मोदी ने लोगों से आतंकवाद के खात्मे के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 21 अप्रैल 2019

मोदी ने लोगों से आतंकवाद के खात्मे के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की

modi-appealed-to-vote-bjp
चित्तौड़गढ़, 21 अप्रैल, पड़ोसी देश श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की लोगों से अपील की। साथ ही, मोदी ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है।मोदी ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। वह यहां एक चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा, ‘'आप सब जब वोट देने जाएंगे और कमल का बटन दबाएंगे, तो मन में यह भी तय करिए कि आप आतंकवाद को खत्म करने लिए बटन (ईवीएम पर) दबा रहे हैं। आपकी एक उंगली में ताकत है। आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी।’’ ‘आतंकवाद खत्म और नेस्तनाबूद होना चाहिए कि नहीं’ यह सवाल करते हुए मोदी ने पूछा,‘‘ कौन कर सकता है यह काम? लोगों के बीच से मोदी - मोदी की आवाज आने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी के सिवा कोई नाम दिखता है, तो हमे बता दीजिए। कोई कर सकता है क्या? ’’ मोदी ने कहा कि इस बार जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे तो आपके भीतर न सिर्फ एक नागरिक की सतर्कता हो, बल्कि एक वीर सैनिक की सतर्कता भी होनी चाहिए। जो देश के उज्जवल भविष्य के लिए वोट डालता है। सबसे बड़ा देश होता है, इसलिए देश के लिए वोट डालना है।’’ उन्होंने कहा, ‘'आज श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है... भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका वासियों के साथ खड़ा है। सकंट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है... हर मदद के लिए तैयार है।’’

कोई टिप्पणी नहीं: