न्याय योजना अर्थव्यवस्था के लिए डीजल की तरह काम करेगा राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 17 मई 2019

न्याय योजना अर्थव्यवस्था के लिए डीजल की तरह काम करेगा राहुल गाँधी

nyay-yojna-will-act-like-diesel-for-the-economy-rahul
पटना 16 मई, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज सत्ता में आने पर न्यूनतम आय योजना (न्याय) के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये देने के पार्टी के वादे को दोहराते हुए कहा कि न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था के लिए डीजल की तरह काम करेगा । श्री गांधी ने पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की उम्मीदवार मीसा भारती के पक्ष में विक्रम में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे नहीं करती है । कांग्रेस ने जो भी वादा किया है उसे पूरा किया है। कांग्रेस सत्ता में आयेगी तब देश के गरीब लोगों को न्यूनतम आय की गारंटी देगी और इसके तहत देश के गरीबों को सालाना 72 हजार रुपये दिये जायेंगे । उन्होंने कहा कि यह न्याय योजना देश की अर्थव्यवस्था के लिए डीजल की तरह काम करेगा और इससे लोगों को रोजगार मिलेगा । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि श्री मोदी ने देश के हर नागरिक को 15 लाख रुपये देने का वादा किया था । उन्हें बताना चाहिए कि ये पैसा क्यों नहीं दिया । उन्होंने कहा कि श्री मोदी ने 15 लाख रुपया देना तो दूर नोटबंदी एवं जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लगा कर गरीबों के जेब से पैसे निकाल लिये और अनिल अंबानी तथा नीरव मोदी जैसे 15 लोगों के खाते में 5 लाख 55 हजार करोड़ रुपए डाल दिए । अब ये पैसा कांग्रेस गरीबों को देना चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं: