मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पोल्ड EVM जमा होने हेतु निर्देश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 18 अप्रैल 2019

मधुबनी : जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा पोल्ड EVM जमा होने हेतु निर्देश

order-to-store-polld-evm-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधबनी एवं पुलिस अधीक्षक,मधुबनी के द्वारा पोल्ड ई0वी0एम0 जमा होने हेतु मार्गतालिका से संबंधित संयुक्त निदेश सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।  जिसमें लोक सभा निर्वाचन 2019 के अवसर  पर इस जिला में 07 झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के 06 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए दिनांक 23.04.2019 (मंगलवार) को मतदान की तिथि निर्धारित है। मतदान के पश्चात दिनांक 23.05.2019 को अपराह्न 06ः00 बजे से गश्ती-सह-ई.वी.एम. संग्राहक दण्डाधिकारी द्वारा पोल्ड ई.वी.एम. एवं भी.भी.पैट आर0के0 काॅलेज, मधुबनी के बज्रगृह में जमा की जानी है। इस अवसर पर गश्ती दण्डाधिकारी के अतिरिक्त सेक्टर/जोनल दण्डाधिकारियों की भी गाड़ी आर0के0 काॅलेज, मधुबनी आयेगी। मधुबनी षहर एवं इसके अगल-बगल के इलाकों में यातायात को सूचारू रूप से संचालन हेतु दिनांक 23.04.2019 को 3ः00 बजे अपराह्न से दिनांक 24.04.2019 तक (पोल्ड ई0वी0एम0 बज्रगृह में जमा होने तक) संलग्न तालिका के अनुसार वाहनों का मार्ग निर्धारित किया जाता है। मार्गतालिका (चेक प्वायंट) की एक-एक प्रति संलग्न कर अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर मधुबनी को दी जा रही है। उनका यह दायित्य होगा कि संलग्न मार्ग तालिका के अनुसार निर्धारित तिथि को निर्धारित अवधि में वाहनो वाहनो का परिचालन वन-वे कराने हेतु थानाध्यक्ष, नगर थाना एवं थानाध्यक्ष, रहिका थाना को निदेश दिया गया है। साथ ही रांटी चौक,संतूनगर, आर0के0 काॅलेज(पिछला द्वार), आर0के0काॅलेज के अंदर प्रशासनिक भवन के पास, आर0 के0 काॅलेज के पूरब(दुर्गा मंदिर के पास) ड्राॅप गेट तथा बाबूसाहेब चौक,चभच्चा चौक,आर0के0 काॅलेज(मुख्य द्वार),आर0के0 काॅलेज(पिछला द्वार), आर0 के0 काॅलेज फिल्ड मोड़ के पास आर0के0काॅलेज मुख्य द्वार से प्रशासनिक भवन तक, शंकर चौक तथा चौक लाल चौक पर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निदेश दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: