बघेलखंड, 5 मई। एकता परिषद के बैनर तले मध्य प्रदेश के सीधी बघेलखंड के चुनगुना ब्लाक मझौली, सीधी में महिला सम्मेलन का आयोजित किया गया । आयोजन में परिषद के राष्ट्रीय सदस्य संतोष सिंह ने महिला अधिकारों पर विस्तृत बात रखे। श्री सिंह ने कहा कि महिलाओं को अधिकार अब लेना ही पडे़गा। समाज की नैतिक , सामाजिक जिम्मेदारी भी है कि संवैधानिक नियमों का सम्मान करते हुए आधी महिला आबादी को आधा सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, एवं शैक्षणिक अधिकार की पैरवी करे। उन्होंने जय जगत 2020 जिनेवा यात्रा को बा-बापू की 150 वी जयंती का ऐतिहासिक कदम बताया । जिला समन्वयक सरोज सिंह ने महिलाओं को अधिकार के लिए आगे आने और जल, जंगल, जमीन के अधिकारों के लिये संगठित पृयास की बात कही। कार्यक्रम काे संबोधित करने वालों सामाजिक कार्यकर्ता पृेमलाल सिंह, माया सिंह, महिला कांग्रेस मझौली अध्यक्षा उमा सिंह जी, कांग्रेस नेत्री निशा बैस, एडवोकेट महेंन्द गौतम जी,एडवोकेट ललित श्रीवास्तव जी ,जनपद पंचायत मझौली सीधी के उपाध्यक्ष सम्मानीय रामकरण जी बैगा, ने संबोधित किया । इसके अलावा बड़ी संख्या मे युवा, महिलाओं, मुखियाओं ने भाग लिया । सभा का संचालन एकता परिषद की जिला समन्वयक सरोज सिंह ने किया, जबकि आभार संगठन की मुखिया माया सिंह जी ने किया ।
रविवार, 5 मई 2019

मध्य प्रदेश : एकता परिषद के बैनर तले सीधी
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें