पहली बार राज्य महिला टीमों की कप्तान भी हिस्सा लेंगी BCCI सम्मेलन में - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 मई 2019

पहली बार राज्य महिला टीमों की कप्तान भी हिस्सा लेंगी BCCI सम्मेलन में

first-time-women-captan-participate-in-bcci-meet
नयी दिल्ली, आठ मई, भारतीय क्रिकेट बोर्ड पहली बार राज्य की महिला टीमों की कप्तानों को अपनी ‘सालाना घरेलू कप्तानों और कोचों के सम्मेलन’ के लिये आमंत्रित करेगा।  एक दशक से भी पहले से बीसीसीआई प्रत्येक घरेलू सत्र के अंत में यह सम्मेलन आयोजित करता है। इसमें विभिन्न रणजी टीमों के कप्तान और कोच बीसीसीआई प्रशासन को सत्र के बारे में अपनी प्रतिक्रियायें देते हैं। हालांकि महिला क्रिकेटरों को पिछले सत्र में इसका हिस्सा नहीं बनाया गया था।  मुंबई में 17 मई को होने वाले इस सम्मेलन में महिला राज्य टीमों की कप्तान और कोच भी हाल में समाप्त हुए घरेलू सत्र के बारे में अपना आकलन देंगे।  महिलाओं के खेल के विकास की जिम्मेदारी संभालने वाले बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने बुधवार को पीटीआई से कहा, ‘‘हां, यह पहली बार है जब घरेलू महिला टीम की कप्तान और मुख्य कोच को सम्मेलन में आमंत्रित किया गया है। उनकी प्रतिक्रिया बहुत अहम है और हम जानना चाहेंगे कि उन्हें पिछले सत्र के बारे में क्या लगा। ’’  उम्मीद है कि झूलन गोस्वामी (बंगाल), मिताली राज (रेलवे), जेमिमा रोड्रिगेज (मुंबई) के अलावा अन्य घरेलू कप्तानों के सम्मेलन में भाग लेने की उम्मीद है।  वर्ष 2018-19 सत्र में कई उम्र ग्रुप में 2024 (पुरूष और महिला) घरेलू मैच खेले गये थे जिसमें 6471 पंजीकृत खिलाड़ियों (पुरूष और महिला) ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: