
खान की कथित टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि एनसीडब्ल्यू निर्वाचन आयोग से उन्हें चुनाव लड़ने से रोकने का भी अनुरोध करेगी। शर्मा ने एक यूजर के एक अन्य ट्वीट का संज्ञान लिया था जिसने सपा नेता की कथित टिप्पणी का वीडियो अपलोड किया था। ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी कर रहे खान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है। वीडियो के मुताबिक रामपुर में एक चुनावी सभा में खान ने कहा "रामपुर वालों, उत्तर प्रदेश वालों, हिंदुस्तान वालों! उसकी असलियत समझने में आपको 17 बरस लग गए। मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का जो अंडरवियर है वह भी खाकी रंग का है। मैं 17 दिन में पहचान गया, आपको पहचानने में 17 बरस लगे, 17 बरस।"
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें