नयी दिल्ली 14 अप्रैल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदम्बरम ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर पूरे देश में केवल अपनी ही उपलब्धियों का ढोल पीटने का आरोप लगाते हुए कहा उन्हें सत्ता से बाहर हो जाने का डर सता रहा है। श्री चिदम्बरम ने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की असली उपलब्धियां विमुद्रीकरण, लघु सूक्ष्म मझौले उपक्रमों को खत्म करने, 4.70 करोड़ नौकरियों को न दे पाना और महिलाओं, दलितों, अल्पसंख्यकों, लेखकों, कलाकारों और गैर सरकारी संगठनों में असुरक्षा की भावना पैदा करना रही हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, “श्री मोदी अपनी तथाकथित उपलब्धियों के बारे में पूरे देश में ढोल पीट रहे हैं। क्या वह कृप्या कर अपनी उपरोक्त उपलब्धियों के बारे में जनता को बतायेंगे।” पूर्व वित्त मंत्री ने ट्वीट किया, “प्रधानमंत्री प्रत्येक दिन क्यों तीखे से तीखे शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या उन्हें सत्ता से बाहर जाने का डर सता रहा है।”
रविवार, 14 अप्रैल 2019
मोदी को सत्ता से बाहर होने का डर : चिदम्बरम
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें