बेगुसराय : छठी माँ के किरदार में नजर आएंगी प्रीति झंगियानी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 7 अप्रैल 2019

बेगुसराय : छठी माँ के किरदार में नजर आएंगी प्रीति झंगियानी

फ़िल्म मोहब्बतें से की अपने कैरियर की शुरुआत।
preety-jhingyani-in-chhathi-maiya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बेगूसराय 07 अप्रैल 2019 बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री प्रीति झंगियानी आने वाली फिल्म जय छठी मां में छठी मां का किरदार जीवंत करती नजर आयेंगी सुपरहिट फिल्म "मोहब्बतें" से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली प्रीति झंगियानी की फिल्म जय छठी मां पांच अप्रैल को प्रदर्शित होनेवाली,फिल्म में प्रीति झंगियानी के अपोजिट रवि किशन हैं। फिल्म में प्रीति झंगियानी ने छठी मां का किरदार निभाया है। फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में आज बेगूसराय के होटल के डी एम पैलेस में पहुचे फ़िल्म के निर्माता मुरारी सिन्हा ने बताया कि बिहार ही नही वरण भारत वर्ष में छठ पूजा पर बनी यह पहली हिंदी फिल्म है।छठ बिहार का सबसे बड़ा पर्व माना जाता है।इस फिल्म के जरिये बिहार और उत्तरप्रदेश के नागरिकों को छठी मां के प्रति आस्था को और करीब से जानने का अवसर मिलेगा।मैंने इस फिल्म के लिये फिल्म काफी रिसर्च किया।छठी मैया के लुक पर हमने काफी ध्यान दिया है।मुझे उम्मीद है कि,जिस तरह दर्शकों में पौराणिक फिल्म जय संतोषी मां सुपरहिट रही थी उसी तरह जय छठी मां भी हिट साबित होगी।यह फ़िल्म पूरे भारत वर्ष में कुल 65 सिनेमाघरों में एक साथ 5 अप्रैल को प्रदर्शित कीया गया है।फिल्म के सह निर्देशक नीलेश सिंह ने बताया कि जय छठी मां देश की सबसे बड़ी बजट की धार्मिक फिल्म है।और इसमें उच्च क्वालिटी के ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया हैं,बाहुबली के बाद यह सब से अच्छी फिल्म हैं।इस फिल्म में मेरी आत्मा बसी हुई है और उम्मीद है कि दर्शक भी फिल्म को बेहद पसंद करेंगे। उल्लेखनीय है कि रजनी गंजु और रूचि गुप्ता निर्मित जय छठी मां में प्रीति झगियानी और रवि किशन के अलावा गुरलीन चोपड़ा ,शीतल काले  निशा सिंह और राहुल जैन ने भी अहम भूमिका निभायी है। बेगूसराय में फ़िल्म के प्रमोशन के अवसर पर होटल के डी एम पैलेस में भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष रंजन,नगर निगम के उप मेयर राजीव रंजन,जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार,कार्यक्रम संयोजक बिश्वजीत कुमार,बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मो. आजाद,कोषाध्यक्ष हरिशंकर राय छोटू,जावा शोरूम के निदेशक अविनाश कुमार,समाजसेवी इफ़्तुर रहमान,अजय कुमार,शिक्षिका अर्चना कुमारी,अनुपमा सिंह,खिलाड़ी सोनाली कुमारी,सहित सैकड़ों नागरिक मौजूद थे।संचालन बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के नगर सचिव रणधीर कुमार ने किया।आगत अतिथियों का स्वागत माला और अंगवस्त्र से किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के पश्चात फ़िल्म प्रमोशन के लिए "जय छठी माँ" की टीम लोहियानगर स्थित आर्यभट्ट के निदेशक प्रो. अशोक कुमार अमर तथा रतनपुर में फंडामेंटल संस्थान के निदेशक और बच्चों से मिलकर फ़िल्म देखने की अपील की तत्पश्चात टीम दीपशिखा सिनेमा हॉल पहुंचकर फ़िल्म देख रहे सैकड़ों दर्शकों की हौसला अफजाई की पुनः बरौनी के अम्बे सिनेमा हॉल के लिए प्रस्थान कर गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: