मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) आज जिला निर्वाचन कार्यालय, स्वीप कोषांग, मधुबनी के तत्वावधान में पोल स्टार स्कूल, मधुबनी के प्रांगण में भारत के निर्वाचन आयोग के व्यापक एवं नैतिक मतदान के संकल्प को जन जन तक पहुंचाने के लिए सैकड़ों की संख्या में मोमबत्ती जलाकर 'गो वोट मधुबनी' लिखा गया और जिले के दोनों निर्वाचन क्षेत्रों झंझारपुर और मधुबनी के मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की गई। बताते चलें कि झंझारपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23 अप्रैल को और मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 मई को मतदान होने हैं। पोल स्टार स्कूल के डायरेक्टर कैलाश भारद्वाज ने कहा कि बिहार के 40 लोकसभा क्षेत्र में 2 लोकसभा क्षेत्र मधुबनी में आते हैं और ऐसे में मधुबनी में मतदान प्रतिशत का अधिक होना भारत के लोकतंत्र के लिए बेहद शुभ संकेत देने वाला होगा। कार्यक्रम को संचालित करते हुए स्वीप कोषांग मधुबनी के समन्वयक डॉ0 अभिषेक कुमार ने पोल स्टार स्कूल के बच्चों और सभी वोलेंटियर का तहे दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि जिस प्रकार यह प्रकाश पुंज जगमगा रहा है वैसे ही हमारे- आपके दिलों में भारत के लोकतंत्र के प्रति आस्था का दीपक जगमगाता रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पोल स्टार स्कूल की प्रिंसिपल भारती झा ने हार्दिक खुशी व्यक्त की और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी मधुबनी के नेतृत्व में जिलेभर में चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान में हमेशा सहयोग देते रहने की इच्छा व्यक्त की। मौके पर मौजूद पोल स्टार स्कूल के तमाम शिक्षकों ने मोमबत्ती के रौशनी से जगमगाते इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की और बच्चों में लोकतांत्रिक मूल्यों के जागृति के प्रति इस प्रकार के कार्यक्रम को बेहद खास करार दिया। कार्यक्रम में एस0 एन0 झा, धर्मेंद्र कुमार, अभिषेक आकाश, राहुल कुमार, रमेश कुमार, सचिन कुमार, प्रत्युष कुमार, आकाश गुप्ता, विकास कुमार, सृष्टि मिश्रा, रूपाली, खुशी, काजल, श्रुति, प्रतीक्षा आदि सहित पोल स्टार के दर्जनों छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
शनिवार, 20 अप्रैल 2019
मधुबनी : सैकड़ों की संख्या में मोमबत्ती जलाकर 'गो वोट मधुबनी' लिखा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें