मुझपर हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार : केजरीवाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2019

मुझपर हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार : केजरीवाल

bjp-responsible-for-attack-kejriwal
नयी दिल्ली, पांच मई, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि रोड शो के दौरान उनपर हुए हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार है। उन्होंने दावा किया कि उन्हें इसलिये निशाना बनाया गया क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान के साथ "संबंधों" को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह सिर्फ मुझपर नहीं बल्कि दिल्ली की जनता और उनके जनादेश पर हमला है। भाजपा ने केजरीवाल के दावे को प्रचार का हथकंडा बताकर खारिज कर दिया। केजरीवाल ने कहा, "यह मुझपर हुआ नौवां हमला है और मुख्यमंत्री रहते हुए मुझपर पांचवीं बार बाहर हमला किया गया। भविष्य में मुझपर होने वाले किसी भी हमले के लिये भाजपा जिम्मेदार होगी।"  उन्होंने कहा, "वे (भाजपा) नहीं चाहते कि आम आदमी राजनीति में आए, इसलिये हमें निशाना बनाया जा रहा है। हमारा कसूर सिर्फ यह है कि हमने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में विकास करने की कोशिश की। वे इसलिये असुरक्षित महसूस कर रहे हैं कि कहीं अन्य राज्यों में लोग इन मुद्दों पर पार्टी से सवाल न पूछने लगें।"  केजरीवाल को शनिवार को मोतीनगर में रोडशो के दौरान कथित रूप से आप के एक नाराज समर्थक ने थप्पड़ मारा था। मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, "मुझपर इस हमले के लिये भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार हैं। इस घटना के बाद पुलिस की ओर से आई प्रतिक्रिया गढ़ी हुई थी। पुलिस इसके लिये जिम्मेदार नहीं है, वे सिर्फ सत्तारुढ़ पार्टी द्वारा दी गई ‘पटकथा’ पर अमल कर रहे हैं।’’  केजरीवाल ने कहा, "दिल्ली के लोग इस कृत्य का बदला लेंगे।"  उन्होंने इस आरोप का खंडन किया कि हमलावर आप का समर्थक था, जैसा कि पुलिस ने दावा किया है। संवाददाता सम्मेलन के दौरान आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ‘‘ हमने अपनी ओर से जांच की और पाया कि वह हमारी पार्टी से नहीं था, जैसा कि पुलिस ने दावा किया है।’’  केजरीवाल ने कहा कि ऐसी स्थितियों में तानाशाही का संकेत देखा जा सकता है लेकिन ‘‘हमें झुकाया नहीं जा सकेगा, हमारी आवाज दबायी नहीं जा सकेगी।’’  भाजपा के वरिष्ठ नेता और केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि केजरीवाल पर हमला करने वाले व्यक्ति ने खुद कहा है कि वह 'आप' का कार्यकर्ता था। जावडेकर ने कहा, "उन पर (केजरीवाल पर) इस तरह के दस हमले हो चुके हैं। हर बार उनका यही तरीका होता है। जब भी वह पिछड़ रहे होते हैं तो अपने ऊपर हमला करवा लेते हैं। यह उनका प्रचार का हथकंडा है।"  दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता और भाजपा नेता विजेन्द्र गुप्ता ने यहां अलग से संवाददाता सम्मेलन में आरोप लगााया कि केजरीवाल अपने अभियान में जान फूंकने के लिये "नाटक कर रहे हैं।"  दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार शीला दीक्षित ने हमले की निंदा की और कहा, "किसी भी नेता पर इस तरह हमले नहीं होने चाहिये।" 

कोई टिप्पणी नहीं: