झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 20 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 मई

लोकतंत्र के महापर्व पर 105 वर्ष की बुजुर्ग प्यारीबाई दायमा ने किया राष्ट्रहित में मतदान
एएसपी विजय डावर ने आचार सहिंता का पालन कर रिवाल्वर बाहर जमा कर किया मतदान
jhabua news
झाबुआ। जिले के ग्राम पंचायत भेरूपाड़ा के भूरीघाटी मतदान केंद्र क्रमांक-190 में 105 वर्षीय बुजुर्ग महिला श्रीमती प्यारीबाई पति खुमा दायमा भूरीघाटी ने इतनी वृद्धावस्था में तपती धूम में पैदल चलकर राष्ट्रहित में मतदान किया। वही झकनावदा केंद्र क्रमांक 188 पर झकनावदा निवासी कचंनबाई प्रजापत उम्र 90 वर्ष ने भी राष्ट्ªहत मे मतदान कर खुषी जाहिर की। साथ ही हर बुथ पर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा कलेक्टर प्रबल सिपाहा के निर्देशानुसार बैठक एवं पेयजल की उत्तम व्यवस्था रखी गई थी। हर मतदान केंद्र पर शांतिमय वातावरण देखने को मिला। मतदान केंद्रों पर बुजुर्गो एवं विकलांगो के लिए प्रशासनिक अधिकारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता एवं कोटवारों द्वारा व्हीलचेयर की व्यवस्था रखी गई।एवं सभी ने मतदाताओं को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न करवाया। इस दौरान मतदान केंद्र क्रमांक-188 पर झाबुआ एडीशनल एसपी विजय डावर अपनी टीम के साथ पहुंचे। जहा उन्होंने नियमानुसार कतार में लगकर साथ ही अचार सहिंता का पालन करते हुए अपनी रिवाल्वर एसडीओपी को सुपुर्द कर मतदान किया।

’युवा मतदाताओं में दिखा जोश तो हर उम्र के मतदाता ने किया लोकतंत्र के महापर्व में मतदान’

jhabua news
पिटोल । झाबुआ रतलाम अलीराजपुर लोकसभा के चुनाव में आज सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें सभी उम्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपने मताधिकार का उपयोग किया सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दो मतदान केंद्रों पर काफी लंबी लाइनें दिखने लगी परंतु जैसे जैसे सूर्य देवता ऊपर अपने तेवर दिखा रहे थे वैसे वैसे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लाइन छोटी होती गई गर्मी की वजह से मतदाता दोपहर 4 बजे के बाद घर से निकल कर मतदान के केंद्रों पर पहुंचकर मतदान किया वहीं प्रशासन द्वारा दिव्यांगों और निशक्त जनों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की गई जिससे उन्हें मतदान करने में सहूलियत हुई इसके पश्चात धीरे-धीरे मतदान का प्रतिशत बढ़कर 4 बजे तक पिटोल के चारों बूथों  पर 70ः प्रतिशत के आसपास पहुंच गया पिटोल एवं आसपास के  ग्रामों में मतदान का प्रतिशत अच्छा रहा दोनों ही दलों के नेताओं ने मतदान केंद्रों पर पहुंच कर जानकारी ली कांग्रेसी सांसद प्रतिनिधि डॉ विक्रांत भूरिया पिटोल एवं आसपास के क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पहुंचे भारतीय जनता पार्टी से सांसद पद के प्रत्याशी गुमान सिंह डामोर पिटोल  एवं आसपास के मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान प्रतिशत की जानकारी ली वहीं सोशल मीडिया पर जागरूकता के कारण क्षेत्र के युवा मतदाता भी इंदौर से पढ़ाई और सर्विस कर रहे थे वह भी पहुंचे एवं गुजरात अहमदाबाद से युवा मतदाता मतदान करने पिटोल आए इंदौर से आए चिराग नायक ने बताया कि मेरे पापा और परिवार वालों के कारण पहली बार इंदौर से मतदान करने आया मतदान किया करके मुझे अच्छा लगा वहीं हितांशी ठाकुर अपने ससुराल में बड़ौदा से से मतदान करने पिटोल आई सुरेश पंचाल भाबरा से अपने परिवार के साथ आए तो अहमदाबाद में कई फार्मेसी कंपनियों में काम करने वाले लबाना समाज के युवा मतदाता है उन्होंने मतदान किया वहीं इंदौर से विजय कुशवाह अपने परिवार के साथ वोट डालने आए थे परंतु उनका  मतदाता सूची में नाम नहीं होने से वोट नहीं डाल पाए क्योंकि अब  वह इंदौर रहते हैं उनका नाम मतदाता सूची में नहीं हो पाया गया क्योंकि पहले पिटोल रहते थे अब इंदौर में रहने  कारण से  इस वजह से बिना जानकारी के कारण उनका पिटोल में आना व्यर्थ हो गया ।

भैरव पूर्णिमा पर शहर के लक्ष्मीबाई मार्ग के प्रवेष द्वार पर स्थित भैरव मंदिर पर महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ भव्य आयोजन, महिलाओं एवं बालिकाओं ने खेले गरबे

jhabua news
झाबुआ। भैरव पूर्णिमा पर 18 मई, शनिवार को शहर के लक्ष्मीबाई मार्ग के प्रवेष द्वार पर स्थित प्राचीन भैरव मंदिर पर भैरव भक्तों द्वारा मिलकर महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। मंदिर में दिनभर दर्षन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ लगी रहीं। भैरव पूर्णिमा पर शनिवार को सुबह मंदिर में आरती एवं प्रसादी का आयोजन हुआ। बाद भगवान का श्रृंगार किया गया। सुबह से लेकर शाम तक मंदिर के दर्षन-पूजन के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहा। शाम 7.30 बजे बैंड-बाजों के साथ भैरवजी की महाआरती की गई। महआरती करने का लाभ वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत ने प्राप्त किया। वहीं इस अवसर पर बड़ी संख्या में अन्य श्रद्धालु महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चें उपस्थित थे।

महिलाओं एवं बालिकाओं ने खेले गरबे
इस दौरान मंदिर परिसर में बैंड-बाजों पर प्रस्तुत धार्मिक गीतों पर महिलाओं एवं बालिकाओं ने जमकर गरब खेले। वहीं युवकों द्वारा नृत्य भी किया गया। बाद प्रसादी वितरण हुआ। मंदिर परिसर में भंडारा (प्रसादी) भी रखी गई। जिसका सभी भक्तों ने लाभ लिया। रात्रि में मंदिर पर सुंदर सज्जा मंदिर से जुड़े भक्तजनों द्वारा की गई।

झाबुआ जिले मे 75.57 प्रतिषत मतदान हुआ 74.47 प्रतिशत महिला मतदाताओ ने मतदान किया

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिले मे आज 19 मई 2019 को विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ, विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला एवं विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक षांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हुआ। झाबुआ जिले मे 75.57 प्रतिषत मतदाताओ ने मतदान किया। जिसमे से 76.66 प्रतिषत पुरूष एवं 74.47 महिला मतदाताओ ने मतदान किया।  विधानसभा क्षेत्र-193 झाबुआ मे कुल मतदान केंद्र 356 पर 70.82 प्रतिषत मतदान हुआ। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र-194 थांदला मे कुल मतदान केंद्र 304 पर 77.55 प्रतिषत मतदान हुआ। तथा विधानसभा क्षेत्र-195 पेटलावद में कुल 321 मतदान कंेद्र पर 78.34 प्रतिषत मतदान हुआ।  विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 72.32 प्रतिषत पुरूष एवं 69.3 प्रतिषत महिला मतदाताओ ने मतदान किया। थांदला मे 78.15 प्रतिषत पुरूष एवं 76.95 प्रतिषत महिला मतदाताओ ने मतदान किया। पेटलावद मे 79.51 प्रतिषत पुरूष एवं 77.17 प्रतिषत महिला मतदाताओ ने मतदान किया।

मतदान दलो का पोलेटेक्निक काॅलेज पर कलेक्टर एवं  सीईओ जिला पंचायत ने पुष्पहार पहनाकर किया आत्मीय स्वागत

jhabua news
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान संपन्न कराने वाले मतदान दलो के सामाग्री जमा करने हेतु पोलेटेक्निक काॅलेज पर पहुंचने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने मतदान दलो का पुष्पहार पहनाकर एवं पुष्पवर्षा कर ढोल बजवाकर अगवानी की एवं आत्मीय स्वागत किया गया। इस अवसर पर षासकीय सेवक उपस्थित थे।
लोकतंत्र के महात्यौहार मे बुजुर्गो ने लिया बढ चढकर भाग
        
झाबुआ । लोकतंत्र के दीवानों में न तो उम्र का बंधन देखने को मिला न ही अपनी अस्वस्थ्यता का कारण। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान अपना मत सुनिष्चित करने के लिये विधानसभा क्षेत्र थांदला मे रहने वाली 88 वर्षीय धापू बाई रंग भी मतदान केंद्र पहुंची एवं लोकतंत्र के महापर्व मे अपना मतदान किया। उन्होने 88 वर्ष की उम्र मे आज अपने मताधिकार का उपयोग कर दूसरो को भी प्रोत्साहित किया कि मताधिकार का उपयोग करना कितना जरूरी है। मतदाता श्री सागरमल जैन उम्र 90 वर्ष ने थांदला क्षेत्र मे अपने बूथ क्रमांक 80 पर बेटे के साथ पहंुचकर अपना मतदान किया। झाबुआ षहर के मेघनगर नाका निवासी श्रीमती केसाबाई पति सकरिया हटिला की उम्र 105 वर्ष है। केसाबाई व्हीलचेयर पर अपने परिवार के सदस्यो के सहारे अपने मतदान केन्द्र पर पहुंची एवं अपना मतदान किया। उन्होने षासन की सुविधाओ की प्रषंसा करते हुए कहा कि मतदान केन्द्र पहुंचने पर सुविधा जनक रेम्प वनी होने के कारण वे आसानी से केन्द्र तक पहुंची और मतदान कर उसी रेम्प के सहारे वापस आई। सुतरेटी निवासी दल्लू कालू ने भी 95 वर्ष की उम्र मे अपना मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

कलेक्टर एवं एसपी के प्रयासो से सागिया फलिया के मतदाताओ ने निर्भीक होकर किया मतदान

झाबुआ । झाबुआ जिले के विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद के सागिया मतदान केंद्र पर दो पक्षो मे विवाद के चलते विधानसभा चुनाव मे सिंगार फलिया के मतदाताओ ने मतदान नही किया था। षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने के लिये इस बार पुलिस और अर्द्धसैनिक बल की मदद से सिंगार फलिया के मतदाताओ द्वारा निर्भीक और निष्पक्ष होकर मतदान किया गया। सिंगार फलिया के मतदाताओ द्वारा भय के कारण विगत विधानसभा चुनाव मे एक भी मत नही डाला गया था, इसे देखते हुए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन के द्वारा सिंगार फलिया का सतत दौरा किया गया और उन्हे निर्भीक होकर मतदान के लिये प्रेरित किया गया। जिसके परिणामस्वरूप आज सिंगार फलिया के 57 मतदाताओ मे से 51 मतदाताओ द्वारा मतदान कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ मे अपना योगदान मतदान कर दिया गया।

तीन पीढियो ने मतदान कर लोकतंत्र को किया सषक्त

jhabua news
झाबुआ । अच्छे संस्कार बड़े बुजुर्गों से प्राप्त होते हैं। बड़े जैसा करते हैं बच्चे वैसा सीखते हैं। झाबुआ जिले के विधानसभा क्षेत्र थंादला एवं पेटलावद में ऐसे ही परिवार है यहाँ के बुजुर्गो ने अपनी आगामी पीढ़ियों को लोकतंत्र को सषक्त करने के संस्कार सिखाए हैं। यही वजह है कि आज लोकतंत्र के महापर्व को मनाने विधानसभा क्षेत्र थांदला में श्रीरंग आचार्य ने पत्नी, बेटे सहित पोते-पोतियो ने मतदान केंद्र में जाकर मतदान किया। साथ ही विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के निवासी श्री मगनलाल सोन ने भी अपनी तीनो पीढियो के साथ मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया।

आंगनवाडी कार्यकर्ता ने दिव्यांग मतदाता पार्वती का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया एवं विलचेयर पर ले जाकर करवाया मतदान

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे रहने वाली दिव्यांग मतदाता पार्वती रूगा के अपने मतदान केन्द्र क्रमांक 109 पर पहुंचने पर आंगनवाडी कार्यकर्ता द्वारा पार्वती का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया एवं दिव्यांग मतदाता पार्वती को विलचेयर पर ले जाकर मतदान करवाया गया। पार्वती ने सभी दिव्यांगो को संदेश दिया कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। थांदला क्षेत्र के दिव्यांग मतदाता मैसूल पिता वालजी निवासी बेडावली ने भी व्हीलचेयर की मदद से मतदान केंद्र पर पहुंचकर लोकतंत्र के पर्व मे अपना मतदान कर सहभागिता की।

इंदौर मे रहने वाले सीए आनंद ने रायपुरिया मे अपने बूथ पर सबसे पहले वोट डाला

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 मे मतदान प्रतिषत बढाने के लिये प्रषासन द्वारा हर संभव प्रयास किये गये, जिसके परिणामस्वरूप अन्य राज्यो मे मजदूरी पर गये मजदूर भी मतदान के लिये लौटे है। वहीं मतदान करने हेतु पेटलावद विधानसभा क्षेत्र के रायपुरिया निवासी आनंद पिता बसंत मालवी पेषे से सीए वर्तमान मे इंदौर मे कार्यरत है। अपना सारा काम काज छोडकर उन्होने रायुपरिया आकर अपने बूथ पर सबसे पहले पहुंचकर पहला वोट डालकर मतदान किया। उनमे इतनी उत्सुकता थी कि बूथ क्रमांक 144 पर सबसे पहला मतदान उन्होने ही किया।

पैरालाइज्ड दिव्यंाग उषा ने अमिट स्याही का निशान दिखाकर लोकतंत्र मे व्यक्त की आस्था
        
jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार दिव्यांगजनों के सुगम मतदान हेतु घर से घर तक सुविधा प्रदान करने के लिये जिले के दिव्यांगजनों का पंजीयन कर दिव्यांगजनो को मतदान हेतु आवश्यक मदद जैसे वाहन सुविधा, सहायक, आवश्यक सामग्री आदि की सहायता उपलब्ध करवाई गई। वरिष्ठ, दिव्यांग और जवान, सभी करें सौ प्रतिशत मतदान, मतदाता जागरूकता अभियान के इस स्लोगन को जिलें के दिव्यांगो ने चरितार्थ किया एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिलें के मतदान केन्द्रों में सुगम, समावेशी व पारदर्शी मतदान की व्यवस्था से संतुष्ट एवं उत्साहित दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिले मे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ की निवासी श्रीमती उषा पति खुषाल पैरालाइज्ड है, अपनी निजी परेषानियो की चिंता किये बिना उषा रातीललाई स्थित मतदान केंद्र पहुंची एवं अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपनी उंगली पर अमिट स्याही को दिखातें हुये अन्य लोगों को भी लोकतंात्रिक व्यवस्था में दिये गये मताधिकार का प्रयोग करने का आहवान किया। दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओ का पुष्पहार से स्वागत भी किया गया।

ष्याम बाबू को पैरालिसिस बीमारी भी नही रोक पाई मतदान करने से
जिले के 76 वर्षीय मतदाता श्री ष्याम बाबू पिता नाथूराम ने अपना मतदान करने के बाद बताया कि मेरे जीवन में ऐसा कोई आम निर्वाचन नहीं हुआ है जिसमें मैने मतदान नहीं किया है। मैं स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अपने परिवार और मोहल्ले वालों को भी मतदान के लिए घर से निकलने की आवाज देता हूं। बीमारी होने से मै परिवार पर पूरी तरह निर्भर हूं। मेरी दृढ इच्छा थी कि मै मतदान करूंगा, पर म नही मन यह दुविधा भी थी कि मतदान केंद्र तक मुझे ले जायेगा कौन, षासन द्वारा सहायक एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था ने मेरी दुविधा दूर कर दी और मै इस बीमारी के होते हुए भी अपना मतदान कर पाया।

कलेक्टर, एसपी, सीईओ जिला पंचायत सहित अधिकारी, कर्मचारियो ने लाइन मे लगकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग

झाबुअ । लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन के दौरान ग्राम-ग्राम, द्वार-द्वार तक यह संदेश की ‘‘सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो‘‘ को पहुंचाने वाले कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने भी मतदान केन्द्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु आम नागरिको के साथ लाईन में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया व नम्बर आने पर अपना वोट दिया। इसी प्रकार अन्य षासकीय अधिकारी, कर्मचारियो ने भी मतदान कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान करने के बाद सभी ने सेल्फी लेकर अन्य मतदाताओ को भी मतदान करने के लिये घर से निकलने का संदेष दिया।

इंदौर से आकर षुभांगी और षिवांगी ने पहली बार किया मतदान

झाबुआ । जिले के जागरूक युवाओं ने भी देष के महात्यौहार के दौरान पहली बार अपना मतदान कर निर्वाचन में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह से ही महिलाओं एवं पुरुषों के साथ युवाओं की यह फौज भी मतदान करने डेरा लगाए बैठे थी। प्रथम बार मतदान करने वाली षुभांगी रामावत ने मतदान केंद्र रातीतलाई में अपने मत का प्रयोग किया एवं गर्व से कहा कि परीक्षा चलने के बावजूद भी मैंने इंदौर से आकर अपना मतदान कर दायित्व निभाया है, मुझे मतदान प्रक्रिया समझने की बडी उत्सुकता थी और मुझे पहली बार यह अवसर मिला था, इसलिये बीच परीक्षा मे आकर मतदान प्रक्रिया को समझा। इसी प्रकार मतदान 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी थांदला क्षेत्र की निवासी षिवांगी श्रीवास्तव ने भी पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर सेल्फी खिंचवाई। पहली बार मतदान करने वाली युवा मतदाता बरखा टाक ने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आज मैं बहुत खुश हूँ मतदान मेरा अधिकार है और मैंने उसका सोच समझकर प्रयोग किया है। युवा मतदाताओ ने मतदान केंद्रो पर लगाये गये सेल्फी पाईंट पर उत्साहपूर्वक सेल्फी भी ली। इसी प्रकार अन्य युवा मतदाताओ ने भी पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा आज हम बहुत खुश है मतदान हमारा अधिकार है।

युवा मतदाताओं मंे देखा गया मतदान के बाद सेल्फी का क्रेज

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन के तहत् आज हुये मतदान के दौरान युवाओ ने बढचढ कर मतदान किया एवं मतदान के बाद सेल्फी भी खिंचवाई। युवा मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। जिले के कई मतदान केन्द्रों में सुबह से ही युवा मतदाता मतदान करने के लिये पक्ंितबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये।

घोड़े पर सवार होने से पहले मतदान करने पहुंचा दूल्हा

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन-2019 के अंतर्गत रतलाम संसदीय क्षेत्र के लिए झाबुआ जिले मेें युवा मतदाताओं से लेकर वृद्ध एवं दिव्यांग मतदाताओं ने पूरे उत्साह से मतदान किया। थांदला विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 80 में दूल्हा चेतन प्रजापत घोडे पर सवार होने से पहले मतदान करने पहुंचे। अपने मताधिकार का उपयोग करने के बाद चेतन ने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट महत्वपूर्ण होता है इसलिए सभी मतदाताओं को वोट डालने के बाद ही अपने निजी कार्य करने चाहिये। ताकि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना योगदान सुनिष्चित हो पाये।

तपती दोपहरी मे भी महिलाओ की कतारें रही लम्बी, बढ़ चढ़कर किया मतदान

jhabua news
झाबुआ । मतदान में सहभागिता के मामले में झाबुआ जिले मे महिलाएं भी पुरुषों से पीछे नही रहीं। वे अपने घर का काम काज निपटाकर तपती दोपहरी मे मतदान कंेद्र पर पहुंचकर मतदान करने के लिये लाइन मे लगी। कई मतदान के केंद्रों की तरह ही विधानसभा क्षेत्र थांदला के भीमकुण्डा, चारोलीपाडा, पेटलावद एवं नौगांवा मतदान केंद्र में महिला मतदाताओं की कतार पुरुष मतदाताओं की कतार से भी लम्बी थी। एनआरएलएम समूह की महिला मतदाताओं ने कतार मे लगकर लोकतंत्र के महापर्व मे अपना मत देकर सहभागिता की।

लोकसभा निर्वाचन मे की गई व्यवस्थाओ की कहानी, मतदाताओ की जुबानी
गुजरात एवं राजस्थान मे कर रहे थे मजदूरी, मतदान करने लौटे गांव
jhabua news
झाबुआ । जिले से बाहर मजदूरी करने गये मजदूरो को मतदान के दिन 19 मई 2019 को मतदान करने अपने विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर आने के लिये प्रेरित करने हेतु एवं जिस संस्थान मे वे कार्यरत है, उनके मालिको से मजदूरो को संवैतनिक अवकाष दिये जाने के लिये चर्चा करने हेतु जिले से षासकीय सेवको के दल अप्रैल एवं मई माह मे रवाना किये गये थे। जिले से भेजे गये दलो ने मजदूरो एवं कंपनी संस्थान मालिको से संपर्क किया एवं मजदूरो से 19 मई 2019 को मतदान करने के लिये आग्रह किया। परिणामस्वरूप मजदूरो ने लौटकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। माण्डली के रहने वाले जगला पिता हुरजी और उनकी पत्नी आजीविका के लिये राजकोट मे मजदूरी करते है। मतदान करने के लिये षनिवार रात 12 बजे लौटे एवं अपना वोट डाला। कसना पिता गोरसिंह ने बताया कि हमे पता नही था कि मतदान किस तारीख को होना है। जिले से गुजरात पहुंचे कुछ अधिकारियो ने हमे बताया कि झाबुआ मे 19 मई को मतदान होना है। आप भी अपने बूथ पर मतदान करने जरूर आना, हमने आपके मालिक से बात कर ली है। वे आपको उस दिन की मजदूरी भी बिना काम किये देंगे। तो हमने सोचा कि हमे भी वोट देना चाहिये। इसलिये हम लौट कर आये और मतदान करके वापस जायेंगे। गुजरात से मतदान करने लौटे ग्राम माण्डली के मतदाता श्री रमेष पिता नाथिया, मुकेष पिता रूपला एवं मलु पिता कालिया ने चर्चा के दौरान बताया कि हम लोग गुजरात मे मजदूरी करते है। हमे नही पता था कि 19 मई को मतदान होना है। झाबुआ जिले से गये अधिकारियो ने हमारे पास पहुंचकर हमे बताया कि झाबुआ मे 19 मई को मतदान होना है। आप भी अपने बूथ पर मतदान करने जरूर आना। अधिकारियो द्वारा वोट डालने के लिये समझाने पर हम मतदान करने आये।

झूलाघर, छांव एवं शीतल जल की व्यवस्था ने सहज की मतदान करने की प्रक्रिया
मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के लिये बनाये गये किड्स जोन
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में झूलाघर की व्यवस्था की गयी थी। उक्त व्यवस्था का लाभ लेते हुए आदर्श मतदान केंद्र 102 एवं 103 में नन्हें बालक खेल कूद में व्यस्त रहे एवं उनकी माताएँ निश्चिन्त होकर मतदान कर सकी। इसी प्रकार मतदाताओं की सहूलियत हेतु ठंडे जल हेतु घड़ों व आरओ के पानी की व्यवस्था की गयी थी एवं छांव के लिये सभी मतदान केंद्रो पर टेंट लगाया गया था। निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार षत प्रतिषत मतदान सुनिष्चित करने के लिये लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस आज दिनांक 19 मई 2019 को जिले मे मतदाताओ को विषेष सुविधाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किये गये। मतदान केंद्रो पर बच्चो के लिये किड्स जोन बनाये गये। जिसमे मतदान केंद्र पर छोटे बच्चो के खेलने के लिये खिलौने रखे गये। साथ ही गर्भवती/धात्री माताओ के बैठने, पेयजल व्यवस्था, षौचालय की व्यवस्था की गई। मतदाता श्रीमती बसंती मचार ने बताया कि इस बार हमारे साथ आये बच्चो को किड्स जाने मे खिलौने मिल जाने से हमारे बच्चे खेलते रहे, जिससे हम सुगम तरीके से मतदान कर सके। श्रीमती सुनिता पुरोहित ने बताया कि मेरा भी दो साल का बच्चा है। मै उसे लेकर मतदान करने से हिचक रही थी, फिर मुझे पता चला कि मतदान केंद्र पर बच्चो के लिये विषेष व्यवस्थाएं की गई है, जिससे छोटे बच्चे की मां आसानी से मतदान कर सके। तो मै भी मतदान करने पहुंची और मतदान किया।

वेबकास्टिंग के माध्यम से जिले के 99 मतदान केन्द्रों पर रखी गई नजर
        
झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के 99 मतदान केन्द्रों में वेब कास्टिंग, सीसीटीवी, वीडियोंग्राफी के माध्यम से निर्वाचन मतदान की गतिविधि पर नजर रखी गई, जिला मुख्यालय झाबुआ से वेब कास्टिंग के तहत संवेदनशील मतदान केन्द्रों की पल-प्रतिपल गतिविधि पर पैनी निगाहें रख व्यवस्था की चैकसी की गई।

दिव्यांग षासकीय सेवको ने किया 5 मतदान केंद्रो का संचालन
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थांदला एवं पेटलावद मे बनाये गये मतदान केंद्रो मे से 5 मतदान केंद्रो पर दिव्यांग षासकीय सेवको द्वारा मतदान प्रक्रिया संचालित की गई एवं मतदान संपन्न करवाया गया।

आदर्श मतदान केंद्रो को सजाया गया षादी के मंडप की तरह
       
jhabua news
झाबुआ । जिले मे बनाये गये आदर्ष मतदान केंद्रो पर उत्सव जैसा माहौल बनाने के लिये बूथो को षादी के मंडप की तरह सजाया गया। बूथ पर रंग-बिरंगे गुब्बारे लगाये गये। मतदान कंेद्र पर मतदाताओ के बैठने के लिये कुर्सिंयो की व्यवस्था भी की गई। आदर्ष मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग करने आई श्रीमती कमला पुरोहित एवं श्रीमती उषा ने कहा कि बूथ पर आने के बाद हमे क्यूलेस मतदान से लाइन मे नही लगना पडा। बैठने के लिये कुर्सियां थी और बूथ पर की गई व्यवस्थाओ को देखकर ऐसा लगा जैसे मानो षादी समारोह मे आये हो। उन्होने कहा कि हमने कई बार मतदान किया है, इस बार चुनाव आयोग एवं जिला प्रषासन द्वारा जो व्यवस्थाएं की गई है, वे सराहनीय है। इस बार सभी मतदाताओ की सुविधा का ध्यान रखा गया है। मतदान केंद्रो पर स्थानीय स्तर पर खटिया, कुर्सी, दरी इत्यादि की व्यवस्था मतदाताओ के बैठने के लिये की गई। जहां बैठकर मतदाताओ ने अपनी बारी का इंतजार किया एवं मतदान केन्द्र मे बुलाने पर मतदान किया।

मतदान दलो का रखा गया विषेष ध्यान मतदान केंद्र पर कराया गया नाष्ता एवं भोजन
मतदान दलो का बूथ पर हुआ भव्य स्वागत
झाबुआ । निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु मतदान संपन्न कराने हेतु नियुक्त मतदान दलो के बूथ पर पहुंचने के बाद मतदान दलो का तिलक लगाकर एवं पुष्पहार पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। मतदान केंद्रो पर मतदान दलो के स्वागत हेतु रंगोली बनाई गई। मतदान दलो के लिये मतदान केंद्र पर चाय, नाष्ते एवं भोजन की व्यवस्था की गई। मतदान दलो को दाल पानिये, लड्डू, पूडी, सब्जी इत्यादि भोजन परोसा गया। साथ ही सोने के लिये उचित बिस्तर एवं पंखे इत्यादि की व्यवस्था भी की गई।

वाहन चेकिंग के दौरान स्कार्पियो चालक के पास से 170000 रूपये नकदी जप्त

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की आचार संहिता दिनांक 10 मार्च 2019 से प्रभावशील किये जाने से विगत दिनांक 18 मई 2019 को यातायात प्रभारी एवं वाहन बल द्वारा करडावद रोड होमगार्ड कार्यालय के सामने वाहन चैकिंग के दौरान स्कार्पियो वाहन एमपी 43 टी 0372 के चालक श्री भरत नायक निवासी रंभापुर के पास से नकद राषि 1 लाख 70 हजार रूपये जप्त कर, प्रकरण विवेचना में लिया गया है।

बीमारी के कारण चल नही सकने वाली कमलाबाई ने ट्रायसाईकिल के सहारे मतदान केन्द्र पहुंचकर किया सुविधा जनक तरीके से मतदान

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 में मतदाताओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए है। दिव्यांगजनों के लिए बिना कतार में लगे मतदान की सुविधा है। शासकीय रातीतलाई स्कूल की मतदाता श्रीमती कमलाबाई पति जीवनलाल पुरोहित बीमारी के कारण अपने दोनो पैरो से चलने मे अक्षम है, इसी कारण वे अपने मतदान केन्द्र पर ट्राईसाइकिल से पहुंची और उन्होंने सुगम तरीके से मतदान किया। मतदान के पश्चात उन्होने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इस बार चुनाव आयोग द्वारा अच्छी व्यवस्था की गई है।

जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे 127 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया गया
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिले मे कुल 981 मतदान कंेद्र बनाये गये, जिसमे झाबुआ मे 356 मतदान केंद्र, थंादला मे 304 मतदान केंद्र एवं पेटलावद मे 321 मतदान केंद्र रहे। जिले की तीनो विधानसभा क्षेत्रो मे कुल 127 मतदान केंद्रो का संचालन महिलाओ द्वारा किया गया, जिसमे विधानसभा क्षेत्र झाबुआ मे 63, विधानसभा क्षेत्र थांदला मे 35 एवं विधानसभा क्षेत्र पेटलावद मे 29 महिला मतदान केंद्रो पर महिला षासकीय सेवको द्वारा मतदान संपन्न करवाया गया। इनमे से झाबुआ षहर के मतदान केन्द्र क्रमांक 102 कार्यालय कार्यपालन यंत्री जलसंसाधन संभाग एवं मतदान केंद्र क्रमांक 103 का संचालन करने वाली दल सदस्य मतदान केन्द्र क्रमांक 102 पर पीठासीन अधिकारी श्रीमती प्रभा चतुर्वेदी, मतदान अधिकारी पी 1 श्रीमती लीना राठौर, पी 2 श्रीमती प्रेमलता वास्केल एवं पी 3 श्रीमती सुमित्रा मेडा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 103 पर पीठासीन अधिकारी श्रीमती षकुन्तला षाह, मतदान अधिकारी पी 1 श्रीमती प्रतिभा पारगी, पी 2 श्रीमती ज्योति चैहान एवं पी 3 श्रीमती संगीता गामड ने कहा कि हमने सुना था कि चुनाव की ड्यूटी बहुत कठिन होती है। किंतु जब हमारी ड्यूटी पिंक बूथ के संचालन के लिये लगाई गई तो हमारे अंदर भी एक डर सा माहौल था, किंतु जब सामाग्री लेकर बूथ पर पहुंचे तो बूथ पर हुए भव्य स्वागत, बूथ पर की गई भौतिक सुख सुविधाओ की व्यवस्था ने हमे उत्साहित किया और हमे लगा कि चुनाव की ड्यूटी इतनी कठिन नही है। हमने आज लोकसभा निर्वाचन के लिये सफलतापूर्वक मतदान कराया। सुबह से लेकर शाम तक कोई विशेष दिक्कत नहीं आई। इस से यह सिद्ध होता है कि महिलायें पुरूषों से किसी मायने में कम नहीं है। हम लोग निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन कसौटी पर खरे उतरे हैं।

मतदान केंद्र पर मतदाताओ को मधुर संगीत सुनाने के लिये माईक एवं डीजे लगाया गया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान जिले मे नवाचार करते हए मतदान केंद्र 302 भूरीमाटी पर मतदान करने आये मतदाताओ को अपनी बारी का इंतजार करते समय मधुर संगीत सुनाने के लिये माईक एवं डीजे लगाया गया, ताकि वे मतदान केंद्र पर अपनी बारी का इंतजार आनंद के साथ कर सके।

कोई टिप्पणी नहीं: