विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 10 अप्रैल 2019

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 10 अप्रैल

नगर विदिशा में विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाये : भार्गव

vidisha newsविदिशाः-  नगर विदिशा में लगातार तीसरे दिन विधायक शशांक भार्गव ने मूलभूत सुविधाओं के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं का सामना कर रहे कृष्णा काॅलोनी, पूरनपुरा क्षेत्र से लगे हुये शिवनगर आदि क्षेत्रों के नागरिकों से मुलाकात कर मूलभूत सुविधाआंेें के संबंध में जानकारी प्राप्त कर समस्याओं के निराकरण किये जाने हेतु मुख्य नगरपालिका अधिकारी विदिशा केा पत्र लिखकर यथाशीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि पेयजल एवं सीवेज लाईन बिछाने के लिये खोदी गई सड़कों पर यथाशीघ्र सीमेन्ट कांक्रीट, डामरीकरण कार्य एवं नाली निर्माण कार्य के अभाव में नागरिकों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। सड़क कई माहों से खुदी पडी होने के कारण धूल उड रही है, जिससे आम नागरिकें को बीमारियों का सामना करना पड रहा है। नगरपालिका परिषद विदिशा की कछुआ चाल वाली गति एंव दिशाहीन विकास के चलते आम नागरिक काफी परेशानी का सामना कर रहे है, उन्हांेंने कहा कि जिन सडकों पर पेयजल एवं सीवेज की लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण हो गया है, वहाॅ तत्काल ही सड़क एवं नाली निर्माण कार्य पूर्ण किये जाये। नगर पालिका विदिशा विकास एवं निर्माण कार्यों में तेजी लाये, नागरिकोें को स्ट्रीट लाईट, पेयजल एवं साफ-सफाई के लिये समुचित व्यवस्था हो।  इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज कपूर, सुरेन्द्र भदौरिया, मोहरसिंह रघुवंशी, गोविन्द भार्गव, रामस्वरूप शर्मा, डालचंद अहिरवार, बृजेन्द्र वर्मा, बसीम खान, मनोज कुशवाह, डालचंद साहू, जे.के. खरे, दिनेश मालवीय, अमीर उद्दीन चच्चा, राम कुशवाह, गुलशन गौड़, महेन्द्र बारके, एल.एन.शर्मा, गोविन्द भदौरिया, राजू चिडार, मनोज साहू, राजकुमार डिडोत, ओ.पी. सोनी, दिनेश मालवीय, विक्रम रजक, कमलेश प्रजापति, तरूण भण्डारी, पर्वत गौड, दीपक दुबे, संजीव प्रजापति, सोमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे। दिनंाक 11.04.19 को सांई मंदिर काॅलोनी से विजय नगर, जयगुरूदेव नगर, चुंगीनाका क्षेत्र में विधायक भार्गव द्वारा समस्याओं के संबंध में प्रातः 6.30 बजे से उक्त क्षेत्र में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ जनसंपर्क पर रहेगे।

मतदान केन्द्रो की संख्या, जिले के 1321 मतदान केन्द्रों पर पौने दस लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे 

लोकसभा निर्वाचन 2019 के दरम्यिान विदिशा जिले के नौ लाख 85 हजार 865 मतदाता 1321 मतदान केन्द्रों पर मतदान तिथि 12 मई को मतदान करेंगे।  जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं क्रमशः कुरवाई, सिरोंज एवं शमशाबाद शामिल है। उक्त तीनों विधानसभाओं के कुल 585122 मतदाता 792 मतदान केन्द्रों पर अपने मतो का प्रयोग करेंगे। कुल मतदाताओं में पुरूष 311438 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 273679 तथा अन्य पांच शामिल है। संसदीय क्षेत्र 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत जिले की दो विधानसभा क्रमशः 144 विदिशा एवं 145 बासौदा शामिल है। उक्त संसदीय क्षेत्र के लिए उल्लेखित दोनो विधानसभाओं के कुल 400735 मतदाता अपने मतो का प्रयोग 529 मतदान केन्द्रों पर करेंगे। कुल मतदाताओें में पुरूष 210594, महिला मतदाता 190141 तथा अन्य छह शामिल है। 

तहसीलवार मतदान केन्द्रो की जानकारी
संसदीय क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा-रायसेन के अंतर्गत आने वाली विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 विदिशा में कुल 273 मतदान केन्द्र है। तहसीलवार मतदान केन्द्र तदानुसार गुलाबगंज में 56 तथा विदिशा तहसील में 217 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 145 बासौदा में कुल 256 मतदान केन्द्र है तहसीलवार तदानुसार त्योंदा में 63, ग्यारसपुर में 65 और बासौदा तहसील में 128 मतदान केन्द्र है।  संसदीय क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं शामिल है तदानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 144 कुरवाई (अजा) में कुल 291 मतदान केन्द्र है। कुरवाई विधानसभा क्षेत्र में सम्मिलित तहसीलवार मतदान केन्द्रों की जानकारी तदानुसार पठारी में 42, बासौदा तहसील के 68, सिरोंज तहसील के 74 मतदान केन्द्र तथा कुरवाई तहसील के 107 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 147 सिरोंज में कुल 249 मतदान केन्द्र है जिसमें लटेरी तहसील के 116 व सिरोंज तहसील के 133 मतदान केन्द्र शामिल है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 148 शमशाबाद में कुल 252 मतदान केन्द्र है। तहसीलवार मतदान केन्द्रो की जानकारी इस प्रकार से है। शमशाबाद के 94, नटेरन में 75 तथा विदिशा तहसील के 83 मतदान केन्द्र शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: