देश में गरीबी कांग्रेस की देन है : गडकरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 मई 2019

देश में गरीबी कांग्रेस की देन है : गडकरी

garibi-by-congress-gadkari
बैतूल, :मप्र: तीन मई, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि जब पंडित जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और सोनिया गांधी देश से गरीबी दूर नहीं कर पाए तो राहुल गांधी कैसे गरीबी मिटा पाएंगे। शु्क्रवार को बैतूल संसदीय क्षेत्र के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में तहसील मुख्यालय मुलतई में एक चुनावी सभा में गडकरी ने कहा कि हमारा देश धनवान है, परंतु जनता गरीब है क्योंकि देश की आजादी के बाद कृषि एवं गांव में विकास के लिए कोई गंभीर नीति नहीं बनाई गई है। इसी का परिणाम है कि गेहूं सस्ता है, परंतु बिस्कुट महंगा है। फल सस्ते हैं, पर जूस महंगा है।  उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के राज में सिर्फ चमचों की गरीबी दूर हुई है लेकिन गरीब और गरीब होता गया।’’  उन्होने आमजन से सवाल किया कि उन्हें मजबूर और घुटने टेकने वाला प्रधानमंत्री चाहिए या इरादों से मजबूत व देश के दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि कांग्रेस हमेशा से ही सांप्रदायिकता, जातिवाद का जहर घोल कर, डर और आतंकवाद की राजनीति करती आई है परंतु हम जातिवाद और सांप्रदायिकता को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि हम बुद्ध के जन्म स्थान सारनाथ तक 10,000 करोड़ रुपये की बुद्ध सर्किल सड़क बना रहे हैं। इसके बाद भी कांग्रेस हमें बुद्ध का विरोधी ही बता रही है। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुलताई की जनता से अपील की कि देश के विकास के लिए, नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाएं। 

कोई टिप्पणी नहीं: