स्वस्थ भारत विकसित भारत पर संगोष्ठी का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 27 अप्रैल 2019

स्वस्थ भारत विकसित भारत पर संगोष्ठी का आयोजन

रविवार को न्यास मनाएगा अपनी चौथी जयंती
swasthy-bharta-staiblisment-day
नई दिल्ली (आर्यावर्त संवाददाता) स्वास्थ्य एडवोकेसी के क्षेत्र में काम कर रही संस्था, स्वस्थ भारत ट्रस्ट न्यास के चार साल पूरे होने के अवसर पर रविवार को एक स्वस्थ, विकसित भारत विषय पर परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा। इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेन्द्र में आयोजित होने वाले परिसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएनसी के अध्यक्ष और पद्म श्री श्री रामबहादुर राय द्वारा की जाएगी। परिसंवाद कार्यक्रम में अन्य प्रमुख वक्ताओं में भारतीय जनऔषधि परियोजना के सीईओ सचिन कुमार सिंह, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की कार्यकारी निदेशक गीताली तारे, वरिष्ठ पत्रकार केजी सुरेश और ओंकेश्वर पांडे उपस्थित होगें। कार्यक्रम रविवार को शाम 3.30 बजे से आईजीएनसी के व्याख्यान सभागार में शुरू होगा। मालूम हो कि स्वस्थ भारत ट्रस्ट ने हाल ही में 21 राज्यों में 16 हजार किलोमीटर की यात्रा पूरी की है, इस दौरान न्यास की टीम ने लोगों को जनऔषधि और स्वस्थ्य रहने संबंधी कई विषयों के बारे में लोगों को जागरूक किया। यात्रा के जरिए 143 सार्वजनिक आयोजनों के जरिए लोगों को स्वास्थ्य योजना और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया।

कोई टिप्पणी नहीं: