झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 14 मई

शतरंज खेलने से हमारा मानसिक विकास होता है -ः प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी, जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का बहुउद्देषीय खेल परिसर में हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। जिला चेस एसोसिएषन द्वारा बीते एक पखवाड़े से जिले की विभिन्न स्कूलों में शतरंज का प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया जा रहा है, उनमें चयनित बच्चों के लिए जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कलेक्टोरेट के पीछे बहुउद्देषीय खेल परिसर में 13 मई, सोमवार को किया गया। यह स्पर्धा दो वर्ग आयु समूह 12 वर्ष एवं 17 वर्ष आयु समूह में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शतरंज एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष यषवंत भंडारी उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय झाबुआ की प्राध्यापक प्रीती त्रिपाठी उपस्थित थी। अध्यक्षता चेस एसोसिएषन की जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने की। प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर शतरंज एसोसिएषन के प्रदेष उपाध्यक्ष श्री भंडारी ने उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि शतरंज खेलने से हमारा मानसिक विकास होता है। इसे हमे रूचि के साथ खेलना चाहिए, इस गेम्स के लिए कोई बडे़ मैदान या खुली जगह की आवष्यकता नहीं होती है। यह हम अत्यंत साधारण तरीके से अपने घर पर भी खेल सकते है। यह मानसिक कसरत करने का खेल है। आप प्रतिभागियों को चेस एसोसिएषन की ओर से आपके विद्यालय में प्रषिक्षण षिविर का आयोजन कर शतरंज की बारीकियों एवं गोटियों का चाल से भलीभांति अवगत करवया गया है, अब उसका परफारमेंस आपको यहां देना है। श्री भंडारी ने सभी प्रतिभागियों को अपनी ओर से अग्रिम शुभकामनाएं भी प्रेषित की।

राज्य स्तर पर खेलने का अवसर होगा प्राप्त
विषेष अतिथि शासकीय कन्या महाविद्यालय की प्राध्यापक प्रीती त्रिपाठी ने कहा कि शतरंज बहुत ही रोचक खेल है, जो दो खिलाड़ियों के बीच खेला जाता है। अब तक चेस एसोसिएषन ने आपको शतरंज का प्रषिक्षण दिया है, आज आपकी अग्नि परीक्षा है कि उस दिए गए प्रषिक्षण से आप अपनी मानसिक क्षमता का बखूबी प्रदर्षन कर विनर बने। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चेस एसोसिएषन की जिलाध्यक्ष डाॅ. अर्चना राठौर ने बताया कि आज जो प्रतिभागी इस स्पर्धा में विजेता बनेंगे, उन्हें आगामी दिनों में राज्य स्तर पर भी शतरंज खेलने का अवसर चेस एसोसिएषन द्वारा प्रदान किया जाएगा। डाॅ. राठौर ने आगे बताया कि आज की इस प्रतियोगिता में कैथोलिक मिषन स्कूल अंग्रेजी माध्यम झाबुआ, केंद्रीय विद्यालय गेल झाबुआ एवं एक्सीलेंस स्कूल खरड़ूबड़ी के छात्र-छात्राओं के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी बच्चें भाग ले रहे है। शुभारंभ कार्यक्रम का संचालन शतरंज एसोसिएषन की मेंबर्स गरिमा आचार्य ने किया एवं पधारे अतिथियों के प्रति आभार अषोक जैन ने माना।

बच्चों के बीच हुए शतरंज के रोमांच मुकाबले
बाद सभी प्रतिभागियों के बीच शतरंज के रोमांचक एवं कषमकष भरे मैच हुए। जिसमें बच्चों ने अपनी मानसिक प्रतिभा का खुलकर प्रदर्षन किया। स्पर्धा को संपन्न करवाने में सराहनीय सहयोग शतरंज के राष्ट्रीय खिलाड़ी नरेन्द्र चतुर्वेदी एवं गरिमा आचार्य का रहा। प्रतियोगिता में 17 वर्ष आयु समूह में प्रथम चयन चेतन्य परमार, द्वितीय हरिओम शंकर भूरिया, तृतीय लक्ष्य पिता दिलीप तोमर रहे। इसी प्रकार 12 वर्ष आयु समूह में प्रथम तन्यम राजीव चैधरी, द्वितीय कार्तिक राजेष मालवीय एवं तृतीय इवान समीर निनामा रहे।

जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ ने मदर्स-डे पर किया ‘स्पेषल ट्रीट फाॅर मदर्स’ का आयोजन, मां, सास, दादी के साथ बनाई 1 मिनिट की दिल को छू जाने वाली वीड़ियों
एक मिनिट में किसी ने कविता तो किसी ने शायरी के माध्यम से मां के प्रति अपना वात्सल्य प्रकट किया
jhabua news
झाबुआ। जैन सोष्यल ग्रुप ‘मैत्री’ झाबुआ ने 12 मई, मदर्स-डे के उपलक्ष में ‘स्पेषल ट्रीट फाॅर मदर्स’ काॅम्पिटिषन का आयोजन किया। जिसमें प्रतिभागी को एक मिनिट का वीडियो अपनी प्यारी मां, सास, दादी के साथ बनाने का समय दिया गया। प्रतियोगिता में संस्था को कुल 38 वीडियों प्राप्त हुए। जिसमें से 6 टाॅप विनरांें को जेएसजी मैत्री की ओर से उनके निवास पर जाकर पुरस्कार स्वरूप उपहार प्रदान किए गए। उक्त प्रतियोगिता की संपूर्ण जानकारी देते हुए जेएसजी ‘मैत्री’ के अध्यक्ष जय भंडारी ने बताया कि काॅम्पिटिषन का समय 11 मई, शनिवार को शाम 5.02 बजे से 12 मई, रविवार शाम 5.02 बजे तक रखा गया। इसमें प्रतिभागियों को बताया गया कि आपको एक छोटा सा पारिवारिक क्रिएटीव वीडियो बनाना है, जो 1 मिनिट का होना चाहिए। वीडियों में मिनिमम 2 प्रतिभागी 1 लेडी मां और उसके साथ एक जेंटस के रूप में 25 वर्ष आयु तक होना चाहिए, अर्थात दूसरे प्रतिभागी, जो 25 वर्ष तक का होगा, उसका पहले प्रतिभागी फिमेल लेडिस से रिष्ता मां, सांस, दादी का होना चाहिए। वीडियों में मां के लिए ममत्व प्रकट करती 4 लाईन कम से कम रखी गई, चाहे वो कविता, गाना या शायरी हो।

ये रहे आयोजक और इनका रहा मार्गदर्षन
इस प्रतियोगिता के संयोजक सोनम मयंक जैन, हरषि अंकुर छाजेड़ एवं श्रुति अर्पित सकलेचा थे। वहीं उक्त प्रतियोगिता में मार्गदर्षन जेएसजी मैत्री के फाउंडर प्रेसिडेंट मनोज बाबेल, अध्यक्ष जय भंडारी एवं सचिव मनीष कांठेड़ ने प्रदान किया। इसके अलावा प्रतियोगिता में जेएसजी ‘मैत्री’ के अन्य पदाधिकारी-सदस्यों का भी सराहनीय सहयोग रहा।

कुल 6 विनरों को प्रदान किए गए उपहार
प्रतियोगिता में एक मिनिट के वीडियों में किसी ने कविता तो किसी ने शायरी के माध्यम से मां के प्रति अपना वात्सल्य (प्रेम) प्रकट किया। साथ ही मां, सास, दादी के साथ स्पेषल मूवमेंट साझा किए। कुल 38 वीडियों आयोजक संस्था को प्राप्त हुए। जिसमें विजेता 6 प्रतिभागियों में प्रयास सुहानी बाबेल, अंकुर निषा भंडारी, वैभव सपना संघवी, पुष्पक नेहा संघवी, उत्कृष्ट निधि कोठारी एवं सुषीला वीना संघवी रहे। जिनको जेएसजी मैत्री द्वारा उनके निवास पर जाकर पुररूकार स्वरूप उपहार प्रदान करने के साथ भावभरी शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

मदर्स-डे पर साज रंग के रंग संस्कार षिविर में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा, ड्राईंग एवं सिगिंग के माध्यम से मां के प्रति अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की

jhabua news
झाबुआ। साज रंग झाबुआ द्वारा स्थानीय थांदला गेट स्थित एकलव्य संस्कृति भवन में रंग संस्कार षिविर का आयोजन किया जा रहा है। षिविर में 12 मई, रविवार को मदर्स-डे के उपलक्ष में चित्रकला, संगीत के माध्यम से षिविरार्थी बच्चों ने मां के प्रति अपनी भावभरी अभिव्यक्ति प्रस्तुत की। चित्रकला एवं सीगींग काॅम्पीटिषन के बाद विजेता बच्चों को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। यह जानकारी देते हुए षिविर प्रभारी आलोक रावत ने बताया कि मदर्स-डे के उपलक्ष में आयोजित प्रतियोगिता मंे अतिथि के रूप में चिकित्सक डाॅ. चारूलता दवे, श्रीमती अनिता बैरागी एवं गीता चंद्रावत उपस्थित थी। प्रतियोगिता का संचालन मुकेष बंुदेला ने किया एवं आभार युवा कलाकार यग्नेषन मालवीय ने माना। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने मां के सुंदर-सुंदर चित्र बनाकर उसमें मां के प्रति अपनी संवेदानाओं को व्यक्त करते हुए सुंदर-सुंदर स्लोगन एवं कविताएं भी लिखी। साथ ही संगीत में मां को समर्पित संगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का दिल जीता गया। प्रतियोगिता बाद प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वाले बच्चों को पुरस्कृत करने के साथ सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था साज रंग संस्था से जुड़े पटेल गिफट हाऊस के पियूष पटेल की ओर से की गई।

इन्होंने दिया मार्गदर्षन और इनका रहा सहयोग
प्रतियोगिता में मार्गदर्षन संस्था के वरिष्ठ धर्मेन्द्र मालवीय, भरत व्यास, शैलेन्द्रसिंह राठौर ने प्रदान किया। वहीं इसे सफल बनाने मे ंसराहनीय सहयोग विनय किंग, अंषुमनसिंह राठौर, पिंकी, हेमाद्री व्यास, मनजीत कोर, नितेष तिवारी, अनंष जैन, आदित्य रावत, परिधि चैहरी, शैलेन्द्र मंड़ोड आदि का रहा।

28 मई तक चलेगा रंग संस्कार षिविर
षिविर प्रभारी आलोक रावत ने बताया कि रंग संस्कार षिविर 28 मई तक चलेगा। 2़9 मई को समापन समारोह का आयोजन होगा। षिविर में बच्चों को संगीत, नृत्य, नाटक एवं चित्रकला का प्रषिक्षण साज रंग संस्था के वरिष्ठ कलाकारों एवं प्रषिक्षकों द्वारा दिया जा रहा हे। झाबुआ शहर के कुल 85 से अधिक प्रतिभागी षिविर में हिस्सा ले रहे है।

संकल्प ग्रुप द्वारा 6 दिवसीय निःषुल्क योग षिविर एवं काउंसिलिंग का आयोजन 16 मई से

झाबुआ। संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा 6 दिवसीय निःशुल्क योग षिविर एवं काउंसिलिंग का स्वास्थ्यवर्धक आयोजन स्थानीय बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री मंदिर पर 16 मई से किया जाएगा। षिविर का समय प्रतिदिन अलसुबह 5.30 से 7.30 बजे तक रहेगा। यह जानकारी देते हुए ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने बताया कि षिविर में बड़ौदा की वरिष्ठ योग प्रषिक्षक एवं काउंसलर प्रीती दीक्षित द्वारा जीवन में स्वस्थ रखने के तरीके सिखाएं जाएंगे, इस हेतु आवष्यक मार्गदर्षन दिया जाएगा। इसके साथ ही षिविर में पाॅवर योगा, पारंपरिक योगा, आसन ध्यान योग के साथ मानसिक, वैचारिक परेषानियों पर सुझाव एवं समाधान किया जाएगा। यह षिविर 21 मई तक संचालित होगा। षिविर में योग के लिए दरी या योग मेट साथ में लाना आवष्यक है।

झकनावदा मंे पांच दिवसीय केषरियानाथ प्रतिष्ठा महा-महोत्सव, तृतीय दिवस ऐतिहासिक जल कलष यात्रा के साथ नवग्रह, अष्टमंगल व दसदिग्पाल पाटला पूजन हुआ

jhabua news
झाबुआ। झकनावदा नगर में केषरियानाथ प्रभु के पांच दिवसीय प्रतिष्ठा महोत्सव दादा गुरूदेव की पाट परम्परा के अष्टम पट्टधर वर्तमान गच्छाधिपति आचार्यदेवेष श्रीमद् विजय ऋषभचन्द्रसूरीष्वरजी मसा., मालवशिरोमणि मुनिराज श्री पियूषचन्द्रविजयजी मसा, युवाप्रेरक मुनिराज रजतचन्द्रविजयजी मसा, ज्ञानप्रेमी मुनिराज पुष्पेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज रूपेन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज प्रितियषचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जिनचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जीतचन्द्रविजयजी मसा, मुनिराज जनकचन्द्रविजयजी मसा. एवं वरिष्ठ साध्वी श्री किरणप्रभा श्रीजी मसा एवं साध्वी श्री संघवणश्रीजी मसा की सुशिष्या साध्वी श्री तत्वलोचना श्रीजी मसा. आदि ठाणा-9 साध्वीवृंद की निश्रा में प्रारंभ हो चुका है। श्री केशरीयानाथ प्रभु की प्रतिष्ठा को लेकर झकनावदा नगर में चारों ओर हर्षोल्लास का वातावरण बना हुआ है। जिन मंदिर सहित पूरे नगर को विद्युत सज्जा से जगमग किया गया है। जैन ही नहीं जैनेत्तर समाज में भी प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे नगर में हर्ष छाया हुआ है। सोमवार को प्रातःकाल आचार्यश्री की निश्रा में कुंभ स्थापना की विधि रमणलाल शांतिलाल मांडोत परिवार द्वारा पूर्ण करवाई गई। पश्चात् अखंड दीपक श्रीमती कमलाबाई कालूराम वोहरा परिवार द्वारा प्रज्जवलित किया गया। ऐतिहासिक नव कलश जल यात्रा की पूजा-विधान करवाया गया। जल कलश यात्रा जल भरने के लिए नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए अंतिम छोर पर स्थित कुएं पर जल देवता का आव्हान कर, पूजन कर, नव कलशों में जल भरकर पुनः श्री केशरियाजी मंदिर पर आई। इस यात्रा का आयोजन श्रीमती सोहनदेवी हीरालालजी बरबेटा परिवार की ओर से किया गया। इस जल से प्रभु के अट्ठारह अभिषेक व दादा गुरुदेव के पांच अभिषेक किए जाएंगे।श्रीमती घीसीबाई चांदमल सेठिया परिवार की ओर से नवग्रह, अष्टमंगल, दसदिग्पाल पाटला पूजन किया गया  पूजा विधान हेमन्त वेदमुथा विधिकारक एवं उनकी टीम द्वारा संपन्न कराया गया। मंत्रोच्चार आचार्यश्री एवं मुनि भगवन्तों द्वारा किए गए। बड़ी संख्या में समाजजनों ने पूजन में हिस्सा लिया।

आज दिनभर हुए यह आयोजन
दोपहर में श्री पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक पूजन का लाभ झमकलालजी भेरुलाल मांडोत परिवार द्वारा लिया गया। सुबह की नवकारसी का लाभ श्रीमती घीसीबाई चांदमलजी सेठिया परिवार द्वारा, दोपहर स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती सोहनबाई समरथमलजी कोटडिया परिवार, शाम के स्वामीवात्सल्य का लाभ श्रीमती प्रेमलता सुजानमलजी कोठारी परिवार द्वारा लिया गया। प्रभु की आंगी व भक्तिभावना का लाभ श्रीमती रेशमबाई कांतिलालजी परिवार द्वारा लिया गया । रात्रि में रंगारंग भक्ति भावना देवेष जैन मोहनखेड़ा द्वारा की गई । प्रतिष्ठा महोत्सव की मेहंदी वितरण का लाभ श्रीमती चंदाबाई बोकडिया परिवार ने लिया। झकनावदा नगर के जैन समाजजन 13, 14, 15 मई, तीन दिवस तक अपने समस्त व्यापार व्यवसाय को पूर्णतः बंद करके प्रभु भक्ति में लीन होंगे।

14 मई को यह होगा कार्यक्रम
मंगलवार की सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में आचार्यश्री की निश्रा में नन्दावर्त पूजन होगा जिसका लाभ मगनलाल कस्तुरचंद नजरबाई सोलंकी परिवार झकनावदा बैंगलोर वालों ने लिया है। इसके पश्चात् अट्ठारह अभिषेक व दादा गुरुदेव के पांच अभिषेक की विधि संपन्न की जाएगी। संध्याकाल में कुमारपाल बनकर प्रभु की आरती के पश्चात् गांव सांझी चोविसी, भक्ति भावना के साथ चढ़ावों की जाजम बिछाई जाएगी।

मतदान प्रतिषत बढाने के लिये सामाजिक संगठनो की बैठक आयोजित कर सुझाव आमंत्रित किये गये

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान हेतु मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मे समस्त व्यक्तियो/संगठनो आदि का सहयोग प्राप्त करने हेतु मतदाता जागरूकता अंतर्गत अब तक की गई गतिविधियो की चर्चा एवं आगामी कार्यक्रम निर्धारण के लिये आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई। बैठक मे सामाजिक संगठनो के सदस्यो से जिले मे मतदान प्रतिषत बढाने के लिये सुझाव आमंत्रित किये गये। बैठक मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, स्वीप आइकाॅन श्री आनंद विजय सिंह षक्तावत, स्वीप नोडल ज्ञानेंद्र ओझा सहित सामाजिक संगठन के सदस्य एवं षासकीय सेवक  उपस्थित थे।

सामाजिक संगठनो की बैठक मे कलेक्टर ने दिलाया मतदान का संकल्प

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे षत प्रतिषत मतदान के लिये सामाजिक संगठनो से सुझाव आमंत्रिक करने हेतु बैठक के बाद उपस्थित सदस्यो एवं षासकीय सेवको को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा षत प्रतिषत मतदान करवाने की शपथ दिलाई गई एवं मतदान हेतु आवश्यक दस्तावेजों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। बैठक मे संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

स्वीप आइकाॅन के साथ सेल्फी लेकर सामाजिक संगठनो के सदस्यो एवं षासकीय सेवको ने दिया मतदान करने का संदेष

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित बैठक के बाद उपस्थित समस्त षासकीय सेवको एवं सामाजिक संगठनो के सदस्यो ने जिला स्वीप आइकाॅन श्री आनंद विजय सिंह षक्तावत के साथ हाथ मे ईपिक पहचान पत्र लेकर उत्साह पूर्वक सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया।

सभी मतदान केंद्रो पर मूलभूत सुविधाएं सुनिष्चित करे-कलेक्टर
आयोग के निर्देषो का अक्षरषः पालन सुनिष्चित करेविधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे चुनावी तैयारियो के संबंध मे कलेक्टर, एसपी ने ली बैठक
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान 19 मई को होना है, इस हेतु जिले के विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे की गई चुनावी तैयारियो की समीक्षा के लिये आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने जनपद पंचायत के सभाकक्ष मे पंचायत सचिवो की बैठक लेकर आवष्यक निर्देष दिये। बैठक मे सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्री हर्षल पंचोली सहित ग्राम पंचायत सचिव एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मतदान केंद्रवार मूलभूत सुविधाएं बिजली, पीने का पानी, रैम्प, दरवाजे, फर्नीचर, पुरूष एवं महिला के लिये पृथक स्वच्छ षौचालय, मेडीकल किट, हेल्प डेस्क, बैठने के लिये षेड, छोटे बच्चो के लिये बैठने की व्यवस्था, खिलौने, वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओ को लाने-ले जाने की व्यवस्था, व्हीलचेयर, मतदन प्रक्रिया की जानकारी संबंधी आवष्यक पोस्टर, इत्यादि सुनिष्चित करने हेतु सचिवो को आवष्यक निर्देष दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री सिपाहा ने सभी सचिवो को निर्वाचन आयोग के निर्देषो का अक्षरषः पालन सुनिष्चित करने हेतु निर्देषित किया। साथ ही 18 मई को मतदान दलो के बूथ पर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत करने एवं उनके चाय, नाष्ता एवं भोजन की व्यवस्था करवाने के लिये निर्देष दिये। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये की गई तैयारियो की संमीक्षा की एवं 19 मई को की जाने वाली अति महत्वपूर्ण व्यवस्थाओ के बारे मे संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया।

अधिकारियो की आई टी से संबंधित विषयो पर वीडियो कांफ्रेंस 14 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के सांतवे चरण हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी, नोडल अधिकारी, जीपीएस नोडल अधिकारी, वेबकास्टिंग नोडल अधिकारी, सुगम्य जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जीपीएस एवं वेबकास्टिंग वेंडर के सुपरवाईजर तथा जिला परिवहन अधिकारी की आई टी से संबंधित विषयो पर वीडियो कांफ्रेंस दिनांक 14 मई 2019 को दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक आयोजित की जायेगी। वीडियो कांफ्रेंस मे चयनित मतदान केंद्रो पर वेबकास्टिंग एवं सीसीटीवी से कवरेज हेतु आवष्यक व्यवस्थाएं करने, ईवीएम मषीन परिवहन करने वाले वाहनो मे जीपीएस लगाये जाने, क्यूलेस मोबाइल एप, मत प्रतिषत मोबाइल एप, न्यू सुविधा एप एवं इलेक्षन माॅनीटरिंग डेषबोर्ड के संबंध मे चर्चा की जायेगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने संबंधित अधिकारियो को नियत दिनांक एवं समय पर एनआईसी कक्ष झाबुआ मे उपस्थित रहने हेतु निर्देषित किया है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिव्यांग, अक्षम, गर्भवती एवं धात्री महिलाओ को मतदान हेतु दी जाने वाली विषेष सुविधाओ का लाभ दिलाने हेतु दिलाया संकल्प

झाबुआ । जिला चिकित्सालय झाबुआ के ट्रामा सेन्टर मे दस्तक अभियान के प्रथम चरण के आयोजन हेतु आयोजित प्रषिक्षण मे जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ राहुल गणावा ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओ को 100 प्रतिषत मतदान कराने एवं विशेष रूप से गर्भवती माता व धात्री माता, दिव्यंागजन एवं अक्षम व्यक्ति को मिलने वाली विशेष सुविधा मतदान हेतु उपलब्ध है, का लाभ दिलाने हेतु संकल्प दिलाया। उल्लेखनीय है कि दस्तक अभियान के प्रथम चरण का आयोजन 10 जून से 20 जुलाई तक किया जाना है, जिसमें 0-5 वर्ष के बच्चों को दस्त, निमोनिया, बाल्यकाल एनिमिया, गंभीर कुपोषण की पहचान, एसएनसीयु व एनआरसी से छुट्टी प्राप्त बच्चों का फालोअप, टीको से छुटे हुए बच्चों की पहचान व सत्रो में टीकाकरण व 9-60 माह के बच्चों में विटामिन ए की 9 खुराके गतिविधियॉ संचालित की जाना है। इस हेतु रामा विकासखंड के समस्त स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राहुल गणावा, श्री संतोष पॉल संभागीय पोषण सलाहकार यूनिसेफ़ इन्दौर, श्री राजाराम खन्ना जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ संदीप चोपड़ा शिशु रोग द्वारा विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। दस्तक अभियान में प्रशिक्षण का आयोजन 6 बैच में विकासखंड वार आयोजित किये जायेगे।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे महिला पीठासीन अधिकारी, पी 1 एवं पी 2 एवं पी 3 का प्रषिक्षण 14 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे निर्वाचन कार्य के लिये मतदान दल अंतर्गत महिला पीठासीन अधिकारी, पी 1 एवं पी 2 एवं पी 3 का प्रषिक्षण प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे दिनांक 14 मई 2019 को आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर एवं जिला नोडल अधिकारी ने समस्त महिला कर्मचारियो को उक्त तिथि को अपने अपने विधानसभा क्षेत्र मे उपस्थित होने के लिये निर्देषित किया हैं।

अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय निरीक्षण 16 मई को

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये अभ्यर्थियो से प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक/निरीक्षक के लिये पदाभित अधिकारी के समक्ष रजिस्टर जैसे कि व्यय रजिस्टर, जिसमे बैंक रजिस्टर, केष रजिस्टर, दैनिक लेखा रजिस्टर, सार रजिस्टर बिल व्हाउचर एवं बैंक स्टेटमेंट के साथ प्रस्तुत करने हेतु निरीक्षण कार्यक्रम रिटर्निंग अधिकारी संसदीय क्षेत्र रतलाम-24 श्री प्रबल सिपाहा द्वारा घोषित किया गया है, जिसके अनुसार अभ्यर्थियो के व्यय रजिस्टर का तृतीय निरीक्षण दिनांक 16 मई 2019 को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया जाएगा। रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्धारित तिथियो को यदि अभ्यर्थी या उसके एजेंट द्वारा अपना निर्वाचन व्यय रजिस्टर उस प्रयोजनार्थ निरीक्षण के लिये प्रस्तुत नही करता है, तो यह कृत्य लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 77 का उल्लंघन माना जायेगा।

बीएलओ ने कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ जिला पंचायत को प्रदान की वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिये स्वीप योजना के तहत बूथ लेवल अवेयरनेस गु्रप (बीएजी) का गठन किया गया है जिसमे आषा, ए.एन.एम., पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, स्व सहायता समूह के रसोइया आदि को षामिल किया गया है। जिले मे बीएलओ एवं सहयोगी सदस्यो द्वारा मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण किया जा रहा है। वोटर स्लिप एवं मतदाता जागरूकता कार्य के लिये बीएलओ के साथ बीएजी के सदस्य घर घर जाकर मतदाताओ को वोटर स्लिप एवं वोटर गाईड का वितरण कर 19 मई 2019 को मतदान करने के लिए संकल्प दिला रहे है। जिले मे आज बीएलओ द्वारा कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे को भी मतदाता पर्ची एवं मतदाता मार्गदर्षिका प्रदान की गई। कलेक्टर श्री सिपाहा, एसपी श्री जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती भिडे ने कहा कि हमेे वोटर स्लिप मिल गई है। 19 मई को हम मतदान करने जाऐंगे, आप भी मतदान जरूर करे।

कचरा गाडी मे मतदाता जागरूकता के लिये गीत के माध्यम से किया जा रहा प्रचार
  
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले मे नगर पालिका द्वारा चलाये जा रहे कचरा वाहन के द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी स्थानीय कलाकारो द्वारा बनाये गये गीत “मै तो वोट देने जाउं संग बेना को ले जाउं, सारे काम छोड दो सबसे पहले वोट दो, जो बांटे दारू और नोट उसको कभी न देंगे वोट“ सुनाकर मतदाताओ को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।

नगर पालिका झाबुआ द्वारा बस स्टेण्ड पर बनाये गये मतदाता जागरूकता
हब पर मजदूरो को मतदान करने हेतु किया जा रहा प्रेरित
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी परिप्रेक्ष्य मे प्रषासन द्वारा जिन स्थानो से यात्रियो, मजदूर/श्रमिक का आवागमन रहता है, उन प्रमुख स्थलो पर मतदाता जागरूकता हब बनाकर मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। नियुक्त षासकीय सेवको द्वारा मतदाता जागरूकता हब पर मतदान करने हेतु जागरूकता संदेष, स्लोगन, बैनर आदि लगाकर, आने जाने वाले यात्रियो को मतदाता जागरूकता संबंधी स्टीकर प्रदान कर मतदान दिनांक बताकर मतदान हेतु प्रेरित किया जा रहा है। नगर पालिका झाबुआ द्वारा षहर के बस स्टैण्ड पर मतदाता जागरूकता हब बनाया गया है एवं आने जाने वाले लोगो को मतदान दिनांक 19 मई की जानकारी दी जा रही है। साथ ही उन्हे 19 मई को अपने बूथ पर मतदान करने आने के लिये आग्रह किया जा रहा है।

व्यय प्रेक्षक श्री पात्रो ने अलीराजपुर जिले मे कंट्रोल रूम एवं चैकपोस्ट पर किया निरीक्षण

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री लाडूकिष्वर पात्रो द्वारा आज अलीराजपुर जिले मे जिला कन्ट्रोल रूम, 1950 कंट्रोल रूम एवं चैकपोस्ट का निरीक्षण कर हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा आवष्यक व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियो को निर्देष दिये गये।

सीईओ जिला पंचायत ग्राम कल्देला एवं छोटी धामनी मे मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर कमियो को दूर करने के निर्देष दिये

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु आज सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने रतलाम संसदीय क्षेत्र-24 अंतर्गत थांदला ब्लाॅक के ग्राम कल्देला, छोटी धामनी एवं अन्य मतदान केंद्रो का भ्रमण कर अवलोकन किया एवं मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया तथा कमियो को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियो को निर्देषित किया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जनपद श्री हालू सहित षासकीय सेवक उपस्थित थे।

बीएजी के सदस्यो से चर्चा कर षत प्रतिषत मतदान करवाने को कहा
फील्ड मे निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने छोटी धामनी मे बीएजी के सदस्य, आंगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका, कोटवार, तडवी इत्यादि से चर्चा कर गांव मे षत प्रतिषत मतदान करवाने के लिये निर्देषित किया।

षासकीय उचित मूल्य की दुकानो पर विक्रताओ ने मतदाताओ को मतदान दिनांक के पोस्टर प्रदान कर किया गया मतदान हेतु जागरूक

झाबुआ । लोकसभा चुनाव-2019 में शत-प्रतिषत मतदान के लिए जिले मे मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत आज जिले के उमरिया वजंत्री मे विक्रेता चैनसिंह खपेड एवं करडावद बडी मे खाद्य विभाग के विक्रेता श्री कन्हैयालाल पुरोहित द्वारा ग्रामीण मतदाताओ को मतदाता जागरूकता संबंधी एवं मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी के पोस्टर प्रदान कर मतदाताओ से मतदान करने के लिये जागरूक किया गया।

सीईओ जनपद ने थांदला मे बारातियो से किया मतदान का आग्रह

झाबुआ । जिले में इस समय षादी समारोह की भरमार है। ऐसे मे देष के महात्यौहार लोकसभा निर्वाचन-2019 निर्वाचन के लिये 19 मई 2019 को मतदान भी होना है। मतदाताओ को षादी विवाह के साथ साथ मतदान भी अवष्य करने के लिये जिले के षासकीय सेवको द्वारा भी नित नये प्रयासों किये जा रहे है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आज सीईओ जनपद श्री हालू ने विधानसभा क्षेत्र थांदला के मादल्दा गांव मे पहुंचकर बारात का बाना निकाल रहे बारातियो को मतदान दिनांक की जानकारी प्रदान कर मतदान करने हेतु विनम्र आग्रह किया।

सेक्टर अधिकारियो द्वारा मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं की जा रही सुनिष्चित
       
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु नियुक्त सेक्टर अधिकारियो द्वारा अपने अपने सेक्टर मे व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये सतत भ्रमण कर मतदान हेतु मूलभूत व्यवस्थाओ का जायजा लिया जाकर मतदान के लिये निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जा रही है।

एसएसटी एवं एफएसटी दल द्वारा दोपहिया एवं चारपहिया वाहनो की की जा रही सघन चेकिंग
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा तपती दोपहरी के साथ रात मे भी झाबुआ जिले की राजस्थान एवं गुजरात राज्य की चैकपोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक दोपहिया एवं चारपहिया वाहन की चेकिंग की जा रही हैं।

मतों की गणना के लिए इस्तेमाल की जाने वाली हर टेबल पर होगा एक माइक्रो आब्जर्वर

झाबुआ । मतगणना की समूची प्रक्रिया पर निगरानी के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक गणना मेज पर एक माइक्रो आब्जर्वर को भी तैनात किया जायेगा। ये माइक्रो आब्जर्वर गणना सहायक और गणना सुपरवाईजर के अलावा होंगे। माइक्रो आब्जर्वर केन्द्र सरकार या केन्द्र सरकार के सार्वजनिक उपक्रमों का अधिकारी या कर्मचारी ही होगा। माइक्रो आब्जर्वर उस मेज की मतों की गणना की परिशुद्धता के लिए जिम्मेदार होगा जिस मेज पर उसे तैनात किया जायेगा। निर्वाचन आयोग के मुताबिक माइक्रो आब्जर्वर के रूप में तैनात कर्मचारी ईव्हीएम द्वारा प्रदर्शित प्रत्येक दौर के गणना किये जा रहे मतों का ब्यौरा उन्हें दिये गये मुद्रित उस प्रारूप में दर्ज करेंगे जिसमें कंट्रोल यूनिट नंबर, चक्र नंबर, मेज नंबर, मतगणना केन्द्र नंबर तथा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के नामों का उल्लेख होगा। माइक्रो आब्जर्वर को इस बारे में बकायदा प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने गणना मेजों के अलावा प्रत्येक गणना हॉल में दो अतिरिक्त माइक्रो आब्जर्वर को तैनात करने के निर्देश भी दिये है। इनमें से एक प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए दर्ज मतों के चक्रवार संकलन के लिए मतगणना हॉल में रखे गये कम्प्यूटर में डाटा एंट्री पर निगरानी रखेगा तथा यह सुनिश्चित करेगा कि सभी प्रविष्टियां डाटा एंट्री आपरेटर द्वारा सही ढंग से डाली गई है। जबकि दूसरा माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक को सहायता प्रदान करेगा तथा गणना के चक्रवार दर्ज आंकड़ों के कम्प्यूटर से लिये गये पिं्रट आउट से यह जांच करेगा कि दर्ज किये गये सभी आंकड़े सही और पूर्ण हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ऐसी प्रत्येक मेज पर भी एक माइक्रो आब्जर्वर को नियुक्त किया जाना होगा जिस मेज का इस्तेमाल डाकमत पत्रों की गणना के लिए किया जायेगा। चूंकि माइक्रो आब्जर्वर निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों के नियंत्रण में रहेंगे इसलिए ये अपनी रिपोर्ट सीधे आयोग के प्रेक्षकों को ही देंगे।

पांच बूथों की व्हीव्हीपेट की पर्चियों से किया जायेगा ईव्हीएम के वोटों का मिलान, लॉटरी डालकर होगा बूथों का चयन

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की विधानसभावार की जाने वाली मतगणना में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केन्द्र का लाटरी द्वारा चयन कर उन बूथों की ईव्हीएम के मतों की गणना का मिलान उसी बूथ की व्हीव्हीपेट मशीन की पर्चियों से किया जायेगा। लेकिन ऐसा उस विधानसभा क्षेत्र की अंतिम चक्र के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद ही किया जायेगा। निर्वाचन आयोग ने अंतिम चक्र की गिनती पूरी होने के तत्काल बाद मतगणना हाल के अन्दर ही ईव्हीएम के वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये हैं। आयोग ने संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराने भी कहा है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच मतदान केन्द्र के ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का व्हीव्हीपेट की पर्चियों से मिलान का यह कार्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक की देखरेख में तथा उम्मीदवारों अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं मतगणना अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ही होगा।  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतिम चक्र की मतगणना समाप्त होने के बाद उस विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों की संख्या के बराबर सफेद रंग के कागज पर पोस्ट कार्ड आकार की पर्चियां बनाई जायेंगी। इन पर्चियों पर काले अक्षरों से मतदान केन्द्रों का नम्बर लिखा होगा जिसका आकार एक इंच गुणा एक इंच होगा। मतदान केन्द्रों का नम्बर अंकित पर्चियों को चार तहों में इस तरह फोल्ड किया जायेगा ताकि मतदान केन्द्र का नम्बर दिखाई न दे। निर्वाचन आयोग के मुताबिक चार तहों में फोल्ड की गई इन पर्चियों को एक कंटेनर में डालकर मिलाया जायेगा। इसके पहले पर्चियों को कंटेनर में डालकर उम्मीदवारों के अभिकर्ताओं को दिखाया जायेगा। कंटेनर में डाली गई मतदान केन्द्र नम्बर लिखी पर्चियों में से कोई एक पर्ची का रेण्डम आधार पर चयन आयोग के प्रेक्षक द्वारा उम्मीदवार अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ता एवं गणना अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किया जायेगा। निकाली गई पर्ची पर उम्मीदवार उनके अभिकर्ता अथवा गणना एजेंट से हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे। यही प्रक्रिया अगले चार बूथों के चयन के लिए भी एक-एक कर अपनाई जाएगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक ईव्हीएम पर दर्ज वोटो का सत्यापन व्हीव्हीपेट की पर्चियों से करने के पूर्व रिटर्निंग अधिकारी को सभी अभ्यर्थियों को इसके लिए पूर्व में सूचना देनी होगी। आयोग ने ईव्हीएम के वोटों का मिलान व्हीव्हीपेट की पर्चियों से कराने की व्यवस्था मतगणना हॉल में ही अलग से करने के निर्देश भी दिये हैं। आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार मिलान हेतु व्हीव्हीपेट के ड्राप बाक्स से निकाली गई पर्चियों को पिजन होल ट्रे में अलग-अलग खाने में रखा जायेगा। प्रत्येक खाने पर उम्मीदवारों का चुनाव चिन्ह अंकित होगा जिसके अनुसार ही पर्चियां रखी जायेंगी । सभी पर्चियां खानों में रखने के बाद 25-25 पर्चियों के बंडल बनाकर उनकी गिनती की जायेगी। व्हीव्हीपेट की स्लिप की गणना के पश्चात ईव्हीएम की कंट्रोल यूनिट से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक रिटर्निंग अधिकारी द्वारा जारी किया जायेगा।

सीईओ जिला पंचायत ने उचित मूल्य की दुकान पर राषन, लेने आये उपभोक्ताओ को दिलाया मतदान का संकल्प

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत जनजागरूकता के लिए जिले में मतदान केंद्र के निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने छोटी धामनी मे उचित मूल्य की दुकान पर राषन लेने आये उपभोक्ताओ को मतदान करने एवं षत प्रतिषत मतदान करवाने की षपथ दिलाई। उपस्थित मतदाताओ द्वारा संकल्प लिया गया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह संकल्प लेते है कि अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांति पूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म व जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना, लोकतंत्र के इस महापर्व, लोकसभा निर्वाचन 2019 मे, दिनांक 19 मई 2019, दिन रविवार को, हम अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए, षत प्रतिषत मतदान करायेंगे एवं करेगें”।

कोई टिप्पणी नहीं: