मधुबनी : सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों का समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2019

मधुबनी : सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों का समीक्षा बैठक

election-meeting-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त संवददाता) 03 मई 2019, मधुबनी:  श्री के0आर0बी0एच0एन0 चक्रवर्ती, सामान्य प्रेक्षक, 06-मधुबनी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र की अध्यक्षता में डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में शुक्रवार को सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्षों के साथ दिनांक 06.05.2019 को 06-मधुबनी लोक सभा आम निर्वाचन के अवसर पर किये गये विभिन्न तैयारियों की समीक्षा की गयी।   बैठक में श्री शीर्षत कपिल अशोक,जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी, श्री सत्यप्रकाश, पुलिस अधीक्षक, मधुबनी, श्री दुर्गानंद झा, अपर समाहत्र्ता, मधुबनी, श्री अजय कुमार सिंह, उप-विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री अंशुल अग्रवाल, अनुमंडल पदाधिकारी, झंझारपुर, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर मधुबनी, श्री मुकेश रंजन रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी समेत सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा विधानसभावार सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी से पोलिंग पार्टी के लिए वाहन अधिग्रहण के स्थिति की जानकारी ली गयी। सभी पदाधिकारियों द्वारा आवश्यकतानुसार वाहन अधिग्रहण किये जाने की जानकारी दी गयी। साथ ही बताया गया कि ई0वी0एम0 डिस्पैच के लिए विधानसभावार पांच-पांच काउंटर बनाये गये है। बेनीपट्टी एवं बिस्फी विधानसभा के पी0सी0सी0पी0 पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के लिए दिनांक 05.05.2019 को प्रातः 08ः00 बजे पूर्वा0 में स्टेडियम, मधुबनी में तथा 09ः00 बजे पूर्वा0 से हरलाखी एवं मधुबनी विधानसभा का वाटसन उच्च विद्यालय,मधुबनी में ब्रिफिंग किया जायेगा। मतदान के दिन सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को 04ः00 बजे सुबह से क्रियाशील रहने एवं माॅक पोल के दौरान खराब चिन्हित किये गये ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट0 को शीघ्र बदलकर वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शीघ्र ससमय मतदान कार्य प्रारंभ कराने का निदेश दिया गया। माॅक पोल के दौरान ई0वी0एम0 के खराबी की जानकारी मिलने पर सेक्टर पदाधिकारी से संपर्क कर शीघ्र दूसरा ई0वी0एम0 बदलने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि यदि मतदान शुरू होने के समय यदि वी0वी0पैट0 खराब होता है, तो सिर्फ वी0वी0पैट0 बदला जायेगा। यदि मतदान के क्रम में बी0यू0 या सी0यू0 खराब होता है, तो पूरा सेट चेंज होगा।  साथ ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी एवं नगर थानाध्यक्ष,मधुबनी को मतदान के दिन मतदान के पष्चात शहर में ट्रैफिक प्लान दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया। ताकि ब्रजगृह में ई0वी0एम0 संग्रहण कराने आ रहे पोलिंग पार्टी को जाम का सामना नहीं करना पड़ें। साथ ही सभी पदाधिकारियों को बज्रगृह में ई0वी0एम0 जमा करते समय डाटा इंट्री सही आॅनलाईन कराने हेतु विशेष निगरानी रखने का निदेश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को मतदान के दिन विशेष क्रियाशील रहकर स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: