माल्या, नीरव का भाग जाना बताता है, चौकीदार ठीक नहीं : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 मई 2019

माल्या, नीरव का भाग जाना बताता है, चौकीदार ठीक नहीं : राहुल गाँधी

mallya-nirav-s-go-tells-the-watchman-not-right-rahul
सुल्तानपुर, 04 मई, काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चौकीदारी ठीक ढंग से नहीं की। यदि चौकीदारी ठीक से की होती तो उनके सामने से विजय माल्या और नीरव मोदी भागने में सफल न होते। सुल्तानपुर लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ संजय सिंह के समर्थन में श्री गांधी ने धंमौर बाजार में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुये शनिवार को कहा “ लोकसभा में डेढ़ घंटे भाषण देने वाले नरेन्द्र मोदी मेरे चार सवालों का जवाब अब तक नही दे सके। देश के लोगो के साथ मैं भी नरेंद्र मोदी को अच्छी तरह पहचान गया हूं। ” श्री गांधी के मंच पर पहुंचते ही ‘चौकीदार चोर है’ के नारे लगे। उन्होने “ एक तरफ मैं हूं, और दूसरी तरफ झूठ बोलने वाले प्रधापमंत्री और उनके चाहने वाले 15 लोग है। अब आपको तय करना है कि अपना बहुमूल्य वोट किसे दे।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनते ही 12 हजार से कम आय वाले लोगो को 72 हजार रुपये सालाना मिलना शुरू हो जाएंगे। यह धनराशि उन्हें तब तक दिया जाएगा जब तक उनकी आय 12 हजार रुपये माह से अधिक नही हो जायेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 526 करोड़ का राफेल सौदा 1600 करोड़ में क्यों किया। यह डील एच ए एल के हाथ से छीनकर अनिल अंबानी को क्यों दिया। उनके 56 इंच के सीना होने का दावा भी झूठा साबित हुआ है । श्री गांधी ने कहा “ अब तक मैने पांच चुनाव कर्नाटक, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और अब 2019 लड़ रहा हू। यह चुनाव अन्याय एवं न्याय के बीच का चुनाव हो रहा है। भाजपा पर तीखी प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि श्री मोदी ने पन्द्रह बीस अमीरों को लाखों करोड़ों रुपये बाटे है तो कॉग्रेस पार्टी वही पैसा देश के 25 करोड़ गरीब को हर वर्ष 72 हजार सालाना दे तो क्या गलत है । उन्होंने बेरोजगारी पर बात करते हुए कहा कि हर वर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार , किसान फसल का सही दाम और 15 लाख रुपये देने की बात कही थी लेकिन इस चुनाव में उसकी बात तक नही कर रहे है। इसके लिये इन्हें देश वासियों से माफी मांगनी चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं: