सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 23 अप्रैल 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 अप्रैल

एनएसयूआई युवा कांग्रेस ने निकाली प्रभावी वाहन रैली    

sehore news
सीहोर/ भोपाल सीहोर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह आज नगर के दौरे पर रहे । इस अवसर पर  बालविहार मैदान सीहोर से युवा कांग्रेस एवं एन एस यू आई द्वारा  युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ओर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने कांग्रेस पार्टी के भोपाल सीहोर सांसदीय क्षेत्र प्रत्याशी श्री दिग्विजय सिंह एवं प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष विधायक कुनाल चौधरी की उपस्थिति में आयोजित की गई रैली में बड़ी संख्या में युवा बाइक से नारे लगाते हुए निकले बाइक रैली  मेंन रोड कोतवाली चौराहा माता मंदिर गंज होते हुए अम्बेडकर पार्क के पास पटेल गार्डन पहुची। इस अवसर पर पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर, राहुल यादव, दामोदर राय , राजा राम बड़े भाई, जगदीश निगोदिया, राजू राजपुत, हरीश त्यागी, साजिद शाह, मनीष कटारिया, अभिषेक त्यागी, मुस्तुफा अंजुम,सर्वेश व्यास,   विक्रम सूर्यवंशी ,अक्षय परमार ,अनुराग परिहार, मोहित किंगर, सोनू विश्कर्मा,लोकेंद्र वर्मा, राजेन्द्र नागर, मो शाकिर, अनिरुध शर्मा ,प्रशांत भेर्वे ,मनीष मेवाड़ा, अभिषेक शर्मा, यमन यादव, मोहित चावरिया, शुर्यांश जादौन, सुमित नर्रे , धर्मेन्द्र भिलाला, रोहित पटेल, चेतन चौहान, वी पी मेवाड़ा, दीपक सिसोदिया, अनुराग कटारिया ,ऋतिक प्रवेश वशिस्ट ,संस्कार राठी, दीपेश मालवीय कमल कहिरी अज़मत खान राहुल विश्कर्मा ऑबीद खान महेंद्र परमार आदि

निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के फार्म 12, एकत्रित करने हेतु लगेंगे विधानसभावार केम्प 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 में निर्वाचन ड्यूटी में लगने वाले समस्त ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के मतदान सुनिश्चत कराने के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री अनुराग शुक्ला द्वाना विधानसभावार कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इन केंपों में सभी वाहन स्वामियों एवं उनके ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर के फार्म 12 एकत्रित किये जाएंगे जिससे कोई भी ड्रायवर, क्लीनर एवं कंडेक्टर अपने मत अधिकार से वंचित न रहें। आष्टा में 24 अप्रैल को, बुधनी में 25 अप्रैल को, नसरुल्लागंज में 26 अप्रैल को, इछावर में 27 अप्रैल को एवं सीहोर में 28 अप्रैल को आयोजित किये जाएंगे। सभी कैंपों का आयोजन स्थानीय तहसील कार्यालय में होगा।  

स्वीप प्लान अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने लोगों को मतदान, करने को लेकर चलाया जागरुकता अभियान

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा के निर्देशानुससर जिले में स्वीप प्लान अन्तर्गत मतदाताओं को जागरुक करने के लिए अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में म.प्र. लोकसभा चुनाव के तहत जिले की यूथ समन्वयक एवं महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक डॉ.आशा गुप्ता के निर्देशन में मतदाता जागरुकता अभियान स्वीप प्लान के अंतर्गत समूह चर्चा के साथ विशेषज्ञों से बातचीत एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही कार्यालयीन पत्राचार में पत्रों के फुटर मे मतदाता जागरुकता संबंधी स्लोग्न अंकित किया जाना जारी है। संवाद कार्यक्रम मे अध्यक्ष प्राचार्य डॉ.आशा गुप्ता के द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्ता समझाते हुए मतदान करने ओर अपने आस-पड़ोस मे भी मतदान के प्रति जागरुक करने का संदेश देकर प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में अतिथि की भूमिका मे डॉ. एम.एन.कुरेषी डॉ.सुमन रोहिला डॉ.महेन्द्र आयन्यास डॉ.शीलचंद्र गुप्ता द्वारा छात्र छात्राओं को मतदाता साक्षरता का संदेश देने के साथ मतदान के ऐतिहासिक पक्ष पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि पहले राजतंत्रात्मक शासन प्रणाली थी जिसमें जनता को मतदान की सुविधा नही थी भारत में लोकतंत्र में मतदान करने की आयु पूर्व में 21 वर्ष थी किन्तु संषोधन के बाद 18 वर्ष कर दी गई है । सभी को अवश्य मतदान करना चाहिये कैम्पस एम्बेसडर पवन पंसारी द्वारा छात्रो को मतदान संबंधी नारे लगवाये ओर निष्पक्ष मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वीप प्लान संयोजक डॉ.प्रमिला जैन ने किया।

मतदान दिवस के दिन रहेगा संवैतनिक अवकाश

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त संसदीय क्षेत्रों में लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर निर्वाचन कार्यक्रम 2019 जारी किया गया है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 संशोधन अगस्त 1996 के अनुसार धारा 135 ख के अन्तर्गत कर्मचारियों को मतदान के दिन संवैतनिक अवकाश प्रदान किया जाने का प्रावधान है। जिले में 12 एवं 19 मई 2019 को मतदान होगा। किसी भी कारोबार, व्यवसाय, औद्योगिम उपक्रम या किसी अन्य स्थापना में नियोजित प्रत्येक व्यक्ति को जो लोकसभा या किसी राज्य की संसदीय क्षेत्रों में निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है मतदान के दिन अवकाश मंजूर किया जाएगा। उपधारा के अनुसार अवकाश मंजूर किये जाने के कारण किसी ऐसे व्यक्ति की मजदूरी से कोई कटोती या उसमें कोई कमी नहीं की जाएगी और यदि ऐसा व्यक्ति इस आधार पर नियोजित किया जाता है तो उसे सामान्यत: किसी ऐसे दिन के लिये मजदूरी प्राप्त नहीं होगी तो इस बात के होते हुए भी उसे ऐसे दिन के लिए वह मजदूरी संदत्त की जाएगी जो उस दिन उसे अवकाश मंजरू न किये जाने की दशा में दी गई होती है। यदि कोई नियोजक इन उपबंधों का उल्लंघन करेगा तो उसे 5 हजार रुपये के अर्थदण्‍ड से दंडित किया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: