झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 मई 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 मई

झाबुआ श्री संघ में होगी सामुहिक वर्षीतप आराधना

jhabua news
झाबुआ। स्थानिय श्री ऋषभदेव बावन जिनालय में पुज्य मुनिराज श्री पियुषचंद्र विजयजी मसा. एवं पुज्य श्री रजतचंद्र विजयजी मसा विराजित है। जिनके बावन जिनालय में प्रतिदिन प्रवचन हो रहे है। प्रवचन सभा में सकल संघ की उपस्थिति में मंगलवार को गच्छादिपति पूज्य आचार्य भगवन श्रीमद् विजय ऋषभचंद्रविजयजी मसा. के आर्शिवाद से एवं मालव शीरोमणि पूज्य मुनिराज श्री पियुषचंद्र जिवयजी मसा. की निश्रा मं एवं मालव रत्न पूज्य मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी मसा. की प्रेरणा से 2020 में झाबुआ श्रीसंघ में सर्वप्रथम पहली बार सामुहिक वर्षीतप के आयोजन की प्रेरणा दी । विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रतिवर्ष चेत्र वदि आठम से कई तपस्वी की तपस्या करते है। अक्षय तृतिया के दिन पारणाा महोत्सव होता है। सन् 2020 से आयाजित यह तप आरधना 2021 मे पूर्ण होगी। इसमें एक दिन उपवास, तो एक दिन बियासना किया जायेगा। संपूर्ण व्यवस्था के लिये श्री आदिनाथ राजेन्द्र सामुहिक वर्षीतप समिति बनाई जा रही है। संपूर्ण व्यवस्था का निर्वहन समिति द्वारा किया जायेगा। इस समिति के संयोजक व अध्यक्ष समाजरत्न सुभाष जी कोठारी रहेगे। उन्होने बताया कि इस कार्य हेतु कई दान दाताओ ने सहयोग राशी की भी घोषणा की है। तप करने वाले तपस्वि भी अपने नाम लिखवा रहे है। शीघ्र ही इस आयोजन को विस्तृत रूप प्रदान किया जायेगा। जो भी समाजन इस आयोजन में जुडना चाहते है वे अपना नाम सुभाष कोठारी, अभय धारिवाल, यशवंत भंडारी, संजय कांठी, हेमंत बाबेल, सुनिल राठोर, कमलेश कोठारी, सतिश कोठारी, मनोज मनोकामना, नरेन्द्र पगारिया, मुकेश रूनवाल के पास संपर्क कर लिखा सकते है। झाबुआ श्री संघ में मुनिश्री को 24 वे संयम प्रवेशोत्सव पर मालव रत्न के अलंकरण से विभोषित किया गया। इस अवसर पर झाबुआ नगर की संपूर्ण संस्थाओ जिनमें गौडी पाश्र्वनाथ जैन ट्रस्ट, महावीर बाग जैन ट्रस्ट, नाकोडा पाश्र्वनाथ मंदिर जैन ट्रस्ट, दादावाडी जैन ट्रस्ट, देवझिरी तीर्थ ट्रस्ट, रंगपुरा व्यवस्था समिति आदि विभिन्न संस्थाओ एवं हेमेन्द्र सुरी मंडल परिवार , नवकार गुरू , जैन सोश्यल गु्रप अनुमोदना की एवं अनेको गुरूभक्तो ने इस कार्य की सराहना की। परम पुज्य पियुषचंद्र विजयजी मसा ने झाबुआ से माहेनखेडा के लिये किया विहार। मोहनखेडा तीर्थ से 24 मई को बाम्बे चातुर्मास के लिये मोहनखेडा से बाम्बे के लिये विहार करेंगे।

6 दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर का हुआ समापन, मुख्य योग प्रषिक्षक एवं षिविर के विषेष सहयोगियों का हुआ सम्मान

jhabua news
झाबुआ। संकल्प ग्रुप झाबुआ द्वारा स्थानीय बसंत काॅलोनी स्थित गायत्री मंदिर पर 6 दिवसीय योग प्रषिक्षण षिविर का आयोजन किया गया। जिसका 21 मई, मंगलवार को सुबह समापन हुआ। कार्यक्रम में प्रतिदिन की तरह सुबह 5.30 बजे से महत्वपूर्ण योग के टिप्स देने के साथ योग संबंधी समस्या समाधान पर प्रष्नोत्तरी भी रखा गया। द्वितीय चरण में जिले के योग गुरू जितेन्द्रसिंह सोलंकी एवं खुजेमा बोहरा द्वारा योगासन करवाया गया। षिविर में बैठक व्यवस्था के साथ अन्य सभी सुविधा के सहयोग के लिए बसंत काॅलोनी गायत्री परिवार के विनोदकुमार जायसवाल एवं विनोद पुरोहित का माला पहनाकर एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान सभी प्रषिक्षणार्थियों द्वारा किया गया। पश्चात् मुख्य प्रषिक्षका श्रीमती प्रीति दीक्षित का संकल्प ग्रुप एवं योग समिति द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर एवं शाल-श्रीफल से सम्मान हुआ। साथ ही उन्हें नीम एवं गिलोय के पौधे भी भेंट किए गए। इस अवसर पर संकल्प ग्रुप ने गायत्री मंदिर मंें लगाने हेतु 2 पखों के लिए सहयोग राषि 4 हजार रू. मंदिर समिति को भेंट की।

6 दिनों में षिविर में यह करवाया गया
6 दिनों तक चले इस षिविर में करीब 70 से ज्यादा सदस्यों ने प्रतिदिन सम्मिलित होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। षिविर में प्रणायाम, पाॅवर योगा, पारंपरिक योग में प्रतिदिन 15 आसन के स्टेडिंग वाॅर्मअप, धू्रव आसन, ताड़ासन, उत्कृष्ट आसन, स्कवाट्स, सूर्य नमस्कार, साईकलिंग, पवन मुक्तासन, उत्तापादासन, उग्रासन, मांइड फ्रूल ब्रेदींग, त्रिबंध, प्रणायाम, श्वासन, हास्यासन के साथ नए-नए प्रयोगों द्वारा योग-साधना के लाभ बताएं गए।

इनका रहा सराहनीय सहयोग
कार्यक्रम में गायत्री मंदिर परिवार, श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, पुलिस लाईन योग समिति, खुजेमाभाई बोहरा, मातंगी मोड़ ब्राम्हण समाज के साथ संकल्प के सदस्यों का सराहनीय सहयोग रहा। प्रारंभ में स्वागत भाषण महावीर मोन्नत ने दिया। कार्यक्रम का संचालन जीएस चंद्रावत ने किया एवं आभार संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने माना।

ये रहीं उपस्थित
इस अवसर पर अरूणा अरोड़ा, नेहा आचार्य, शारदा कुमावत, मंजु अरोड़ा, प्रीती त्रिवेदी, ज्योति त्रिवेदी, रष्मि यादव, लीला त्रिवेदी, नीता मेहता, सुनिता आचार्य, सुधा त्रिवेदी, ललित शाह, अषोक कटकानी, प्रीती व्यास, स्नेहलता पुरोहित, प्रिया त्रिवेदी, प्रिया शाह, विकास प्रसाद, प्रीती पंचाल, नीता शाह, अर्चना गुप्ता आदि उपस्थित थी।

काउंसिलिंग में 20 लोगों ने रखी अपनी समस्याएं
संकल्प ग्रुप द्वारा निःषुल्क काउंसिलिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें 20 लोगांे ने अपनी समस्याओं को काउंसलर प्रीती दीक्षित के समक्ष रखा एवं अपने कौषल तथा अभ्यास से 90 प्रतिषत समस्याआंे का समाधान एवं निष्कर्ष निकाला गया। लोगांे को इस बात से काफी खुषी महसूस हुई। संकल्प ग्रुप एवं सभी सदस्यों के निवेदन पर वर्ष में एक बार यह आयोजन झाबुआ में करने की स्वीकृति बाहर से पधारी प्रीती दीक्षित ने प्रदान की। प्रतिदिन निःषुल्क 6 घंटे की सेवाएं देने पर संकल्प ग्रुप संयोजक श्रीमती भारती सोनी ने प्रीति दीक्षित के प्रति विषेष कृतज्ञता व्यक्त की।

मतगणना कार्य हेतु माइक्रोआॅब्जर्वर का प्रषिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना कार्य के लिए आज मतगणना प्रेक्षक श्री प्रकाष बिंदु द्वारा माइक्रोआॅब्जर्वर को षासकीय कन्या उमावि में प्रशिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने भी मार्गदर्षन दिया। प्रषिक्षण मे माइक्रोआॅब्जर्वर को मतगणना के दौरान की बारीकियों, बरती जाने वाली सावधानियों और व्हीव्हीपैट से पर्चियांे की गणना प्रक्रिया से अवगत कराया गया। माइक्रोआॅब्जर्वर को बताया गया कि मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन सहित सभी इलेक्ट्राॅनिक डिवाइस प्रतिबंधित रहेगी, इसलिये अपना मोबाइल गणना स्थल पर बनाये गये संचार केंद्र पर जमा करवाये अथवा घर से ही साथ नही लाये। उल्लेखनीय है कि 23 मई को सुबह 8 बजे से स्थानीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ में लोकसभा चुनाव 2019 की विधानसभावार मतगणना होगी। प्रषिक्षण मे पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित माइक्रोआॅब्जर्वर उपस्थित थे।

गणना प्रेक्षक श्री बिंदु ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना संबंधी कार्य सुव्यवस्थित, निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसलिए आज भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त मतगणना प्रेक्षक श्री प्रकाष बिंदु ने मतगणना स्थल षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, निर्वाचन के मतगणना कार्य के लिये नियुक्त षासकीय सेवक उपस्थित थे।

आतंकवाद विरोधी दिवस पर दिलाई गई शपथ

jhabua news
झाबुआ । आतंकवाद विरोधी दिवस पर आज कलेक्टर कार्यालय झाबुआ सहित अन्य कार्यालयो में अधिकारियों, कर्मचारियों को आतंकवाद से लड़ने की शपथ दिलाई गई। शपथ लेते हुए कहा कि, हम भारतवासी अपने देष की अंहिसा एवं सहनषीलता की परंपरा मंे दृढ़ विष्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगें। हम मानव जाति के सभी वर्गाें के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहंुचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते है।   

कलेक्टर श्री सिपाहा ने मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये नोडल अधिकारियो को समक्ष मे दिये निर्देष

jhabua news
झाबुआ । लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 की मतगणना संबंधी कार्य सुव्यवस्थित, निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो इसलिए आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने मतगणना स्थल षासकीय पोलेटेक्निक काॅलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया एवं मतगणना स्थल पर निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार व्यवस्थाएं सुनिष्चित करने के लिये नोडल अधिकारियो को समक्ष मे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनिल भाना, निर्वाचन के मतगणना कार्य के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी एवं षासकीय सेवक उपस्थित थे।

बस स्टैण्ड पर हुए हमले की मृतका के परिजन को 10 हजार एवं घायलो को 5 हजार रूपये त्वरित सहायता राषि का चेक कलेक्टर द्वारा प्रदाय किया गया

झाबुआ । दिनांक 20 मई 2019 को स्थानीय बस स्टैण्ड झाबुआ पर एक मानसिक रोगी व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे एक 8 वर्ष की बालिका भल्ली पिता मोरिया मेडा निवासी रामा की मृत्यु हो गई एवं उसकी माता संगा के पैर मे घाव लगा तथा अन्य व्यक्ति अनिल डाबी को हाथ मे, भगवान सिंह को सिर मे एवं मडीबाई को सीने मे घाव होने से कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्राॅस सोसायटी श्री प्रबल सिपाहा द्वारा मृतका के परिजन को 10 हजार रूपये तात्कालिक आर्थिक सहायता एवं प्रत्येक घायल को 5 हजार रूपये का चेक उपचार हेतु आर्थिक सहायता रेडक्राॅस मद से प्रदाय किया गया।

मतगणना की खबर वोटर हेल्पलाईन एप्प पर
     
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 23 मई को मतगणना की जाएगी। मतगणना की खबरों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा वोटर हेल्पलाईन एप्प बनाया है। इस एप्प के माध्यम से कोई भी आम नागरिक या मतदाता मतगणना के परिणाम दे सकते है। इस एप्प का नाम अंग्रेजी में वोटर हेल्पलाईन है। इसे गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

गणना कर्मियों को दिये जायेंगे अलग-अलग रंग के परिचय पत्र

झाबुआ । लोकसभा चुनाव में डाले गये मतों की गणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों को अलग-अलग रंग के फोटो पहचान पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा जारी किये जायेंगे।  संपूर्ण गणना परिसर के लिये सफेद रंग के पहचान पत्र जारी किये जायेंगे। विधानसभावार नियुक्त मतगणना कर्मियों को दिये जाने वाले पहचान पत्र का रंग भी अलग अलग होगा। विधानसभा क्षेत्र झाबुआ के लिये नियुक्त गणना कर्मियो के पहचान पत्र कार रंग हल्का नीला, विधानसभा क्षेत्र पेटलावद के लिये पीला एवं विधानसभा क्षेत्र थांदला के लिये गुलाबी रंग के पहचान पत्र जारी किये जा रहे है।

उम्मीदवारों के गणना एजेंटों को भी दिये जायेंगे अलग-अलग रंग के पहचान पत्र
लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए नियुक्त गणना कर्मियों की तरह उम्मीदवारों के गणना अभिकत्र्ताओं को भी अलग-अलग रंग के पहचान पत्र दिये जायेंगे। गणना अभिकत्र्ताओं को उसी कक्ष में प्रवेश की अनुमति होगी जिसके लिए उन्हें पहचान पत्र जारी किया गया है। वे दूसरे विधानसभा क्षेत्र के गणना कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। गणना अभिकत्र्ता यदि नियत गणना कक्ष से अन्य स्थान पर घूमते पाये गये तो उन्हें सुरक्षा कर्मियों द्वारा बाहर कर दिया जायेगा। 

फूड पॉयजनिंग से बचाव के लिए ताजे भोजन का सेवन करें

झाबुआ । गर्मी के दिनों में खान-पान में लापरवाही के कारण फूड पॉयजनिंग की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है। इससे बचाव के लिए सावधानी रखना आवश्यक है। सभी आमजन को यह सलाह दी गई है कि भोजन को सुरक्षित रखें। ताजा भोजन करें। किचिन में साफ-सफाई रखें। पर्याप्त आंच और तापमान पर भोजन में मौजूद सभी बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। पके हुए माँस एवं अण्डे की जर्दी में बैक्टीरिया की जाँच करने के लिए थर्मोमीटर का भी प्रयोग किया जा सकता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि पके हुए भोजन को कच्चे फल, सब्जियां या कच्चे भोजन के पास न रखें। अन्यथा पके हुए भोजन में भी बैक्टीरिया पहुँच सकते हैं। भोजन को नमी वाले स्थानों पर न रखें। खाने-पीने के बर्तनों को बिल्कुल साफ रखें। हाथों को भी साफ करते रहें। गर्मी एवं बरसात दोनों मौसम में भोजन जल्दी दूषित होता है। इनमें बैक्टीरिया एवं सूक्ष्म जीव पनप जाते हैं और भोजन को दूषित कर देते हैं। ऐसे भोजन के सेवन से फूड पॉयजनिंग हो सकता है। इसलिए सभी आम जन को सलाह दी गई है कि खान-पान के प्रति लापरवाही न बरतें और सावधानियों का ध्यान रखें।

नेशनल लोक अदालत 13 जुलाई को

झाबुआ । राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मुख्य न्यायाधिपति उच्च न्यायालय एवं मुख्य संरक्षक मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एस.के. सेठ और प्रशासनिक न्यायाधिपति, उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायमूर्ति एचजी रमेश के कुशल मार्गदर्शन एवं निर्देशन में शनिवार 13 जुलाई को प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर से लेकर जिला न्यायालयों, तालुका न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा । इस दिन आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत हेतु राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चिन्हित किए गए विभिन्न न्यायालयों में रखे जाने वाले लंबित एवं प्रीलिटिगेशन प्रकरणों को निराकृत किया जाएगा। इसमें न्यायालयीन लंबित प्रकरणों में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण(मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर, बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले जो सेवा निवृत्त संबंधी लाभों से संबंधित हैं, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला, उच्च न्यायालयों में लंबित), दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं । इस नेशनल लोक अदालत में दीवानी एवं आपराधिक शमनीय मामलों सहित सभी प्रकार के समझौता योग्य मामले निपटारे के लिए रखे जायेंगे। जिनमें पक्षकारगण सौहाद्रपूर्ण वातावरण में प्रकरणों का निराकरण कराने हेतु प्रयास कर सकेंगे । इच्छुक पक्षकारगण जो न्यायालय में लंबित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) उपरोक्त प्रकार के चिन्हित किए गए प्रकरणों, विवादों का उचित समाधान कर आपसी सहमति से लोक अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क कर अपना मामला लोक अदालत में रखे जाने हेतु सहमति एवं आवश्यक कार्यवाही 13 जुलाई के पूर्व पूर्ण कराएं। ताकि सुविधानुसार मामला 13 जुलाई को होने वाली नेशनल लोक अदालत के विचार में लेकर निराकृत किया जा सके । उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग, नगर निगम, बैंक आदि विभागों द्वारा लोक अदालत हेतु जो छूट प्रस्तावित की गई है, वह 13 जुलाई के पश्चात् समाप्त हो जाएगी। इसलिए सदस्य सचिव अमनीश कुमार वर्मा द्वारा इस लोक अदालत में उक्त छूट का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु आग्रह किया गया है।

माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की मान्यता हेतु 31 मई तक जमा किया जा सकेगा शुल्क

झाबुआ । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1965 की धारा 27 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य शासन द्वारा माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं की विभागीय मान्यता व अनुमति एवं मान्यता वृद्धि हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण को अधिकृत किया गया है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सचिव ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व संभागीय संयुक्त लोक शिक्षण द्वारा वर्ष 2018-19 हेतु कक्षा 9 वीं व 11 वीं एवं सत्र 2019-20 कक्षा 10 वीं व 12 वीं की नवीन मान्यता प्रदाय की गई हैं। इन संस्थाओं में से जिन संस्थाओं द्वारा सम्बद्धता शुल्क का भुगतान नहीं किया गया है। ऐसी संस्थाओं को संबंद्धता शुल्क जमा करने हेतु ऑनलाइन सुविधा 31 मई तक प्रदाय की जाती है। शासकीय व अशासकीय संस्थाओं को जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण द्वारा वर्ष 2019-20 नवीन मान्यता एवं 2018-19 एवं 2019-20 मान्यता नवीनीकरण प्रदाय की गई है। इन संस्थाओं की पोर्टल पर प्रविष्टि एवं संस्थाओं को संबंद्धता शुल्क के ऑनलाइन भुगतान हेतु 31 मई तक का समय प्रदान किया गया है।

कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12वीं में 31 जुलाई तक मिलेगा प्रवेश

झाबुआ । मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 की परीक्षाओं के लिए मंडल द्वारा प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका जारी की जा चुकी है। मंडल से संबंद्धता प्राप्त संस्था प्राचार्य अपनी संस्था में कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं एवं 12 वीं की परीक्षाओं में प्रवेश की समस्त प्रक्रिया सत्र 2019-20 प्रारंभ होने की तिथि से अंतिम तिथि 31 जुलाई 2019 से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। मंडल से मान्यता एवं संबंद्धता प्राप्त संस्थाओं में सत्र 2019-20 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में सीधे प्रवेश, 2018-19 में कक्षा 9 वीं एवं 11वी में संस्था की प्रवेशित नियमित छात्र संख्या से 10 प्रतिशत से अधिक प्रवेशित छात्रो के प्रवेश एवं पात्रता की जाँच मंडल द्वारा 30 अक्टूवर 2019 तक कराई जायेगी। जाँच के लिए विस्तृत निर्देश पृथक से जारी किये जायेंगे। जारी निर्देशानुसार संस्था के सत्र 2018-19 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं प्रवेशित परन्तु अनुत्तीर्ण छात्रो को उसी संस्था में सीधे प्रवेश दिया जा सकेगा जो इस गणना में शामिल नहीं होंगे। 31 जुलाई तक कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रवेशित छात्रो के परीक्षा आवेदन पत्र ऑन लाइन 12 अगस्त तक प्राप्त किये जायेंगे। संस्था प्राचार्याे द्वारा ऑन लाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने का कार्य 1 अप्रैल से प्रारंभ किया जा चुका है। सत्र 2019-20 में कक्षा 9वीं में आन लाइन नामांकित छात्रो की समस्त प्रविष्टि को ही विद्यालय विशेष की कक्षा 9वीं में प्रवेश सूची मान्य की जायेगी। संस्था की कक्षा 9वीं में प्रवेशित छात्रो की 12 अगस्त तक आन लाइन नामांकन कार्यवाही की जा सकेगी। आन लाइन प्रविष्टि उपरांत ऐसे समस्त छात्र संबंधित शाला की प्रवेश सूची में संबंद्ध जुड़ जायेंगे। 9वीं कक्षा में अनुत्तीर्ण विद्यार्थियों की प्रवेश सूची उनके नामांकन क्रमांको से तैयार करने के लिए पृथक से लिंक उपलब्ध होगी। इन सभी निर्देशो का विस्तृत विवरण मंडल ने जारी करते हुए प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका मंडल की वेबसाइट ूूूण्उचइेमण्दपबण्पद पर उपलब्ध है।

ओपन स्कूल आवेदन की परीक्षा 6 जून से प्रारंभ

झाबुआ । मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल (ओपन स्कूल) द्वारा आयोजित परम्परागत ओपन, रूक जाना नही एवं मदरसा बोर्ड परीक्षा की समय सारणी ओपन स्कूल वेबसाइट उचेवेमइण्दपबण्पद पर अपलोड है। ओपन स्कूल की परीक्षा 6 जून से शुरू हो रही है। जिसके प्रवेश पत्र जल्द ही राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा। परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र व टाईम टेबल ओपन स्कूल की वेवसाइट से प्राप्त कर सकते है।

18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए पाॅक्सो कानून

झाबुआ । श्रम पदाधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चे जिनके साथ किसी भी तरह का लैंगिंक शोषण हुआ हो या करने का प्रयास किया गया हो, को बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 (पाॅक्सो) कानून के अंतर्गत संरक्षण प्रदान किया गया है। उक्त अधिनियम में लैंगिंक शोषण के अंतर्गत सेक्सूअल असाल्ट, सेक्सूअल हरेसमेंट या प्रोनोग्राफी जैसे अपराधों से सुरक्षा प्रदान की गई है। यह कानून 14 नवम्बर 2014 से संपूर्ण भारत में प्रभावशील है। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के साथ लैंगिंक अपराध करने पर अधिनियम के तहत नियमों के अनुसार कठोर दंड एवं जुर्माने का प्रावधान है।

वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को अशासकीय शालाओं में 29 मई तक मिलेगा प्रवेश
प्रवेश के लिए ऑनलाईन करना होगा आवेदन
झाबुआ । म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के आदेशानुसार वर्ष 2019-20 के लिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय स्कूलों में वंचित समूह और कमजोर वर्ग जिसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, वन भूमि के पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति, निरूशक्त बच्चें, एचआईवी ग्रस्त बच्चें, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले परिवार एवं अनाथ बच्चों को प्रारंभिक कक्षा में न्यूनतम 25 प्रतिशत प्रवेश हेतु ऑनलाईन प्रक्रिया 29 मई 2019 तक की जानी है। अशासकीय शालाओं में कक्षा नर्सरी, केजी-वन, केजी-टू में न्यूनतम आयु 3-5 वर्ष तथा कक्षा पहली में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 5 वर्ष से 7 वर्ष होने पर प्रवेश की पात्रता होगी जिसकी गणना 16 जून 2019 की स्थिति में होगी। आवेदन केवल ऑनलाईन ही दर्ज होंगे। ऑफलाईन आवेदन मान्य नहीं होंगे। आवेदक को किसी प्रकार की परेशानी होती है तो वह संबंधित विकासखण्ड के जनपद शिक्षा केन्द्र बीआरसी कार्यालय में जाकर आरटीई प्रवेश हेतु स्थापित हैल्पडेस्क की सहायता लें सकते है। आवेदन का प्रारूप आरटीई पोर्टल  www.educationportal.mp.gov.in पर उपलब्ध है। आवेदक कम से कम 3 एवं अधिकतम 10 स्कूलो का चयन कर सकता है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन पंजीकृत आवेदन की पावती एवं मूल दस्तावेज का संकुल प्राचार्य से सत्यापित कराया जाना होगा। सभी संकुल प्राचार्य शासकीय निर्देशानुसार अपने क्षेत्र के लाभार्थी बच्चों से ऑनलाईन आवेदन कराने हेतु प्रयास करें एवं आवेदित आवेदनो का सत्यापन प्रतिदिन कर वीआरसी को उपलब्ध कराएंगे। सत्यापन उपरांत पात्र पाए जाने पर वीआरसी द्वारा रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। ऑनलाईन लोटरी प्रक्रिया उपरांत आवंटित स्कूल की सूचना आवेदक को उसके पंजीकृत मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी। आवेदक 15 दिवस के अंदर आधार सत्यापन कर आवंटित शाला में प्रवेश लेंगे। यदि किसी स्कूल द्वारा चयनित बच्चों को प्रवेश नहीं दिया जाता है तो संबंधित स्कूल के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

हर काउंटिंग टेबल पर नियुक्त किये जा सकेंगे मतगणना एजेन्ट मतगणना एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी

झाबुआ । लोकसभा चुनाव की मतगणना में जितनी मतगणना टेबल होगी उतने ही मतगणना एजेन्ट उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किए जा सकेंगे। उम्मीदवारों को रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी की टेबल पर मतगणना के अवलोकन के लिए भी एक काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की अनुमति होगी। इस तरह किसी भी उम्मीदवार द्वारा सामान्यतः अधिकतम 15 काउंटिंग एजेंट की नियुक्ति की जा सकेगी। इसके अलावा उम्मीदवार उस स्थान पर भी अपना गणना अभिकत्र्ता नियुक्त कर सकेगा जहां डाकमत पत्रों की गिनती की जायेगी। निर्वाचन आयोग के मुताबिक नियत तारीख से कम से कम एक सप्ताह पहले प्रत्येक उम्मीदवार एवं उसके निर्वाचन अभिकत्र्ता को उस स्थान की, जहाँ मतों की मतगणना की जाएगी तथा उस तारीख व समय की जब मतगणना प्रारंभ होगी, लिखित सूचना दी जायेगी, जिससे उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति कर सके। मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति स्वयं उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन एजेन्ट द्वारा की जाएगी। “निर्वाचनों का संचालन” 1961 के प्रारूप 18 के तहत ऐसी नियुक्ति की जाएगी। इस प्रारूप में मतगणना एजेन्ट का नाम और पता होगा। प्रारूप में उम्मीदवार अथवा उसके निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर होंगे। सभी मामलों में एजेन्ट की फोटो सहित प्रारूप की दो प्रतियाँ तैयार की जाएगी तथा उन पर हस्ताक्षर किये जायेंगे। प्रारूप की एक प्रति उम्मीदवार द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को भेजी जाएगी, जबकि दूसरी प्रति मतगणना एजेन्ट को दी जाएगी, जो वह रिटर्निंग ऑफिसर के सामने प्रस्तुत करेगा। मतगणना में कोई भी उम्मीदवार अपने मतगणना एजेन्ट की नियुक्ति प्रारूप 18 में एक ही नियुक्ति पत्र द्वारा कर सकता है। उस दशा में सभी मतगणना एजेन्टों से यह अपेक्षा की गई है कि वे उस नियुक्ति पत्र पर नियुक्ति की स्वीकृति के रूप में हस्ताक्षर करें। उम्मीदवार को ऐसे मतगणना एजेन्टों की फोटो सहित सूची रिटर्निंग ऑफिसर को मतगणना के लिए नियत तारीख के तीन दिन पहले शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी। रिटर्निंग ऑफिसर अथवा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सूची मिलने पर प्रत्येक एजेन्टों के लिए पहचान पत्र तैयार करवायेंगे। उन्हें यह शक्ति भी दी गई है कि मतगणना हॉल में प्रवेश के पूर्व मतगणना एजेन्ट की जाँच कर सके। मतगणना एजेन्ट एक बार मतगणना हॉल में प्रवेश करने के बाद बाहर नहीं जा सकेंगे। गणना केन्द्रों में मतदान एजेन्ट को मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

उम्मीदवार के गणना अभिकत्र्ताओं को दी जायेगी चक्रवार परिणाम की फोटो कॉपी

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग के मतगणना में पारदिर्शता बरतने के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की मतगणना के लिए तय प्रत्येक गणना कक्ष में उपस्थित गणना अभिकत्र्ताओं को उस गणना मेज के प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार प्रत्येक चक्र के परिणाम की फोटो प्रति प्रदान की जायेगी जिस टेबल पर उसे उम्मीदवार द्वारा नियुक्त किया गया है। मतगणना कक्ष में प्रत्येक काउंटिंग टेबल पर उपस्थित उम्मीदवारों के अभिकत्र्ताओं से संबंधित काउंटिंग सुपरवाईजर द्वारा मतगणना के प्रत्येक चक्र के बाद प्रारूप 17-सी के भाग-दो में तैयार परिणाम पत्र पर हस्ताक्षर लिये जायेंगे। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप 17-सी के भाग-दो को दो प्रतियों में तैयार किया जायेगा। प्रारूप 17-सी के भाग-दो की एक प्रति रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को चक्र में पड़े कुल मतों की गणना के लिए सौंपी जायेगी। आयोग के निर्देशानुसार प्रारूप 17-सी के भाग-दो की दूसरी प्रति को गणना टेबल से रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विशेष रूप से नियुक्त अधिकारी द्वारा प्राप्त किया जायेगा और काउंटिंग टेबल पर बैठे हुए मतगणना अभिकत्र्ताओं को वितरित करने के लिए उसकी फोटो प्रतियां बनवायेगा। आयोग ने फोटो कॉपी का प्रबंध यथासंभव प्रत्येक गणना कक्ष में करने के निर्देश भी दिये।

मीडियाकर्मी मीडिया संेटर तक ही मोबाइल, लैपटाॅप ले जा सकेंगे-जिला निर्वाचन अधिकारी
        
झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना 23 मई को पोलेटेक्निक काॅलेज झाबुआ मे की जाना है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने बताया कि निर्वाचन का अंतिम पडाव मतगणना है और किसी भी चीज का परिणाम महत्वपूर्ण होता है अतः आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों व लागू किये गये अनुबंधों का कडाई से पालन करें। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातःकाल मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी।

सेलफोन/मोबाइल रहेगा प्रतिबंधित
मतगणना स्थल पर सेलफोन, मोबाइल आदि अन्य वस्तुएं ले जाना प्रतिबंधित रहेगा, मतगणना स्थल पर मीडिया प्रतिनिधि मीडिया सेंटर तक मोबाइल एवं संचार के लिये आवष्यक उपकरण ले जा सकेंगे। मतगणना कक्ष मे मषीन की वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी प्रतिबंधित रहेगी। पत्रकारों या मीडिया को किसी प्रकार का कैमरा स्टेंड मतगणना हाल में लगाने की अनुमति नहीं होगी। भारत निर्वाचन द्वारा अधिकृत पास जिन्हें दिया जाएगा, केवल वही व्यक्ति हाथ का कैमरा रख सकेंगे। इसके अलावा वीडियो लेते समय किसी भी स्थिति में ईवीएम में वास्तविक मतों की फोटो कंधे या हाथ में लिए कैमरे द्वारा लेना वर्जित रहेगा। वह स्थान तक जहां कैमरा घूमता है, उस स्थान को रिटर्निंग अधिकारी द्वारा पहले से बताया जाएगा। मीडिया प्रतिनिधि सिर्फ मीडिया रूम मे ही मोबाइल फोन का उपयोग कर पायेंगे। संपूर्ण गणना परिसर मे कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन का उपयोग नही कर पायेगा। मीडिया प्रतिनिधि 5-5 के समूह मे अधिकृत अधिकारी के साथ प्रत्येक विधानसभा के गणना कक्ष मे 5-5 मिनट तक रूककर निरीक्षण कर पायेंगे।

विधानसभा क्षेत्र के रेण्डमली पांच मतदान केन्द्रो के व्ही.व्ही.पीएटी. की पर्ची का मिलान ईवीएम के मत¨ं से किया जायेगा

झाबुआ । भारत निर्वाचन आय¨ग के निर्देशानुसार लोसकभा निर्वाचन 2019 की मतगणना के दौरान प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से पांच मतदान केन्द्रो की व्ही.व्ही.पीएटी. मषीनो का रेण्डमली चयन कर स्लिप¨ं का मिलान ईव्हीएम के कंट्र¨ल यूनिट में प्रदर्शित परिणाम से किया जाएगा। इसकी वीडिय¨ग्राफी भी करवाई जाएगी। मतगणना हाॅल के अन्दर ही व्हीव्हीपीएटी की स्लिप से अनिवार्य सत्यापन हेतु व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इस मतगणना हेतु व्हीव्हीपीएटी काउंटिंग बूथ का निर्माण, जिसमें जालीनुमा कवरेज ह¨गा, जैसा कि बैंक के कैशियर का ह¨ता है, जिससे किसी भी अन्य व्यक्ति की पहुंच व्हीव्हीपीएटी की स्लिप तक न ह¨, इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिये रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा सभी अभ्यर्थिय¨ं क¨ पूर्व में ही सूचना दी जायेगी। मतदान केन्द्र के चयन के लिये एक गुणा एक इंच आकार के सफेद कागज पर मतदान केन्द्र¨ं के नम्बर लिखकर कंटेनर में डाले जायेंगे अ©र पर्ची निकालकर, केन्द्र का रेण्डम चयन ह¨गा। यह कार्य ईव्हीएम से गणना के अंतिम राउण्ड के तत्काल पश्चात् किया जायेगा। यह कार्य केन्द्रीय प्रेक्षक की उपस्थिति एवं कड़ी निगरानी में ह¨गा। परिणाम घ¨षणा के पूर्व रिटर्निंग आॅफिसर द्वारा व्हीव्हीपीएटी की स्लिप की गणना पश्चात् कंट्र¨ल यूनिट के परिणाम से मिलान कर एक सत्यापन पत्रक जारी किया जाएगा।

गणना हेतु विधानसभावार 14-14 टेबल लगाई जायेगी 26 राउंड मे होगी गणना पूर्ण

 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की मतगणना कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिये जारी किये अनुदेशों के अनुसार मतगणना का कार्य शासकीय पोलेटेक्निक कालेज झाबुआ में 23 मई को प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगा। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं तथा मतगणना स्थल पर प्राधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश पा सकेंगे। मतगणना कार्य में लगाये जाने वाले कर्मचारियों को प्रातः 5 बजे मतगणना स्थल में उपस्थिति देनी होगी। मतगणना में पूरी पारदर्शिता बरती जायेगी। हर राउण्ड के टेबुलेशन के बाद उम्मीदवार/गणना अभिकर्ता को प्राप्त मतों की जानकारी उपलब्ध करायी जायेगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए मतगणना हेतु 14-14 टेबल लगाई गई हैं। मतगणना में हर राउण्ड के बाद टेबुलेशन सीट तैयार होगी जो उम्मीदवार को दी जायेगी। तदुपरांत अगले राउण्ड की गिनती शुरू होगी। मतगणना कार्य 26 राउंड मे पूर्ण होगा।

किसान खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे
नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ बादल रहने, दिन का तापमान सामान्य रहने व वर्षा नही होने की संभावना है, इसे देखते हुए खेत मे लगी फसल, सब्जी व पौधो की सिंचाई दोपहर के समय न करे, सिंचाई सुबह, षाम व रात मे करे। कटाई उपरांत खेत से मिट्टी परीक्षण हेतु मिट्टी के नमूने ले। परीक्षण हेतु प्रयोगषाला भेजे, इसके बाद गहरी जुताई कराये। कटाई उपरांत खेत मे बचे अवषेष (नरवाई) को जलाये नही, गहरी जुताई कर मिट्टी मे मिलाएं। गोदामो एवं भंडार गृहो की साफ सफाई कर मैलाथियान के 0.2 प्रतिषत के घोल का छिडकाव करे। साथ ही बोरो व थैलियो को अच्छी तरह साफ कर 1.0 प्रतिषत मैलाथियान के घोल से उपचारित कर सुखाकर अनाज का भंडारण करे। ग्रीष्मकालीन मूंग, भिण्डी व कद्दवर्गीय सब्जियों की 7 से 8 दिन के अतंराल से सिंचाई कर अनुसंषित उर्वरक की मात्रा देे। नया बगीचा लगाने हेतु उचित दूरी पर गड्ढे तैयार करे।

कोई टिप्पणी नहीं: