नवीन ने खनन और चिटफंड घोटालेबाजों को बचाया : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 28 अप्रैल 2019

नवीन ने खनन और चिटफंड घोटालेबाजों को बचाया : अमित शाह

naveen-rescues-mining-and-chit-fund-scam-shah
भुवनेश्वर 27 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह ने ओडिशा में खनन और चिट फंड घोटला के लुटेरों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर शनिवार को जोरदार हमला बोला। श्री शाह ने राज्य में चौथे एवं अंतिम चरण के चुनाव प्रचार के समाप्त होने से पहले मयूरभंज में मोरोदा और जाजपुर जिले के धुबुरी में चुनावी रैलियों को संबोधित करते हुए कहा अगर राज्य में भाजपा सत्ता में आई तो खनन और चिट फंड घोटालों के सभी आरोपी जेल में होंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “हम अापसे वादा करते है कि जो भी आरोपी खनन और चिटफंड घोटाले में शामिल है राज्य में भाजपा के सत्ता में आने पर 90 दिनों के अंदर जेल की हवा खायेंगे।” उन्होंने कहा राज्य में जब तक मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार है खनन और चिट फंड ‘लुटेरों’ का कुछ नहीं होगा। उन्होंने लोगों से चुनाव में नवीन पटनायक सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा करोड़ों रुपये के चिट फंड घाेटले के संबंध में एम. बी. शाह आयोग ने जांच में स्पष्ट रूप से बीजू जनता दल (बीजद) बाबुओं, सांसदों और विधायकों तथा बीजद नेताओं की इस घोटले में संलिप्तता की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजद नेताओं ने खनन के पैसों से अपनी जेबें भरी हैं। श्री शाह ने कहा पूरे देश में मोदी लहर चल रहीं है और देश की जनता ने श्री मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी लहर को देखकर आेडिशा में सत्तारूढ पार्टी की रातों की नींद हराम हो चुकी है। श्री शाह ने कहा केवल श्री मोदी को प्रधानमंत्री बनाने से उद्देश्य पूरा नहीं होगी और लोगों से राज्य के विकास के लिए भ्रष्ट, और सुस्त बीजद सरकार को सत्ता से उखाड फॅेकने की अपील की। उन्होंने कहा,“हम ऐसा मुख्यमंत्री नहीं चाहते जो ओडिया बोल और लिख न सके।” उन्होंने कहा नवीन पटनायक सरकार मोदी लहर से घबरा गयी है इसीलिए हिंसा का सहारा लेने पर उतारु है। राज्य में अभी तक बीजद कार्यकर्ताओं ने 20 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला किया है लेकिन जो लोग शांतिप्रिय है वे चुनाव के दौरान बीजद को करारा जवाब देंगे। उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने सात करोड़ गरीब महिलाओं को गैस सिलेंडर तथा दो करोड़ परिवारों को बिजली प्रदान की है। गरीबों को 2.5 करोड़ पक्के मकान और आठ करोड़ शौचालय प्रदान किये हैं। श्री शाह ने कहा मोदी सरकार ने 50 करोड गरीब लोगों को पांच लाख रुपये की स्वास्थ्य बीमा प्रदान की और अभी तक 23 लाख लोग आयुष्मान भारत योजना के तहत लाभवांवित हुए हैं। उन्होंने कहा दुर्भाग्य से ओडिशा के किसी भी व्यक्ति को इस योजना के तहत लाभ नहीं मिला क्योंकि बीजद सरकार ने इस योजना को लागू करने से इन्कार कर दिया था। उन्होंने राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद पूरे राज्य में इस योजना को लागू करने का वादा किया। भाजपा अध्यक्ष ने राज्य में केजी से पीजी (परा-स्नातक) तक मुफ्त शिक्षा प्रदान करने का वादा किया, प्रत्येक परिवार के एक सदस्य को रोजगार देने और एमएसपी में सभी छोटे वन उत्पाद को जीएसटी मुक्त करने का भी वादा किया। भाजपा नेता ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कांग्रेस को छोड़ पूरे देश में बालाकोट में आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले में जश्न मनाया गया था। श्री शाह ने कहा हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए श्री शत्रुघ्न सिन्हा ने पाकिस्तान के संस्थापक श्री मोहम्मद अली जिन्ना को एक महान व्यक्ति और कांग्रेस परिवार का सदस्य बताया है। कांग्रेस कश्मीर के अलगाववाद की वकालत करने वाले अलगाववादी नेता यासिन मल्लिक के खिलाफ भी किसी कार्रवाई के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कश्मीर को भारत का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहा कि देश में भाजपा के एक भी कार्यकर्ता के जिंदा रहते कोई भी कश्मीर को भारत से अलग नहीं कर सकता।

कोई टिप्पणी नहीं: