मधुबनी : जिला स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019

मधुबनी : जिला स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ

tt-compitition-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  लोकसभा आम निर्वाचन-2019 के अवसर पर युवा मतदाताओं एवं अन्य मतदाताओं को जागरूक करने के उदेश्य से शुक्रवार को स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को सर्मिर्पत एक दिवसीय जिला स्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन स्वीप/पी0डब्ल्यू0डी0 प्रबंधन कोषांग के तत्वावधान में किया गया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विकाश कुमार,खेल पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित, शिक्षिका,श्रीमती मिनाक्षी कुमारी, श्री नवनीत कुमार,कुमार अभिषेक एवं अन्य उपस्थित थे।  प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी, श्री शीर्षत कपिल अशोक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र में महत्व की चर्चा करते हुए कहा कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक नागरिक को मतदान में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। ताकि लोकतंत्र की मजबूती बरकरार रहें।  इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों/शिक्षण संस्थानों के लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों भाग लिया। इस प्रतियोगिता में दो उम्र सीमा 17 वर्ष से नीचे तथा 17 वर्ष से अधिक उम्र के बालक/बालिका के बीच खेला गया। मैच में अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रथम अन्नू कुमारी, द्वितीय रितिका गुप्ता, तृतीय साधना कुशवाहा, अंडर 17 बालक वर्ग में प्रथम गोविंद कुमार, द्वितीय किशन राज, तृतीय विशाल कुमार तथा 17 वर्ष से अधिक उम्र के बालक वर्ग में प्रथम दीपू कुमार, द्वितीय कुमार अभिषेक तथा तृतीय श्री सुनील कुमार ठाकुर तथा 17 वर्ष से अधिक उम्र के बालिका वर्ग में प्रथम पूजा कुमारी, द्वितीय सपना कुमारी एवं तृतीय सरिता कुमारी के रूप में विजयी घोषित किया गया। पारितोषिक का वितरण श्रीमती पूनम कुमारी, सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री सुनील कुमार ठाकुर के द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: