संरा सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन को लेकर गुरुवार को बुलाई बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 25 अप्रैल 2019

संरा सुरक्षा परिषद ने यूक्रेन को लेकर गुरुवार को बुलाई बैठक

united-nations-security-council-convenes-on-thursday-for-ukraine
संयुक्त राष्ट्र, 25 अप्रैल, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को दोपहर बाद पूर्वी यूक्रेन की स्थिति को देखते हुए आपातकालीन बैठक बुलाई है। संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी दैनिक एजेंडे के अनुसार इस बात की जानकारी दी गई। संयुक्त राष्ट्र मीडिया कार्यालय ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा परिषद के सदस्यों की बैठक न्यूयॉर्क में अपह्वान तीन बजे होगी। इससे पहले यूक्रेन ने रुस द्वारा डोनबास निवासियों को रुसी पासपोर्ट जारी करने की प्रक्रिया को सुविधाजनक करने की घोषणा को लेकर संयुक्त राष्ट्र परिषद से तत्काल बैठक आयोजित करने का अनुरोध किया था। उल्लेखनीय है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को एक डिक्री पर हस्ताक्षर किए जो यूक्रेन के डोनेट्स्क और लुहानस्क क्षेत्रों में कुछ जिलों के स्थायी निवासियों को रूसी नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए एक सरल प्रक्रिया का उपयोग करने की अनुमति देगा।

कोई टिप्पणी नहीं: