदारी की बोली लगने के बाद 50 लाख रुपए हर साल तक आमदनी होगी। ट्रस्ट की ओर से हाईकोर्ट में पैरवी एडवोकेट विभोर खंडेलवाल ने की थी। मंदिर ट्रस्टी गोस्वामी दिव्येश कुमार ने बताया आगे यहां भव्य मंदिर बनाने और दूसरे परोपकार के कार्य करने की योजना है। ट्रस्ट के तहत गोशाला, वैष्णव आवास, अन्न क्षेत्र, स्कूल और कॉलेज जहां धार्मिक शिक्षा दी जा सके, बनाए जाएंगे। इसमें नगर के लोगों का सहयोग लेंगे। कोर्ट का निर्णय झाबुआ नगर के लिए प्रसन्नता का विषय है।
कोर्ट ने दिया था नीलामी का आदेश
जिला न्यायालय में चार साल चले प्रकरण के बाद साल 2017 में फैसला आया कि सभी अचल संपत्ति को सार्वजनिक रूप से प्रतिवर्ष नीलाम किया जाए। आदेश पर अमल करते हुए ट्रस्ट ने संपत्ति की नीलामी की कार्रवाई की थी। न्यायालय के आदेश के बाद ट्रस्ट ने संपत्ति की नीलामी तो कर दी लेकिन कुछ कब्जेदारों ने हाईकोर्ट में अपील की। इस अपील पर फैसला दो साल बाद आया।
राजा गोपालसिंह ने बनवाया था मंदिर
मंदिर से जुड़े हरीश शाह ने बताया, गोवर्धननाथ मंदिर का निर्माण डेढ़ सौ साल पहले राजा गोपालसिंह ने कराया था। उनकी गोवर्धननाथ भगवान के प्रति अटूट आस्था थी। मंदिर निर्माण के बाद ठाकुरजी की प्रतिमा राजस्थान के नाथद्वारा से मंगवाई गई थी।
पूर्व कलेक्टर ने करवाई थी श्री गोवर्धननाथ मंदिर ट्रस्ट की जांच
सात साल पहले तत्कालीन कलेक्टर एवं पदेन पंजीयक लोक न्यास के आदेश पर तत्कालीन एडीएम शेखर वर्मा ने श्री गोवर्धननाथ मंदिर और उसकी संपत्ति की जांच कराई थी। जिसमें पता चला था कि मंदिर के पास करोड़ों रुपए की अचल संपत्ति से महज 16 हजार 300 रु. की सालाना आय हो रही है। जबकि आय कई गुना अधिक होना थी। मंदिर की संपत्ति के रूप में मौजूद फलदार वृक्ष और फसलों की भी नीलामी नहीं की गई। इसी आधार पर तत्कालीन कलेक्टर ने ट्रस्ट भंग किए जाने के लिए न्यायालय में आवेदन दिया था। न्यायालय ने निर्णय में ट्रस्ट तो भंग नहीं किया लेकिन कहा कि मंदिर की सभी अचल संपत्ति को सार्वजनिक रूप से प्रतिवर्ष नीलाम करें। राशि मंदिर के बैंक खाते में जमा कराएं। जो कब्जेदार भूमि पर हैं, यदि वे नीलामी में बोली लगाकर सफल होते हैं तो उन्हें कब्जा दें नहीं तो बेदखल करें। ऐसे ही मंदिर के किरायेदारों से बाजार की अन्य दुकान व मकानों की दर के अनुरूप किराया लिया जाए, नहीं तो उन्हें हटाएं।
इतनी संपत्ति मंदिर के पास
श्री गोवर्धननाथ मंदिर के परकोटे में 13 दुकानें और बोहरा मस्जिद के पास 3 दुकाने, छः खेत और बाडी है, गोवर्धन विलास बगीचा, विट्ठल विलास बगीचा, गिरधर विलास बगीचा, हनुमान टेकरी के पास दो खेत, और पिपलिया गांव में एक खेत है वही मंदिर परिसर सहित दूसरी जगह मिला कर 10 आवासीय परिसर भी है ।
‘‘प्यार, परिवार और पैसा’’ विषय पर व्याख्यान माला 5 अप्रेल को, प्रखर वक्ता काजल ओझा ‘वैद्य’ देगी व्याख्यान
झाबुआ। श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ के तत्वावधान मंे देख की प्रखर वक्ता काजल ओझा ‘‘वैद्य’’ का व्याख्यान हिन्दू नववर्ष की पूर्व संध्या पर 5 अप्रेल, शुक्रवार को रात 8 बजे से स्थानीय शहनाई गार्डन में होगा। व्याख्यान माला का विषय ‘‘प्यार, परिवार, और पैसा’’ रखा गया है। ज्ञातव्य है कि काजल ओझा ‘‘वैद्य’’ एक लेखक, पटकथा लेखक, रेडियो व्यक्तिव और अहमदाबाद की पत्रकार है। आपने अपने जीवन की शुरूआत अभिनेत्री के रूप में की। काजल ओझा ने उपन्यास, लघुकथाएं और निबंध सहित 56 से अधिक पुस्तके लिखी है। आप धार्मिक, सामाजिक व तात्कालिक विषयों पर सटिक व ओजस्वी वक्ता के रूप मे ख्याति प्राप्त की है। आयोजन के क्रम में श्री सकंट मोचन हनुमान टेकरी सेवा समिती के पदाधिकारियों, महिला मंडल एवं युवा समिति ने झाबुआ के प्रबुद्ध नागरिकांे, सामाजिक-धार्मिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों के घर-घर जाकर आमत्रंण पत्रो के माध्यम से कार्यक्रम मे शामिल होने का आग्रह किया है। व्याख्यान के विषय को लेकर पूरे शहर मे चर्चाओ का दौर चल है। व्याख्यान माला में सभी आयु वर्ग के श्रोतागण हिस्सा ले सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु समिति ने सदस्यों को को अलग-अलग दायित्व भी सौंपे है।
आयोजन को सफल बनाने की अपील की
समिति के पदाधिकारियों में अरूण भावसार, प्रेमअदीपसिंह पंवार, अशोक शर्मा, अजय रामावत, डाॅ. आईएस तोमर, गजेन्द्रसिंह चंद्रावत, दिलीप चंदेल, जीवन पडियार, अषोक चैहान, सुभाष गिधवानी, राकेष झरबड़े, मुकेष नीमा, दिनेश चैहान, विवेक दुबे, ललित त्रिवेदी, पल्लूसिंह चैहान, पवेन्द्रसिंह चैहान, महेन्द्र गेहलोत, प्रदीप सोनी, तरूण बैरागी, राजीव शुक्ला, राघवेन्द्रसिंह सिसौदिया, सुषीलसिंह सिसोदिया, डाॅ. लोकेष दवे, बीके सिकरवार, तखतसिंह नायक, श्यामसुंदर शर्मा, सुरेन्द्र द्विवेदी, दीपक कसेरा, महेन्द्रसिंह पंवार, प्रतापसिंह सिक्का, ललित बैरागी, पुष्पेन्द्र नीमा, मोहित पुरोहित आदि एवं महिला कार्यकारिणी में श्रीमती नीता भावसार, सुश्री रूकमणी वर्मा, सुश्री किर्ती देवल, पुष्पा नीमा, लक्ष्मी झरबडे, शीतल चैहान, सुश्री मंगला राठौर, डाॅ. चारूलता दवे, चंचला सोनी, देवकन्या सोनगरा, आरती चैहान, सीमा चैहान, माया बैरागी, लेखा बैरागी, सुश्री लता देवल, मंजु शर्मा, रंजना चन्द्रावत, प्रिती दुबे, लाली सोनी आदि ने झाबुआ के समस्त सुदी श्रोताओ से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सफल बनाने की अपील की है।
संजय महाजन ने गणगौर न्त्य की प्रस्तुति के बाद आम जन को दिलाया मतदान करने का संकल्प
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में कई गतिविधियां आयोजित कर ग्रामीणो को मतदान दिनांक 19 मई 2019 मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विगत 03 अप्रैल को स्थानीय पेलेस गार्डन में आयोजित गणगौर उत्सव कार्यक्रम में अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त श्री संजय महाजन ने गणगौर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी एवं उसके बाद कार्यक्रम देखने आये आम जन को मतदान करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर आम जन ने स्वयं मतदान करने एवं अपने रिष्तेदारो/परिचितो से मतदान करवाने का संकल्प लेकर सभी से मतदान करने का आहवान किया।
आब्र्जवर की व्यवस्था हेतु लाईजिनिग आॅफिसर की बैठक संपन्न
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त आब्र्जवर की व्यवस्था हेतु लाईजिनिग आॅफिसर की बैठक आज कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री प्रबल सिपाहा ने की। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन, नोडल अधिकारी लाईजिनिग श्री अभिषेक तिवारी सहित नियुक्त लाईजिनिग आॅफिसर उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सिपाहा ने आब्र्जवर हेतु कम्प्यूटर, प्रिंटर, कम्प्यूटर आपरेटर एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये लाईजिनिग आॅफिसर को निर्देषित किया।
पल्स पोलियो अभियान के लिये व्हेक्सिनेटर्स एवं मैदानी अमले को दिया गया प्रषिक्षण
6 अप्रैल 2019 को जागरूकता रेली निकाली जावेगी।
झाबुआ । जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. राहुल गणावा ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सघन पल्स पोलियों अभियान दिनांक 7.04ण्2019 (रविवार) को क्रियान्वित किया जाना है। जिसमें 0 से 05 वर्ष के बच्चों को दो बुद पोलियों की दवा पिलाई जानी है। इस अभियान अन्तर्गत 0 से 5 वर्ष तक के 193219 लक्षित बच्चो को दो बून्द ओरल पोलियो की खुराक पिलाई जाना है। इस अभियान की सफलता हेतु प्रथम दिवस बुथ पर पोलियो की दवा पिलाई जावेगी और द्वितीय और तृतीय दिवस को बाकी छुटे बच्चो को घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जावेगी , इस कार्यक्रम के अंतर्गत कुल 512 बी टाईप बुथ व 469 सी टाईप बुथ और 56 ट्राजिंट बुथ बनाये गये है जो बस स्टैण्ड, मैला ,बाजार और रेलवे स्टेण्ड आदि स्थानांे पर पोलियो की दवा पिलायेगें और 7 मोबाइल टीमांे का गठन किया गया है जो प्रतिदिवस प्रथम दिवस से ही घर घर और मैला बाजार और अन्य स्थानो पर बच्चो को पोलियो की दवा पिलाएगी एंव सभी बुथो पर कार्यरत 2090 व्हेक्सिनेटर्स के कार्य का मुल्याकंन करने के लिये 06 ब्लाकांे मंे 126 सुपरवाईजरो की नियुक्ति की गई है जो इस अभियान की माॅनिटरिंग करेगे और प्रतिदिन अपने-अपने सेक्टरो की रिपोर्टिंग का कार्य करेगंे। एवं जिला स्तर पर 6 आब्जर्वर रखे गये है जो प्रति दिन विकासखण्ड स्तरीय कार्यक्रम की माॅनिटरिंग करेंगे एवं कार्यक्रम की सफलता हेतू दिनांक 6/04/2019 को प्रातः 9ः00 बजे से जागरूकता रेली राजवाडा चैक से जिला अस्पताल तक निकाली जावेगी।आज जिला चिकित्सालय में पल्स पोलिया अभ्यिान के लिये नियुक्त व्हेक्सिनेटर्स, आषा, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं मैदानी अमले को प्रषिक्षण दिया गया।
सेल्फी लेकर ग्रामीण मतदाताओ ने दिया मतदान करने का संदेष
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है। जिले में ग्रामीणो द्वारा भी सेल्फी लेकर मतदान के लिये अपील की जा रही है।
सचिव ने बाछीखेडा पहुचकर पंचायत लगाकर किया काम
झाबुआ । ग्र्राम बाछीखेडा में ग्र्रामीणो को कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आसवासन दिया था कि सप्ताह में दो दिन गुरूवार एवंष्षुक्रवार को सचिव बाछीखेडा की समस्याओं को सुनने एवं काम करने के लिए स्कूल भवन में बैठेगा। सचिव ने आज ग्राम बाछीखेडा पहुचकर स्कूल भवन में ग्राम पंचायत लगाई एवं ग्रामीणो की समस्याऐ सुनी एवं उनके काम किये। एसडीएम श्री हर्षल पंचोली ने स्वयं उपस्थित रहेकर ग्राम पंचायत की व्यवस्था को सुचारू करवाया।
उपार्जन केन्द्रो का तहसीलदारो ने आकस्मिक निरिक्षण किया
झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देषानुसार उपार्जन केन्द्रो पर आवष्यक व्यवस्थाए सुनिष्चित करने के लिये आज 04 अप्रैल को जिले के तहसीलदरो अपने अपने क्षेत्र में गेहूॅ खरीदी केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया। जिसमें खरीदी का कार्य चल रहा था मौके पर किसानो से चर्चा कर व्यवस्थाओ के बारे में फीडबैंक लिया। आॅपरेटर से खरीदी कार्य में तेजी लाने हेतु समक्ष में निर्देषित किया गया। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री त्यागी ने भी उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थओ का जायजा लिया।
मतदान केंद्रो का भ्रमण कर तहसीलदार एवं अधिकारियो ने व्यवस्थाओ का जायजा लिया
झाबुआ 04 अप्रैल 2019/लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज तहसीलदार एवं निर्वाचन हेतु नियुक्त अधिकारियो ने मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थायें करवाने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।
प्रचार रथ घूम घूम कर दे रहे मतदान करने का संदेष
झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता अभियान के तहत जिला प्रषासन द्वारा विधानसभा वार प्रचार रथ तैयार करवाये गये है। निर्वाचन संबंधी प्रचार सामाग्री से सुसज्जित रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित कर रहे है। ये प्रचार रथ गाॅव गाॅव घूमकर मतदाताओ को मतदान की दिनांक एवं ईवीएम वीवीपेट मषीन की कार्यप्रणाली के बारे मे बता रहे है।
एच 1 एन 1 फ्लू के लक्षण दिखने पर तुरंत कराएँ इलाज
झाबुआ ।मौसम में बदलाव के कारण भी इन्फ्लुएन्जा एच-1, एन-1 के फैलने की संभावना रहती है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को इससे सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है। इसके लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। यदि किसी व्यक्ति को सामान्य सर्दी-जुकाम की तकलीफ हो तब भी उसका उपचार योग्यताधारी चिकित्सक से कराएं। तेज बुखार, सांस लेने में तकलीफ, खांसी में खून के छीटे आना, होठो या त्वचा का रंग बैंगनी या नीला पड जाए आदि लक्षण होने पर भी तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। साथ ही चिकित्सकों को भी निर्देश दिए हैं कि एच-1, एन-1 की आशंका होने पर मरीज का उपचार तत्काल प्रारंभ किया जाये।
शपथ-पत्र के साथ निवेश और देनदारी की जानकारी देना होगी
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन में अभ्यर्थियों को नाम निर्देशन-पत्र के साथ दिये जाने वाले शपथ-पत्र (फार्म-26) में फरवरी माह में किये गए संशोधन के अनुसार विदेशी बैंकों एवं विदेश में किये गये निवेश की जानकारी देनी होगी। अभ्यर्थी को उसके पति/पत्नी और उस पर आश्रित व्यक्तियों के साथ-साथ अविभक्त परिवार की स्थावर आस्तियों, शासकीय देनदारियों और उसके साथ ही विगत 5 वर्षों के आयकर की जानकारी देनी होगी। इसके साथ ही शपथ-पत्र के प्रत्येक पृष्ठ पर अभ्यर्थी के हस्ताक्षर एवं नोटरी द्वारा सत्यापित होकर सील लगी होना अनिवार्य होगा।
उपार्जन हेतु कट्रोल रूम स्थापित, कन्ट्रोल रूम हेतु षासकीय सेवक नियुक्त
झाबुआ । जिले में रबी फसलो के उपार्जन 2018-19 हेतु षासन के निर्देषो के अनुक्रम में जिले में व्यवस्थाए सुनिष्चित करने एवं किसानो की समस्याओं का समाधान करने के लिये स्थापित उपार्जन केन्द्रो से संपर्क कर समुचित व्यवस्था बनाए रखने हेतु कलेक्टरेट कार्यालय में हेल्पलाईन/कन्ट्रोल रूम जिसका दुरभाष क्रमांक 07392- 243319 स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम के सुव्यवस्थित संचालन हेतु श्री महेष कुमार षर्मा सहायक ग्रेड-3 के अतिरिक्त अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी अपने वर्तमान कार्य के अतिरिक्त अन्य आगामी आदेष तक लागाई गई है। जारी आदेषनुसार श्री माधुसिंह देवडा भू.स.स.अधि. कार्यालय सहा. भूमि संरक्षण अधि. उप संभाग झाबुआ मो. न. 8349667132 को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं श्री मानसिंह मुवेन ग्रा.कृ. वि. अधिकारी कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधि. वि.ख. झाबुआ मो. न. 9424861868 की दोपहर 1ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक डयूटी लगाई गई है।
लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये 99 प्रेक्षक नियुक्त
झाबुआ । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2019 के लिये सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक एवं पुलिस प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। प्रदेश के 29 संसदीय क्षेत्र में से सतना, रीवा, जबलपुर, एवं इंदौर संसदीय क्षेत्र के लिये 1-1 सामान्य प्रेक्षक एवं शेष के लिये 2-2 सामान्य प्रेक्षक, इस प्रकार कुल 54 सामान्य प्रेक्षकों की नियुक्ति आयोग द्वारा की गई है।
प्रत्येक संसदीय क्षेत्र हेतु एक व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है। इस प्रकार कुल 29 व्यय प्रेक्षकों की तैनाती आयोग द्वारा की गई है। प्रदेश में कुल 12 विधानसभा क्षेत्र व्यय संवेदनशील है तथा 55 व्यय संवेदनशील पॉकेट चिन्हित किये गये हैं। आयोग द्वारा 16 पुलिस प्रेक्षकों की नियुक्ति की गई है। भोपाल, रीवा और राजगढ़ संसदीय क्षेत्र को छोड़कर 13 पुलिस प्रेक्षकों को 2-2 संसदीय क्षेत्र में नियुक्त किया गया है। सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक महाराष्ट्र, तमिलनाडु, उत्तरप्रदेश, पंजाब, दिल्ली, बिहार, उड़ीसा आदि राज्य के भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा एवं भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 126 - छिन्दवाड़ा में होने वाले उप चुनाव के लिये भी आयोग द्वारा सामान्य प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें