मोदी की वापसी के सभी रास्ते बंद : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 मई 2019

मोदी की वापसी के सभी रास्ते बंद : राहुल गाँधी

modi-all-way-closed-rahul-gandhi
नयी दिल्ली, 17 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस की भूमिका को कामयाब बताते हुए कहा है कि पिछले पांच साल के दौरान पार्टी ने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर सत्ता में आने से राेकने के लिए उनके सारे रास्ते बंद कर दिए गए हैं। श्री गांधी ने शुक्रवार को यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि श्री मोदी की सत्ता में वापसी के रास्ते रोकने के लिए पिछले दो साल से लगातार और व्यवस्थित तरीके से काम किया गया है और उनके बचने के करीब 90 प्रतिशत रास्ते बंद कर दिए गए हैं और शेष दस प्रतिशत रास्ते लोगों को गाली देकर बंद करने में उन्होंने खुद ही हमारी मदद की है। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद कोई भी विपक्ष भाजपा के साथ जाने वाला नहीं है। उन्होंने नाम लेकर कहा कि श्री मोदी ने तेलुगु देशम पार्टी के नेता चंद्र बाबू नायडू के साथ कैसा व्यवहार किया है यह सभी ने देखा है और ऐसी स्थिति में क्या श्री नायडू उनके साथ खड़े हो सकते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र में यदि पार्टी की सरकार बनती है तो उसको सफल बनाने में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी का अनुभव अहम होगा। भाजपा के तीन सौ से ज्यादा लोकसभा की सीटें जीतने के दावे पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब 23 मई को मिल जाएगा। विपक्षी दलों के गठबंधन की सरकार बनाने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बारे में भी चुनाव परिणाम आने के बाद ही विचार किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: