बिहार : किशनगंज सांसद ने बायसी में निकाला विजय जुलुस, लोगों का किया शुक्रिया अदा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 मई 2019

बिहार : किशनगंज सांसद ने बायसी में निकाला विजय जुलुस, लोगों का किया शुक्रिया अदा

kishanganj-mp-thanks-to-people
बायसी (आर्यावर्त संवाददाता)  : किशनगंज सांसद डॉ जावेद आजाद की जीत पर विजय जुलुस निकाला गया। यह जुलुस उनके निवास से किशनगंज पश्चिम पाली होते हुए गाछपारा, बेलवा, सिंधिया, पानीसाल, दामलबाड़ी, पोठिया, चिचवाबाड़ी, तैयबपुर, ठाकुरगंज, गलबर्ट, पौवाखाली, लोहागाड़ा, बहादुरगंज, विसनपुर, सोनथा, महादिग्घी चौक, बरबट्टा, रौटा, अमौर होते हुए बायसी स्थित तंजीमुल मदरसा पहुंच कर लोगों का धन्यवाद किया गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि किशनगंज, बायसी, अमौर व डगरूआ की जनता ने हमें बहुमूल्य वोट देकर विजयी बनाया है। हमें किशनगंज क्षेत्र की जनता पर नाज है। अब हमें जनता के लिए 24 घंटे काम करके दिखाना है। जिस तरह हमें किशनगंज लोकसभा की जनता ने चुना है उसी तरह हम अपने वादों में कायम रहेंगे। वहीं बायसी पूरब चौक में सांसद डॉ जावेद आजाद के पहुंचते ही बायसी विधायक हाजी अब्दुस सुबहान ने फूलों की माला से भव्य स्वागत किया। उसके बाद सांसद ने सभी जनता के साथ बायसी तंजीमुल मदरसा में इफ्तार पार्टी में शरीक हुए। इस मौके पर लोगों ने कहा कि रमजान माह में इफ्तार की पार्टी में शामिल होना बड़े ही शबाब का काम है। इस माह में प्रतिदिन मुस्लिम भाई एक दूसरे को रोजा इफ्तार का दावत देते हैं। वहीं पूर्णिया जिलाध्यक्ष इन्दू सिन्हा ने कहा सांसद को किशनगंज इलाके से जीत मिली है और आपलोगों का शुक्रिया करने आए हैं। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मो फुरकान आलम, पिंटू चौधरी जिलाध्यक्ष किशनगंज, प्रवेश आलम विधायक प्रतिनिधि, प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज, प्रखंड कोषाध्यक्ष मो जिन्नुरैन, फिरोज आलम, मुखिया संघ अध्यक्ष जाबेद एकवाल, राजद प्रखंड अध्यक्ष सबनूर आलम, मो समसीर आलम, नूर आलम, मुंशी एकवाल सहित बड़ी संख्या मंे गणमान्य नागरिक व छात्र छात्राएं व महिलाएं मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: