बम धमाके कम होने का मोदी का दावा झूठा : आनंद शर्मा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 मई 2019

बम धमाके कम होने का मोदी का दावा झूठा : आनंद शर्मा

modi-s-claim-of-bomb-blast-is-false-sharma
जयपुर 02 मई, पूर्व केन्द्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बम धमाके कम होने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे को गलत बताते हुये कहा है कि उनके शासन में 16 बड़े आतंकवादी हमले हुये जिनमें 426 जवान और 1355 नागरिक मारे गये। श्री शर्मा ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा शासन में देश आंतरिक एवं बाहरी खतरों से जूझ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के समय कश्मीर में शांति थी तथा पर्यटन फलफूल रहा था लेकिन आज लोग वहां जाने से खतरा महसूस कर रहे है। नक्सली समस्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है तथा सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने दावा किया कि 1086 नक्सली हमलों में 391 जवान एवं 582 नागरिक मारे गये। बेरोजगारी की समस्या को हल करने के बजाय बढ़ाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा शासन में साढे चार करोड रोजगार के अवसर खत्म हुए है तथा आठ प्रतिशत की दर से बेरोजगारी बढ़ी है। पिछले पचास वर्ष में इतना कभी नहीं हुआ। उन्होंने घरेलू उत्पाद दर में भी कमी का दावा करते हुए कहा है कि मनमोहन सिंह सरकार के समय दस वर्ष में जीडीपी दर चार गुना बढी थी लेकिन भाजपा शासन में इसमें कमी आई है। श्री शर्मा ने नोटबंदी को मोदी सरकार का गलत फैसला बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर नोटबंदी की जांच के लिए आयोग का गठन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के गलत फैसलों के कारण अर्थव्यवस्था बिगड़ गयी तथा संवैधानिक संस्थाओं पर खतरा हो गया है। कांग्रेस नेता ने श्री मोदी पर एक एक रैली में 20 से 50 करोड रुपये खर्च करने तथा विज्ञापनों पर बेतहाशा पैसा खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने चार हजार करोड विज्ञापन में खर्च किए जो बडी विज्ञापन एजेंसियों के बजट से कई गुना ज्यादा है।

कोई टिप्पणी नहीं: