पूर्णिया : धूमधाम से मनाया गया संत महर्षि मेंहीं महाराज की 135 वीं जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2019

पूर्णिया : धूमधाम से मनाया गया संत महर्षि मेंहीं महाराज की 135 वीं जयंती

नगर भ्रमण कर लोगों को साधु संत के बताए मार्ग पर चलने की अपील 
maharshi-mehi-maharaj-aniversiry
पूर्णिया (आर्यावर्त संवाददाता) : महान संत महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज का 135 वां जन्मोत्सव शुक्रवार को धूमधाम से मनाया गया। हृदय धाम बिलरिया संतमत सत्संग मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में संतमत से जुड़े श्रद्धालु पैदल और वाहनों से संपूर्ण नगर का भ्रमण किया। गाजे और बाजे के साथ निकाला गया जुलूस बिलरिया चौक से दिवानगंज, श्रीनगर, रानीपतरा, रजीगंज,मोतीनगर के रास्ते डिमिया छतरजान पंचायत स्थित संतमत मंदिर पहुंचा। सत्संग मंदिर में संत स्तुति भजन और आरती किया गया। इसके अलावा दिन में भंडारा के बाद समारोह का आयोजन किया गया। इसमें साधु संतों के वचनों को सुनाकर उस मार्ग पर चलने की सीख दी गई। शोभायात्रा में स्वामी निरंजन बाबा, जिला पार्षद विवेका यादव, सरपंच तारा सिंह, मुखिया प्रदीप साह, पैक्स अध्यक्ष यशवंत यादव, अंगद मंडल, आशीष यादव, मंटू यादव सहित सैकड़ों सत्संग प्रेमी मौजूद थे। वहीं गुरु जयंती को लेकर शुक्रवार को रानीपतरा चांदी कठुआ स्थित सत्संग भवन से सत्संग प्रेमियों ने भी प्रभातफेरी कार्यक्रम का आयोजन किया। जो कि चांदी कठुआ होते हुए पैकागोला, रानीपतरा सहित कई क्षेत्रों में भ्रमण किया। इस कार्यक्रम के दौरान श्री सदगुरु महराज के अच्छे कर्म के बारे में गांव गांव जाकर लोगों को बताया और उसके मार्गदर्शन पर चलने का सभी को प्रेरणा दिया। कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में बच्चे, बूढ़े तथा महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुख्य रूप से अध्यक्ष डॉ भैरव मेहता, डॉ विश्वनाथ मेहता, सुकलाल दास, तनुकलाल साह, उपेंद्र मेहता, परमानंद मेहता, राजेश पोद्दार सहित कई लोगों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: